Breaking News INDIA

Breaking News INDIA
Hindi Samachar

Gad

फिर बढ़ने लगा कोरोना, जानिए स्कूलों को खोलने पर क्या है आपके राज्य का मूड https://ift.tt/3fsMByX

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के बीच पैरेंट्स और स्टूडेंट्स के मन में यह उठ रहा है कि क्या इस बार का सेशन भी कोरोना की भेंट चढ़ जाएगा। कुछ महीने पहले कोरोना के केस काफी कम होने पर राज्यों ने एक-एक कर स्कूलों को खोलने का फैसला किया था लेकिन अब फिर उन्हें बंद करने की नौबत आ रही है। आइए देखते हैं स्कूलों को लेकर आपके राज्य का मूड क्या है?

कोरोना वैक्सीनेशन के बीच देश में कोरोना की दूसरी लहर ने चिंता बढ़ा दी है। महीनों बाद अब रोजाना 50-60 हजार से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। इसे देखते हुए स्कूलों के फिर से खुले रहने की संभावना पर आंच आ रही है।


Re-opening of Schools: कोरोना फिर बढ़ने लगा, जानिए स्कूलों को खोलने पर क्या है आपके राज्य का मूड

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के बीच पैरेंट्स और स्टूडेंट्स के मन में यह उठ रहा है कि क्या इस बार का सेशन भी कोरोना की भेंट चढ़ जाएगा। कुछ महीने पहले कोरोना के केस काफी कम होने पर राज्यों ने एक-एक कर स्कूलों को खोलने का फैसला किया था लेकिन अब फिर उन्हें बंद करने की नौबत आ रही है। आइए देखते हैं स्कूलों को लेकर आपके राज्य का मूड क्या है?



यूपी में 4 अप्रैल तक 8वीं तक के स्कूल बंद
यूपी में 4 अप्रैल तक 8वीं तक के स्कूल बंद

यूपी की बात करें तो कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने 4 अप्रैल तक 8वीं तक के स्कूलों को फिर बंद कर दिया है। सूबे में अब फिर एक हजार के करीब नए केस आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में 5 अप्रैल से स्कूल फिर खुलेंगे, इस पर भी शक है। हालांकि, सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल मार्च में स्कूल-कॉलेज बंद किए गए थे। यूपी में 12 फरवरी से छठी से 8वीं तक के स्कूल खुले थे और 1 मार्च से प्राइमरी तक के स्कूल भी खोल दिए गए थे। लेकिन अब 4 अप्रैल तक 8वीं तक के स्कूल फिर से बंद किए जा चुके हैं।



बिहार में स्कूल फिर बंद होंगे या नहीं, अभी साफ नहीं
बिहार में स्कूल फिर बंद होंगे या नहीं, अभी साफ नहीं

बिहार में 1 मार्च से पहली से पांचवीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं। इससे पहले 8 फरवीर से छठी से आठवीं क्लास तक के स्कूलों को खोला गया था और 5 जनवरी से नौवीं क्लास से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए थे। दूसरी लहर के बाद अब फिर खतरा बढ़ रहा है और स्कूलों के फिर से बंद होने की आशंका बढ़ रही है। हालांकि, सरकार ने आधिकारिक तौर पर इस पर कुछ नहीं कहा है कि स्कूलों को फिर बंद किया जाएगा या नहीं।



दिल्ली में 8वीं क्लास तक के स्कूल अब भी बंद
दिल्ली में 8वीं क्लास तक के स्कूल अब भी बंद

पिछले साल मार्च में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बंद होने के बाद दिल्ली में 8वीं तक के स्कूल अभी तक नहीं खुले हैं। ऑनलाइन क्लास और ऑनलाइन परीक्षाएं ही हुईं। स्कूल दोबारा खोलने पर कोई फैसला होता, उससे पहले ही कोरोना की नई लहर आ गई। ऐसे में नए एजुकेशनल सेशन में भी 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए ऑफलाइन क्लासेज दूर की कौड़ी दिख रही है। राजधानी में 5 फरवरी से 9वीं और 11वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गए थे।



हरियाणा में स्कूल फिलहाल खुले रहेंगे
हरियाणा में स्कूल फिलहाल खुले रहेंगे

हरियाणा में फरवरी में स्कूल खोले गए। हालांकि, यहां दूसरी क्लास तक के बच्चों के लिए अभी स्कूल नहीं खोला गया है। स्कूलों के खुलने के साथ ही कुछ जगहों पर कई छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए लेकिन सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला नहीं किया। अब कोरोना की दूसरी लहर से फिर स्कूलों के बंद होने की अटकलें लगने लगी हैं। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी इस पर कुछ नहीं कहा गया है।



मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से खुल रहे 1 से 8वीं तक के स्कूल
मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से खुल रहे 1 से 8वीं तक के स्कूल

एक तरफ कोरोना फिर से सिर उठा रहा है दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से 1 से 8वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि 1 अप्रैल से कक्षा एक से आठवीं तक के क्लास खुलेंगे। अभी प्रदेश में कक्षा एक से नीचे के स्कूल नहीं खुलेंगे। यानी कि नर्सरी, केजी-1 और केजी-2 के बच्चों को अभी और इंतजार करना होगा। स्कूल संचालकों को अभी कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।



राजस्थान में 5वीं तक के स्कूल नहीं खुले
राजस्थान में 5वीं तक के स्कूल नहीं खुले

राजस्थान में 5वीं तक के स्कूल अभी तक नहीं खुले हैं। सरकार ने 5वीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला किया है। सूबे में फरवरी में ही कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं। एक बार फिर तेजी से कोरोना केस बढ़ने के बाद अब फिर से इन स्कूलों के बंद होने की आशंका बढ़ने लगी है।



बोर्ड एग्जाम पर अलग ही टेंशन
बोर्ड एग्जाम पर अलग ही टेंशन

सीबीएसई के साथ-साथ ज्यादातर राज्यों के बोर्ड ने अप्रैल से लेकर जून के बीच बोर्ड परीक्षाएं लेने के ऐलान कर रखा है। सीबीएसई की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 14 जून तक चलनी है। लेकिन जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक हो रही है, उससे बोर्ड परीक्षाओं पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। खासकर महाराष्ट्र जैसे राज्य में जहां कोरोना अब तक के सभी रेकॉर्ड तोड़ रहा है, वहां बोर्ड एग्जाम कैसे होंगे, इसको लेकर चिंता बढ़ गई है। पिछले साल कोरोना की वजह से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं प्रभावित हुई थीं।



बोर्ड एग्जाम के लिए सरकार को उठाना चाहिए बड़ा कदम
बोर्ड एग्जाम के लिए सरकार को उठाना चाहिए बड़ा कदम

अप्रैल से जून के बीच देशभर में लाखों स्टूडेंट बोर्ड एग्जाम देंगे। जिस तरह से कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए उन स्टूडेंट्स के संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ जाएगा। बोर्ड एग्जाम्स को टालना कभी भी समझदारी भरा फैसला नहीं हो सकता। लिहाजा सरकार को चाहिए कि वह बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स और परीक्षा ड्यूटी में लगने वाले स्टाफ का पहले ही कोरोना वैक्सीनेशन कराए। ठीक वैसे ही, जैसे चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, असम समेत 5 राज्यों के चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी लोगों की वोटिंग से पहले ही अनिवार्य कोरोना वैक्सीनेशन कराया है।





from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3whtP3m
फिर बढ़ने लगा कोरोना, जानिए स्कूलों को खोलने पर क्या है आपके राज्य का मूड https://ift.tt/3fsMByX फिर बढ़ने लगा कोरोना, जानिए स्कूलों को खोलने पर क्या है आपके राज्य का मूड
https://ift.tt/3fsMByX Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

'ऑपरेशन कमल' पर येदियुरप्पा को झटका, कर्नाटक हाईकोर्ट ने जांच को दी मंजूरी https://ift.tt/3fp5hj4

बेंगलुरु कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता के लिए बुरी खबर है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने '' मामले में जांच की मंजूरी दे दी है। दरअसल इस मामले में जेडीएस के नेता नगन गौड़ा के बेटे शरण गौड़ा ने एफआईआर दर्ज कराई थी। बुधवार को कर्नाटक हाई कोर्ट ने एफआईआर को रद्द करने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। दरअसल कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह हुबली में बीजेपी की कोर कमिटी को संबोधित करते हुए नजर आ रहे थे। कथित तौर पर उन्हें यह कहते हुए सुना गया था कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं, जिसमें भी शामिल थे, उनके निर्देश पर राज्य में 'ऑपरेशन कमल' चलाया गया था। येदियुरप्पा ने दी थी ये सफाई इस दौरान हैरान करने वाली बात यह भी थी कि इस वीडियो में सिर्फ ऑडियो कैप्चर हुआ है, इसमें सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नहीं दिख रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने तमाम आरोपों पर कहा था कि जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया था, वे गठबंधन सरकार के कार्यकाल से नाखुश थे। इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3wf7PWZ
'ऑपरेशन कमल' पर येदियुरप्पा को झटका, कर्नाटक हाईकोर्ट ने जांच को दी मंजूरी https://ift.tt/3fp5hj4 'ऑपरेशन कमल' पर येदियुरप्पा को झटका, कर्नाटक हाईकोर्ट ने जांच को दी मंजूरी
https://ift.tt/3fp5hj4 Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

किसानों का संसद तक पैदल मार्च का ऐलान, एक्सप्रेसवे जाम कर प्रदर्शन तेज करने की तैयारी https://ift.tt/39vl4ZE

नई दिल्ली संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान मई में ससंद तक पैदल मार्च करेंगे। मोर्चा ने अगले दो महीनों के लिए अपनी योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा, ‘मोर्चा की कल (मंगलवार) बैठक हुई थी जिसमें फैसला लिया गया कि किसान संसद तक मार्च करेंगे। मार्च की तिथि अब तक तय नहीं हुई है।’ किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, ‘इसमें न केवल किसानों को, बल्कि बल्कि महिलाओं, बेरोजगार व्यक्तियों और श्रमिकों को भी शामिल किया जाएगा जो आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।’ चढूनी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मार्च ‘शांतिपूर्ण ढंग’ से निकाला जायेगा और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि 26 जनवरी को जो घटना हुई थी, उसकी पुनरावृत्ति नहीं हो। नेताओं ने संसद मार्च में पुलिस कार्रवाई होने पर प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए एक समिति बनाने संबंधी अपनी योजना भी साझा की। उन्होंने कहा, ‘प्रदर्शनकारियों को स्पष्ट कर दिया जाएगा कि एसकेएम सभी प्रकार की हिंसा की निंदा करता है। इसलिए प्रदर्शनकारियों को पता होना चाहिए कि अगर उनके द्वारा संपत्ति को कोई नुकसान हुआ है, तो उन्हें जुर्माना देना होगा।’ किसान नेताओं ने 10 अप्रैल को 24 घंटे के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे को अवरुद्ध करने की भी घोषणा की। एक अन्य किसान नेता ने कहा, ‘हम केएमपी एक्सप्रेसवे को 10 अप्रैल को 24 घंटे के लिए अवरुद्ध करेंगे, जो कि 10 अप्रैल को पूर्वान्ह्र 11 बजे से अगले दिन पूर्वान्ह्र 11 बजे तक होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम ऐसा इसलिए करेंगे क्योंकि सरकार हमारी नहीं सुन रही है। यह सो रही है। इस सरकार को जगाना है।’ आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई है, उनके सम्मान में छह मई को एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। आंबेडकर जयंती और श्रमिक दिवस मनाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3sJbt9m
किसानों का संसद तक पैदल मार्च का ऐलान, एक्सप्रेसवे जाम कर प्रदर्शन तेज करने की तैयारी https://ift.tt/39vl4ZE किसानों का संसद तक पैदल मार्च का ऐलान, एक्सप्रेसवे जाम कर प्रदर्शन तेज करने की तैयारी
https://ift.tt/39vl4ZE Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

इस बार और सताएगी गर्मी, मौसम विभाग का अनुमान- उत्तर भारत में अप्रैल से जून तक दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा https://ift.tt/3cBeTW8

नई दिल्ली भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गर्मियों से जुड़े अपने पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर और पूर्वी भारत में अप्रैल से जून तक दिन का तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। आईएमडी ने कहा कि दक्षिण भारत के अधिकतर हिस्सों, पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर आदि क्षेत्रों में अधिकतम तापमान के सामान्य स्तर से कम रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, 'गर्मियों के मौसम (अप्रैल से जून) में, उत्तर, उत्तर-पश्चिम के अधिकांश हिस्सों और पूर्व मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान के सामान्य से ऊपर रहने का अनुमान है। खास बात यह है कि देश के कई हिस्सों में मार्च महीने में ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। पिछले चार-पांच दिन में देश के कई हिस्सों में, खासकर राजस्थान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को ‘भीषण’ लू चली क्योंकि तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जिससे 76 साल में मार्च का यह सबसे गर्म दिन साबित हुआ। मंगलवार को दिल्ली समेत कुछ राज्यों में धूल भरी आंधी भी चली लेकिन तापमान में थोड़ी गिरावट से गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को अगले 2 दिनों तक लू से राहत मिलेगी। हालांकि, यह राहत बस थोड़े ही समय की है, 3 अप्रैल से फिर लू चलने का पूर्वानुमान है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3m9sxmg
इस बार और सताएगी गर्मी, मौसम विभाग का अनुमान- उत्तर भारत में अप्रैल से जून तक दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा https://ift.tt/3cBeTW8 इस बार और सताएगी गर्मी, मौसम विभाग का अनुमान- उत्तर भारत में अप्रैल से जून तक दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा
https://ift.tt/3cBeTW8 Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

कोरोना की चाल देखिए, देश के कुल संक्रमित लोगों में से 79 प्रतिशत से ज्यादा इन पांच राज्यों में https://ift.tt/3sDiXdT

नई दिल्ली देश में कोरोना का अब भी इलाज करा रहे लोगों में से 79 प्रतिशत से अधिक मामले पांच राज्यों में हैं जिनमें से 61 प्रतिशत से अधिक संक्रमित लोग अकेले महाराष्ट्र में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक, केरल, पंजाब और छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अधिक मामले हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों में से 79.30 प्रतिशत मरीज पांच राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, पंजाब और छत्तीसगढ़ में हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 61 प्रतिशत से अधिक मरीज उपचाराधीन हैं।’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आठ राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वैश्विक महामारी के नए मामलों में से 84.73 प्रतिशत मामले इन राज्यों से ही हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों की संख्या 11,846 तक बढ़ी है।’ भारत में अब भी 5,52,566 मरीज इस महामारी से संक्रमित हैं। यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 4.55 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मौत का कोई मामला नहीं आया है। ये राज्य राजस्थान, असम, ओडिशा, लद्दाख, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश हैं। टीकाकरण पर मंत्रालय ने कहा कि बुधवार सुबह सात बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार 6.30 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 82,16,239 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को टीके की पहली खुराक, 52,19,525 कर्मियों को दूसरी खुराक, 90,48,417 अग्रिम मोचे के कर्मचारियों को पहली खुराक और अग्रिम मोर्चे के 37,90,467 कर्मचारियों को दूसरी खुराक, 45 साल से अधिक आयु वाले 73,52,957 लोगों को पहली खुराक और 6,824 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 2,93,71,422 लोगों को पहली खुराक और 48,502 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया, ‘टीकाकरण अभियान के 74वें दिन (30 मार्च) तक कुल 19,40,999 टीके लगाए गए।’ उधर, देश में एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण की तैयारियों के बीच केंद्र ने बुधवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ समीक्षा बैठक की तथा उनसे ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने को कहा जहां टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या कम है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/31wV0cv
कोरोना की चाल देखिए, देश के कुल संक्रमित लोगों में से 79 प्रतिशत से ज्यादा इन पांच राज्यों में https://ift.tt/3sDiXdT कोरोना की चाल देखिए, देश के कुल संक्रमित लोगों में से 79 प्रतिशत से ज्यादा इन पांच राज्यों में
https://ift.tt/3sDiXdT Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

तीन नए कृषि कानूनों पर गठित कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट, 85 संगठनों से हुई है बात https://ift.tt/3m4Rj7l

नई दिल्ली कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित तीन सदस्यीय कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सीलबंद लिफाफे में सौंपी गई इस रिपोर्ट पर अब सुनवाई 5 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में होगी। कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस मामले का हल निकालने के लिए करीब 85 किसान संगठनों से बात की गई है। तीन सदस्यीय कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट को बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट जमा की। कृषि कानूनों को लेकर बनाई गई सुप्रीम कोर्ट की कमिटी ने इन कानूनों पर मशहूर अकादमिक विद्वानों एवं कृषि पेशेवरों के साथ परामर्श किया है। कमिटी ने सभी लोगों से कृषि कानूनों को लेकर राय ली। सुप्रीम कोर्ट ने 12 फरवरी को तीनों विवादास्पद कानूनों के क्रियान्वयन पर दो महीने के लिए रोक लगा दी थी और कमिटी से संबंधित पक्षों के साथ विचार विमर्श करके दो महीने में रिपोर्ट देने को कहा था। पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान नए कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए तीन महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। केंद्र और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला और गतिरोध बना हुआ है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3sJSvj6
तीन नए कृषि कानूनों पर गठित कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट, 85 संगठनों से हुई है बात https://ift.tt/3m4Rj7l तीन नए कृषि कानूनों पर गठित कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट, 85 संगठनों से हुई है बात
https://ift.tt/3m4Rj7l Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

चलती गाड़ी में कटेगा टोल, खूबसूरत पार्कों का नजारा...जानें मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे क्यों खास https://ift.tt/2QLfVpW

राशिद जहीर, मेरठ प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रॉजेक्ट के नाम से जाने जाने वाला यह मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे मंगलवार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया। मेरठ की दिल्ली तक की 85 किलोमीटर की उबाऊ जाम से भारी यात्रा से अब निजात मिल चुकी है। दिल्ली निजामुदीन के सराय काले खां से मेरठ परतापुर तक के इस एक्सप्रेवे तक के इस प्रॉजेक्ट पर मंथन 2008 में शुरू हुआ था। 2014 में भाजपा की सरकार आने पर इसकी कवायद शुरू की गई। नींव 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी। इस एक्सप्रेसवे का काम 2019 मे ही पूरा होना था लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते इसमें विलम्ब हुआ। 8346 करोड़ का यह एक्सप्रेसवे अब पूरी तरह से तैयार हो गया है। यहां से हर रोज लगभग 50,000 से 1 लाख वाहन गुजरेंगे। 45 मिनट में पहुंचेंगे मेरठ से दिल्ली 8346 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस एक्सप्रेस वे ने दिल्ली से मेरठ की दूरी घटकर सिर्फ 45 किलोमीटर की कर दी है जो सिर्फ 45 मिनट में पूरी होगी। दिल्ली से गाजियाबाद और गाजियाबाद से डासना और फिर पिलखुवा को जोड़ते हुए मेरठ परतापुर का सफर जल्दी तय होगा। टोल की दरें अभी तय नहीं एक्सप्रेसवे के टोल की दरें अभी तय नहीं हैं, जिससे अभी वाहन बिना टोल के गुज़र रहे हैं। हालांकि टोल वसूलने के लिए ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर सिस्टम इस्तेमाल के लिए सीसीटीवी लगा दिए हैं, दरें निर्धारित होते ही टोल ऑटोमेटिकली कट जाएगा। जानें क्या है खास एक्सप्रेसवे पर 90 अंडर पास, 38 फ्लाईओवर, आरओबी, 8 एफओबी, 4874 लाइट लगने के साथ 197 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से गाज़ियाबाद तक 8.7 किलोमीटर है, जबकि दिल्ली के करीब गाजियाबाद से 42 किलोमीटर तक आता है। दिल्ली एक्सप्रेसवे हाईवे में पांच फ्लाईओवर पड़ेंगे। जबकि चार अंडर पास भी हैं। 4 फुटओवर ब्रिज भी इस एक्सप्रेस वे में लगाए गए हैं। सिग्नल फ्री पूरा एक्सप्रेसवे सिग्नल से फ्री है। सुंदरता बढ़ाने के लिए एक्सप्रेसवे पर कुतुब मीनार और अशोक स्तंभ जैसे चिन्ह भी लगाए गए हैं। हाईवे के दोनों तरफ गार्डन को विकसित किया गया है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर जो लाइटें लगी है वह पूरी तरह से सोलर सिस्टम वाली हैं। साइकल ट्रैक भी एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ ढाई मीटर का साइकिल ट्रैक भी बनाया गया है। स्पीड चेक करने के लिए हर आठ-दस किलोमीटर पर बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं, जिससे वाहनों की स्पीड का पता चल जाएगा। डासना से उतरने चढ़ने के लिए पांच लेन बनाए गए हैं जिससे भविष्य में जाम ना लगे। चलती गाड़ी में कटेगा टोल देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे है जिसमें गाड़ी से चलते हुए टोल कट जाएगा। मेरठ-दिल्ली हाईवे डासना तक जो जिला गाजियाबाद में पड़ता है वहां तक 14 लाइन का है। जबकि डासना से मेरठ तक यह छह लाइन का हो जाएगा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3rAiOql
चलती गाड़ी में कटेगा टोल, खूबसूरत पार्कों का नजारा...जानें मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे क्यों खास https://ift.tt/2QLfVpW चलती गाड़ी में कटेगा टोल, खूबसूरत पार्कों का नजारा...जानें मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे क्यों खास
https://ift.tt/2QLfVpW Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

चाय बागान से लेकर कामाख्या मंदिर तक... आखिर राहुल को असम में क्यों जोड़ने पड़ रहे हाथ? https://ift.tt/39M5qtp

बुधवार को राहुल गांधी असम के गुवाहाटी पहुंचे। यहां उन्होंने कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन किए। इससे पहले भी राहुल गांधी चुनावी राज्यों के मंदिरों में जा रहे हैं। असम चुनाव कांग्रेस के लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि पिछले चुनाव में सत्ता की चाबी बीजेपी के पास चली गई थी। अब कांग्रेस उसे वापस पाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। राहुल गांधी लगातार असम के लोगों से हाथ जोड़कर कांग्रेस को जिताने को कह रहे हैं।

पांच चुनावी राज्यों में असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। बीजेपी का खास फोकस असम और पश्चिम बंगाल है। वहीं कांग्रेस का जोर सबसे ज्यादा असम और दूसरे नंबर पर केरल चुनाव पर है। राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक असम में तमाम रैलियां कर चुके हैं। लगातार इलाकों का दौरा कर रहे हैं।


Assam election 2021: कांग्रेस का असम पर इतना फोकस... चाय बागान से लेकर कामाख्या मंदिर तक... आखिर राहुल गांधी को क्यों जोड़ने पड़ रहे हाथ?

बुधवार को राहुल गांधी असम के गुवाहाटी पहुंचे। यहां उन्होंने कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन किए। इससे पहले भी राहुल गांधी चुनावी राज्यों के मंदिरों में जा रहे हैं। असम चुनाव कांग्रेस के लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि पिछले चुनाव में सत्ता की चाबी बीजेपी के पास चली गई थी। अब कांग्रेस उसे वापस पाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। राहुल गांधी लगातार असम के लोगों से हाथ जोड़कर कांग्रेस को जिताने को कह रहे हैं।



बीजेपी तीन मुद्दों पर कमजोर, कांग्रेस भुनाने में जुटी
बीजेपी तीन मुद्दों पर कमजोर, कांग्रेस भुनाने में जुटी

सीएए पर विरोध, मजबूत विपक्षी गठबंधन, चाय बागानों में मजदूरों की नाखुशी जैसे मसलों के बीच बीजेपी तीन मुद्दों पर इसकी भरपाई करने की कोशिश कर रही है। इन तीनों मुद्दों पर कुछ हद तक लोगों के बीच स्वीकार्यता भी दिखती है। वहीं कांग्रेस इन तीनों मुद्दों को लेकर लगातार बीजेपी को घेरती नजर आ रही है।



हिंदू वोटरों को पक्ष में करने की कवायद
हिंदू वोटरों को पक्ष में करने की कवायद

कहा जा रहा है कि असम में मुस्लिम वोटर सीएए के विरोध के चलते बीजेपी से नाराज है। वैसे भी माना जाता है कि बीजेपी को मुसलमान वोट नहीं करता है। कांग्रेस इस बात से आश्वस्त है कि उन्हें असम के मुसलमान खुलकर वोट देंगे। अब राहुल गांधी सिर्फ हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए काम कर रहे हैं। वह मंदिरों के दौरे कर रहे हैं ताकि हिंदू विरोध होने का जो टैग लगा है उसे हटाया जा सके। राहुल हाथ जोड़कर, माथे पर तिलक लगाए, कांधे पर लाल रंग की चुनरी ओढ़ने और मंदिर की परिक्रमा करने जैसी अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।



असमवालों से इसलिए हाथ जोड़कर मांगी माफी
असमवालों से इसलिए हाथ जोड़कर मांगी माफी

इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने असम के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी क्योंकि वह खराब मौसम की वजह से असम नहीं पहुंच सके। राहुल ने यह वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा, 'आज ख़राब मौसम की वजह से आप सब के बीच नहीं पहुंच पाया लेकिन मेरा और महाजोत का संदेश साफ है- असम को 5 गारंटी से उन्नति और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ाएंगे। इस उद्देश्य के लिए आप महाजोत को भारी मतों का समर्थन दें।'



असम चुनाव में कांग्रेस ने दी है इनकी गारंटी
असम चुनाव में कांग्रेस ने दी है इनकी गारंटी

चुनाव में कांग्रेस ने नौकरी को मुद्दा बनाया है। अपने चुनावी घोषणापत्र में 2 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA को लागू ना करना। चाय बागानों के कर्मचारियों की दैनिक मजदूरी 365 रुपये देना। पांच लाख सरकारी नौकरियां और निजी क्षेत्र में 25 लाख जॉब क्रिएशन, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, सभी महिलाओं के लिए 2000 रुपए तक का गृहणी सम्मान मानदेय पेंशन का वादा किया है।



दूसरे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले मंदिर पहुंचे राहुल
दूसरे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले मंदिर पहुंचे राहुल

असम की 126 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। तीन चरणों में हो रहे इन चुनावों में पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को हो चुकी है। दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होना है। दूसरे चरण की वोटिंग एक एक दिन पहले कामाख्या देवी के दर्शन करके राहुल गांधी ने आशीर्वाद लिया और जीत की कामना की।





from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3w7NFhs
चाय बागान से लेकर कामाख्या मंदिर तक... आखिर राहुल को असम में क्यों जोड़ने पड़ रहे हाथ? https://ift.tt/39M5qtp चाय बागान से लेकर कामाख्या मंदिर तक... आखिर राहुल को असम में क्यों जोड़ने पड़ रहे हाथ?
https://ift.tt/39M5qtp Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

उत्तर रेलवे अप्रैल से चलाने जा रहा है 48 स्पेशल ट्रेन, ये है पूरी लिस्ट https://ift.tt/39sbG9a

नई दिल्ली उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने 48 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेन 1 अप्रैल 2021 से चलने वाली हैं। उत्तर रेलवे द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इन स्पेशल ट्रेनों का किराया मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए के जितना होगा। इन ट्रेनों में 12 कार emu, 15 कार emu, 12 कार memu, 15 कार memu, 16 कार memu, कन्वेंशनल रेक और 8 कार dmu, 16 कार dmu ट्रेनें शामिल हैं। बयान के मुताबिक, इन स्पेशल ट्रेनों में की लिस्ट इस तरह हैं- - ट्रेन संख्या 64417 GZB-NDLS-DLI 1 अप्रैल को गाजियाबाद स्टेशन से सुबह 6.35 बजे चलेगी और दिल्ली स्टेशन पर सुबह 7.45 बजे पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64076 NDLS-PWL 1 अप्रैल को सुबह 8.45 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी और सुबह 10.10 मिनट पर पलवल पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64057 PWL-NDLS-GZB 1 अप्रैल को पलवल से सुबह 10.55 पर चलेगी और दोपहर 1.25 पर गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64410 NDLS-GZB 1 अप्रैल को शाम 6.30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलेगी और शाम 7.20 पर गाजियाबाद पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64415 GZB-NDLS 1 अप्रैल को रात 11 बजे गाजियाबाद से निकलेगी और रात 11.45 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64422 NDLS-GZB 2 अप्रैल को रात 12.10 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलेगी और रात 1 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 54412 MUT-GZB-NDLS-RE 1 अप्रैल को सुबह 6.45 बजे मेरठ से चलेगी और गाजियाबाद व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होती हुई दोपहर 12.10 मिनट पर रेवाड़ी पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या RE-NDLS-MUT 1 अप्रैल को रेवाड़ी से दोपहर 3 बजे निकलेगी और रात 8 बजकर 45 मिनट पर मेरठ पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64015 PWL-NDLS-SSB 1 अप्रैल को पलवल से 3.10 पर निकलेगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन होती हुई शाम 5.10 पर शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64910 SSB-NDLS-MTJ 1 अप्रैल को शाम 6.20 पर शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन से निकलेगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन होती हुई पलवल पर रात 8.18 पर पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64019 PWL-NDLS-SSB 1 अ्रपैल को पलवल से रात 10.20 पर निकलेगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 11.50 पर पहुंचेगी। - ट्रेन संख्या 64076 NDLS-PWL नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 12.20 पर निकलेगी और रात 1.35 पर पलवल स्टेशन पहुंचेगी। बाकी ट्रेनों की लिस्ट


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/31xgtCb
उत्तर रेलवे अप्रैल से चलाने जा रहा है 48 स्पेशल ट्रेन, ये है पूरी लिस्ट https://ift.tt/39sbG9a उत्तर रेलवे अप्रैल से चलाने जा रहा है 48 स्पेशल ट्रेन, ये है पूरी लिस्ट
https://ift.tt/39sbG9a Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

पैन-आधार लिंक पर लेटलतीफी आज पड़ रही भारी, साइट 'क्रैश', बैंक के मेसेज और बढ़ा रहे टेंशन https://ift.tt/3u8AriD

नई दिल्ली आधार-पैन लिंक के आखिरी दिन वेबसाइट पर ट्रैफिक इस कदर बढ़ गया है कि साइट खुल ही नहीं रही है। जिसकी वजह से पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग बार-बार ट्राई कर रहे हैं लेकिन कार्ड को लिंक करने का प्रोसेस पूरा नहीं हो पा रहा है। आयकर विभाग के तमाम संदेशों के बाद भी इस आखिरी दिन के इंतजार में बैठे लोगों पर आज का दिन भारी गुजर रहा है। साइट क्रैश होने से कई लोग कार्ड को लिंक नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे हताश-परेशान लोगों के संदेशों की बाढ़ है। वहीं बैंक से आ रहे संदेश भी खाताधारकों को और टेंशन दे रहे हैं। बैंक की ओर इसको लेकर मेसेज भेजे जा रहे हैं। आधार-पैन लिंक करने की कोशिश में लगे एक खाताधारक ने आयकर विभाग की क्रैश साइट का स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा है, 'अगर साइट की यह हालत है, तो मैं पैन और आधार को लिंक कैसे करूं... जबकि आज आखिरी दिन है। वहीं दूसरे ने सरकार को ही कोसते हुए लिखा है, 'तो क्या यह सरकार का पेनल्टी लगाकर फंड उगाहने का नया तरीका है। उन्हें पता है कि आज पैन-आधार लिंक करने का आखिरी दिन। वेबसाइट काम नहीं कर रही है। आधार और पैन कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख लगातार चर्चा में है। 2019 से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आधार और पैन लिंकिंग को अनिवार्य किया था और इसकी डेडलाइन लगातार बढ़ाई जा रही है। आज 31 मार्च को आधार व पैन को लिंक करने की आखिरी तारीख है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि आखिरी डेडलाइन तक इन दोनों डॉक्युमेंट्स को लिंक करने में असफल रहते हैं तो आपको पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। यानी यूजर किसी भी तरह की फाइनैंशल ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएगा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3m5XW9n
पैन-आधार लिंक पर लेटलतीफी आज पड़ रही भारी, साइट 'क्रैश', बैंक के मेसेज और बढ़ा रहे टेंशन https://ift.tt/3u8AriD पैन-आधार लिंक पर लेटलतीफी आज पड़ रही भारी, साइट 'क्रैश', बैंक के मेसेज और बढ़ा रहे टेंशन
https://ift.tt/3u8AriD Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

पाकिस्तानी आतंकवादी को भारत में हमलों की साजिश रचने के लिए 10 साल की जेल https://ift.tt/3rxacko

नई दिल्ली दिल्ली की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने दिल्ली समेत भारत के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी हमले करने की साजिश रचने के लिए लश्कर-ए-तैयबा के एक पाकिस्तानी आतंकवादी को 10 साल की जेल की सजा सुनाई है। पटियाला हाउस कोर्ट में एनआईए मामलों के विशेष न्यायाधीश ने पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी बहादुर अली को आईपीसी, यूए(पी) कानून, शस्त्र काननू, विस्फोटक कानून, विस्फोटक सामग्री कानून, विदेशी कानून और इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी कानून की धाराओं में शुक्रवार को सजा सुनाई। अदालत ने उसे 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर जुर्माना भी लगाया। लश्कर-ए-तैयबा की साजिश का हुआ था पर्दफास एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि जुलाई 2016 में दर्ज यह मामला पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर से भारत में आतंकवादी हमले करने की साजिश रचने से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि साजिश के तहत अली अपने दो साथियों अबू साद और अबू दर्दा के साथ मिलकर गैरकानूनी तरीके से जम्मू कश्मीर में घुसा ताकि दिल्ली समेत भारत के अलग-अलग स्थानों पर आतंकवादी हमले कर सके। इन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित लश्कर के आकाओं के इशारे पर भारत में घुसपैठ की। कुपवाड़ा से गिरफ्तार हुआ था बहादुर अली उन्होंने बताया कि अली को कुपवाड़ा से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान अली ने आतंकवादी संगठन में भर्ती, लश्कर के विभिन्न प्रशिक्षण शिविर, हथियार चलाने के लिए आतंकवादियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण, लश्कर के आतंकवादियों द्वारा भारत में आतंकवादी हमले करने के लिए उकसाने और पीओके में लश्कर के लॉन्चिंग पैड की जानकारियों का खुलासा किया। एनआईए ने जनवरी 2017 में अली के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था। बाद में लश्कर-ए-तैयबा के दो अन्य पाकिस्तानी आतंकवादियों साद और दर्दा को कुपवाड़ा में फरवरी 2017 में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया। एनआईए अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अली के दो साथियों जहूर अहमद पीर और नजीर अहमद पीर को भी गिरफ्तार किया गया। ये दोनों जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। आरोपपत्र में नामजद अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3fteCqb
पाकिस्तानी आतंकवादी को भारत में हमलों की साजिश रचने के लिए 10 साल की जेल https://ift.tt/3rxacko पाकिस्तानी आतंकवादी को भारत में हमलों की साजिश रचने के लिए 10 साल की जेल
https://ift.tt/3rxacko Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

नंदीग्राम से ममता बनर्जी की हार वाले वायरल सर्वे पर प्रशांत किशोर की फर्म I-PAC ने कहा- बीजेपी झूठ फैला रही है https://ift.tt/3u3JH7C

नई दिल्ली चुनावी रणनीतिकार की कंसल्टेंसी फर्म I-PAC ने वायरल हो रहे उस सर्वे को फर्जी बताया है जिसमें प. बंगाल की मुख्यमंत्री की नंदीग्राम विधानसभा सीट से हार का दावा किया जा रहा है। आई-पैक ने इस सर्वे को फर्जी बताते हुए कहा है कि ऐसा कोई सर्वे नहीं किया गया है। दरअसल, वायरल हो रहे मेसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रशांत किशोर की फर्म आई-पैक ने ही इंटरनल सर्वे किया है जो लीक हो गया है। दावे के मुताबिक, इस सर्वे में ममता के नंदीग्राम सीट से हार के भरपूर आशंका जताई गई है। ध्यान रहे कि प्रशांत किशोर अभी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए काम कर रहे हैं। I-PAC ने कहा- फर्जी है यह सर्वे हालांकि, इस मेसेज के वायरल होते ही आई-पैक हरकत में आ गई और कहा कि उसकी तरफ से ऐसा कोई सर्वे नहीं किया गया है, इसलिए लीक होने की गुंजाइश ही नहीं है। आई-पैक ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, "सुनिश्चित हार को देखकर बीजेपी आई-पैक के नाम पर फर्जी सर्वे का इस्तेमाल करने तक गिर गई है ताकि अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रखा जा सके।" उसने कहा, "आई-पैक में एक भी व्यक्ति डेस्कटॉप का इस्तेमाल नहीं करता है, इसलिए कम-से-कम फर्जी सर्वे/रिपोर्ट तैयार करते वक्त कुछ दिमाग लगा लिया करें।" टीएमसी के निशाने पर बीजेपी वहीं, ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी वायरल सर्वे को फर्जी बताते हुए बीजेपी पर जबर्दस्त कटाक्ष किया है। पार्टी ने कहा कि बीजेपी नेताओं और उनके वादों की तरह ही इस फर्जी सर्वे की भी कोई विश्वसनीयता नहीं है। उसने कहा कि इस तरह के फर्जी डॉक्युमेंट्स बांटने से कुछ नहीं बिगड़ने वाला है। फर्जीवाड़े की होड़ दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में फर्जी खबरों और दावों की बाढ़ आ रही है। मंगलवार को ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष को चिट्ठी लिखे जाने का दावा किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस फर्जी चिट्ठी के हवाले से कहा गया है कि नड्डा ने मान लिया है कि प. बंगाल में बीजेपी को 3 से 4 सीटें ही आएंगी। फर्जी चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि पहले चरण के मतदान में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है और पार्टी को अगले चरणों में प्रदर्शन सुधारने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी। अपना-अपना दावा ध्यान रहे कि चार अन्य राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि पार्टी को प. बंगाल की 294 में से 200 सीटें मिलेंगी और ममता का तख्ता पलट हो जाएगा। वहीं, टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन का दावा है कि बीजेपी 100 सीटों पर सिमट जाएगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3udQjRd
नंदीग्राम से ममता बनर्जी की हार वाले वायरल सर्वे पर प्रशांत किशोर की फर्म I-PAC ने कहा- बीजेपी झूठ फैला रही है https://ift.tt/3u3JH7C नंदीग्राम से ममता बनर्जी की हार वाले वायरल सर्वे पर प्रशांत किशोर की फर्म I-PAC ने कहा- बीजेपी झूठ फैला रही है
https://ift.tt/3u3JH7C Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

चीनी के लिए तरस रही पाक जनता, भारत के साथ व्‍यापार को आज मंजूरी देंगे इमरान! https://ift.tt/3rDW7Bw

इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान में चीनी की बढ़ती कीमतों और संकटों से जूझ रहे कपड़ा उद्योग को बचाने के लिए पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार आज भारत के साथ व्‍यापार की फिर से शुरुआत कर सकती है। दोनों देशों में तनावपूर्ण रिश्‍तों के बीच यह पाकिस्‍तान का भारत के साथ संबंधों को सुधारने की दिशा में पहला बड़ा प्रयास हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक आज इमरान सरकार भारत के साथ व्‍यापारिक संबंधों को बहाल करने को मंजूरी दे सकती है। पाकिस्‍तान की आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी बुधवार सुबह बैठक करेगी जिसमें भारत से चीनी और कॉटन के आयात पर फैसला किया जाएगा। इससे पहले अगस्‍त 2019 में जम्‍मू-कश्‍मीर का विशेष दर्जा खत्‍म करने के बाद पाकिस्‍तान ने भारत के साथ रिश्‍ते को तोड़ लिया था। पाकिस्‍तान सरकार चीनी और कॉटन का आयात ऐसे समय पर करने जा रही है जब इन दोनों के लिए पाकिस्‍तान को काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है। इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखा पत्र इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर कहा है कि जम्मू कश्मीर मुद्दा सहित दोनों देशों के बीच लंबित सभी मुद्दों का समाधान करने को लेकर सार्थक और नतीजे देने वाली वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाना जरूरी है। खान ने यह पत्र पाकिस्तान दिवस के मौके पर पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें भेजी गई बधाइयों के जवाब में लिखा है। पीएम मोदी ने अपने पत्र में कहा था कि पाकिस्तान के साथ भारत सौहार्द्रपूर्ण संबंधों की आकांक्षा करता है, लेकिन विश्वास का वातावरण, आतंक और बैर रहित माहौल इसके लिए ‘अनिवार्य’ है। प्रधानमंत्री मोदी के पत्र के जवाब में खान ने उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि पाकिस्तान के लोग भारत सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण सहयोगी संबंध की आकांक्षा करते हैं। आतंक मुक्त माहौल पर खान ने कहा कि शांति तभी संभव है, यदि कश्मीर जैसे सभी लंबित मुद्दों का समाधान हो जाए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने 29 मार्च को लिखे पत्र में कहा, ‘हम इस बात से सहमत हैं कि खासतौर पर जम्मू कश्मीर विवाद जैसे भारत और पाकिस्तान के बीच लंबित सभी मुद्दों के समाधान पर दक्षिण एशिया में टिकाऊ शांति एवं स्थिरता निर्भर करती है। ’ कमर जावेद बाजवा ने भारत की तरफ शांति का हाथ बढ़ाया इमरान खान ने कहा कि सार्थक एवं नतीजे देने वाली वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाना जरूरी है। उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत के लोगों को शुभकमानाएं भी दीं। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत की तरफ शांति का हाथ बढ़ाते हुए कहा था कि वक्त आ गया है कि दोनों पड़ोसी देश अतीत को भुला दें और आगे बढ़ें।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3djZaK9
चीनी के लिए तरस रही पाक जनता, भारत के साथ व्‍यापार को आज मंजूरी देंगे इमरान! https://ift.tt/3rDW7Bw चीनी के लिए तरस रही पाक जनता, भारत के साथ व्‍यापार को आज मंजूरी देंगे इमरान!
https://ift.tt/3rDW7Bw Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

अगले दो दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम https://ift.tt/3u9LCrC

Bank Holiday in April 2021: अगर किसी काम से अप्रैल की शुरुआत में ही बैंक जाने की सोच रहे हैं तो प्लान थोड़ा बदल लें। इसकी वजह है कि 1 और 2 अप्रैल को बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर बैंक का बेहद जरूरी काम है तो उसे आज यानी 31 मार्च को ही निपटा लें। अप्रैल के महीने में बैंक का पहले वर्किंग डे 3 अप्रैल को होगा। वहीं पूरे अप्रैल में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे।

Bank Holiday: अप्रैल के महीने में बैंक का पहले वर्किंग डे 3 अप्रैल को होगा। वहीं पूरे अप्रैल में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे।


Bank Holiday: अगले दो दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

Bank Holiday in April 2021: अगर किसी काम से अप्रैल की शुरुआत में ही बैंक जाने की सोच रहे हैं तो प्लान थोड़ा बदल लें। इसकी वजह है कि 1 और 2 अप्रैल को बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर बैंक का बेहद जरूरी काम है तो उसे आज यानी 31 मार्च को ही निपटा लें। अप्रैल के महीने में बैंक का पहले वर्किंग डे 3 अप्रैल को होगा। वहीं पूरे अप्रैल में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे।



1 और 2 अप्रैल को क्यों छुट्टी
1 और 2 अप्रैल को क्यों छुट्टी

मौजूदा वित्त वर्ष का आज आखिरी दिन है। लिहाजा 1 अप्रैल को बैंकों के सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग होगी, जो कि हर साल होने वाली प्रक्रिया है। इस वजह से अप्रैल के पहले ही दिन बैंक आम ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे, हालांकि बैंक कर्मचारियों की छुट्टी नहीं होगी। वहीं 2 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे पड़ रहा है। इसलिए अप्रैल के दूसरे दिन भी बैंकों में छुट्टी रहेगी।



​मार्च के आखिरी हफ्ते रहे थे बंद
​मार्च के आखिरी हफ्ते रहे थे बंद

मार्च के आखिर में हाल ही में बैंक लगातार तीन दिन बंद रहे थे। दरअसल 27 मार्च 2021 को महीने का चौथा शनिवार था, जिसकी वजह से बैंक बंद थे। 28 मार्च 2021 को रविवार की छुट्टी थी। वहीं 29 मार्च 2021 को होली (Holi) का त्योहार था। इस वजह से बैंक लगातार तीन दिन बंद रहे थे। अब फिर से 1 और 2 अप्रैल को बैंक लगातार दो दिन ग्राहकों के लिए बंद रहने वाले हैं।



कुछ छुट्टियां राज्य या क्षेत्र विशेष के आधार पर
कुछ छुट्टियां राज्य या क्षेत्र विशेष के आधार पर

बैंकों में 10 अप्रैल और 24 अप्रैल को दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। वहीं 4, 11, 18 और 25 अप्रैल को रविवार का दिन है, जिस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। यानी कुल मिलाकर पूरे महीने में बैंकों में अधिकतम 13 दिन तक छुट्टियां रहेंगी। इनमें से कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष के होते हैं।





from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3u9y9ji
अगले दो दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम https://ift.tt/3u9LCrC अगले दो दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम
https://ift.tt/3u9LCrC Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

ब्लॉगः श्रम बाजार से निकाली क्यों जाती हैं महिलाएं https://ift.tt/eA8V8J

श्रम बाजार में महिलाओं के सामने आने वाली समस्याएं किसी भी स्तर पर छिपी हुई नहीं हैं लेकिन उनके संबंध में चर्चा इसलिए नहीं हो पातीं क्योंकि महिलाओं के श्रम का बड़ा हिस्सा मूल्यहीन है। महिला सशक्तीकरण की तमाम बातें उस समय धराशायी हो जाती हैं जब कभी अर्थव्यवस्था गिरावट की ओर जाती है, भले ही उस गिरावट का कारण कुछ भी हो। अमेरिकन लेबर ब्यूरो की हालिया रिपोर्ट इस तथ्य पर ठप्पा लगाती है।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3fssFvX
ब्लॉगः श्रम बाजार से निकाली क्यों जाती हैं महिलाएं https://ift.tt/eA8V8J ब्लॉगः श्रम बाजार से निकाली क्यों जाती हैं महिलाएं
https://ift.tt/eA8V8J Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

देश में तेजी से जारी है कोरोना टीकाकरण, अबतक 6.24 करोड़ डोज दी गई https://ift.tt/39qE6AI

नई दिल्ली देश में कोविड-19 वैक्सीन की 6.24 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं। मंगलवार को ही 12,94,979 डोज दी गई। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 6,24,08,333 डोज दी जा चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 82,00,007 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है जबकि 52,07,368 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। इसी तरह अग्रिम पंक्ति के 90,08,905 कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 37,70,603 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2,90,20,989 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इस आयु वर्ग के 36,899 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45-60 वर्ष की आयु के 71,58,657 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और इस श्रेणी के 4905 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई है। उसने बताया कि मंगलवार शाम 7 बजे तक 12,94,979 वैक्सीन की डोज दी गई हैं। यह राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने का 74वां दिन है जो 16 जनवरी को शुरू हुआ था। शाम 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 11,77,160 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 1,17,819 लोगों को दूसरी डोज दी गई है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/31xwLL5
देश में तेजी से जारी है कोरोना टीकाकरण, अबतक 6.24 करोड़ डोज दी गई https://ift.tt/39qE6AI देश में तेजी से जारी है कोरोना टीकाकरण, अबतक 6.24 करोड़ डोज दी गई
https://ift.tt/39qE6AI Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

'नोएडा से दिल्ली जाने में लग रहे 2 घंटे'... सुप्रीम कोर्ट का केंद्र और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नोटिस https://ift.tt/39t6sds

नई दिल्ली नोएडा की एक महिला ने में अर्जी दाखिल कर कहा है कि नोएडा से दिल्ली जाने में 20 मिनट के बजाय दो घंटे लगते हैं और ये बुरे सपने की तरह है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर केंद्र सरकार और को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। नोएडा रेजिडेंट्स ने अर्जी दाखिल कर कहा है कि सड़क क्लियर रखने को सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी न हो। सुप्रीम कोर्ट में नोएडा की एक महिला रेजिडेंट्स ने अर्जी दाखिल कर कहा है दिल्ली जाने में नोएडा से दो घंटे लगते हैं जबकि 20 मिनट का रास्ता है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एसके कौल की अगुवाई वाली बेंच के सामने महिला खुद पेश हुईं और कहा कि वह नोएडा में रहती हैं और दिल्ली मार्केटिंग जॉब के कारण जाती हैं। अदालत ने कई बार आदेश पारित किए हैं कि लोगों को आने जाने के लिए सड़कें खाली होनी चाहि,ए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। वह सिंंगल पैरेंट्स हैं और कुछ मेडिकल समस्याएं भी हैं, लेकिन नोएडा से दिल्ली जाना एक बुरे सपने की तरह हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि महिला ने जो आरोप लगाया है अगर ऐसा है तो ये प्रशासनिक विफलता है क्योंकि इस मामले में अदालती आदेश पहले हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये उचित होगा कि प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया जाए और ये सुनिश्चित किया जाए कि सड़कें क्लियर हों ताकि आने जाने वालों को परेशानी न हो। सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए 9 अप्रैल की तारीख तय कर दी है। नोएडा रेजिडेंट मोनिका अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट के सामने ये मामला उठाया। उन्होंने खुद मामले में सुनवाई के दौरान अपने केस की पैरवी की। केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को प्रतिवादी बनाया गया था। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एसके कौल की अगुवाई वाली बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले में पहले ही अदालती आदेश पारित हो चुके हैं ये एडमिनिस्ट्रेटिव विफलता है। केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब दाखिल करने को कहा है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3cx4Elz
'नोएडा से दिल्ली जाने में लग रहे 2 घंटे'... सुप्रीम कोर्ट का केंद्र और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नोटिस https://ift.tt/39t6sds 'नोएडा से दिल्ली जाने में लग रहे 2 घंटे'... सुप्रीम कोर्ट का केंद्र और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नोटिस
https://ift.tt/39t6sds Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 31, 2021 Rating: 5

लंदन में दूसरी बार कोरोना से एक भी मौत नहीं...भारत को बदलनी चाहिए वैक्सीनेशन को लेकर रणनीति ? https://ift.tt/3rEgfUa

नई दिल्ली देश में कोरोना मामले रेकॉर्ड स्तर से बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और दिल्ली में हर दिन एक नया रेकॉर्ड बनता जा रहा है। जबकि इससे पहले जनवरी और फरवरी के शुरूआती दिनों में मामले हर प्रदेश में बहुत कम होने लगे थे। लेकिन इसी बीच लंदन से एक अच्छी खबर सामने आई है। लंदन में रविवार को दूसरी बार कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। लंदन में एक भी मौत नहींब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस से 1,26,670 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पर अभी तक 30 मिलियन से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के मुताबिक यह पहली बार है जब राजधानी लंदन में में 27 फरवरी के बाद पहली बार शून्य मौतें हुई हैं। जनवरी के मुकाबले अब यहां पर मौतों का आंकड़ा बिल्कुल कम हो गया है। भारत में बदलनी होगी वैक्सीनेशन रणनीतिवहीं भारत में ये आंकड़ें रफ्तार के साथ आगे बढ़ते जा रहे हैं। की पॉलिसी पर बहुत से लोग सवाल उठा चुके हैं। भारत में अभी 60 साल से ऊपर और 45 से ऊपर किसी बीमारी ग्रस्त लोगों का ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में कार्डियक सर्जन और नारायणा हेल्थ के अध्यक्ष और संस्थापक देवी शेट्टी ने एक लेख में लिखा है कि अब लॉकडाउन की जरूरत नहीं बल्कि जरूरत है कि 20 से 45 साल के लोगों को टीका लगाया जाए। 20-45 साल के लोग सुपर स्प्रेडरउन्होंने आगे कहा था कि एक अच्छा मौका है कि हम अगले छह महीनों के भीतर महामारी को रोक सकते हैं यदि हम युद्धस्तर पर बड़े पैमाने पर टीकाकरण करते हैं। उन्होंने कहा कि 20 से 45 वर्ष के बीच के लोगों के टीकाकरण पर अब जोर देना चाहिए क्योंकि इन्हीं एज ग्रुप के लोग असली सुपर स्प्रेडर हैं। हम अपनी राज्य सरकारों से इस विदेशी वायरस से छिपने और इस चुनौती को पार करने के बजाय अपने लोगों की ताकत पर भरोसा करने का आग्रह करते हैं। सभी को लगानी होगी वैक्सीनभारत में 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीनेशन देने की शुरूआत होगी जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि सबसे ज्यादा 20 से 45 साल उम्र के लोग सुपर स्प्रेडर का काम कर रहे हैं। सबसे पहले इनको वैक्सीनेट करना होगा। भारत के अलावा और दूसरे मुल्कों में सभी आयु वर्ग लोगों को वैक्सीनेशन दिया जा रहा है जिसकी वजह से वहां पर मौत के आंकड़े कम होते जा रहे हैं। मगर भारत में वैक्सीनेशन को लेकर अलग पॉलिसी है। भारत में 271 की मौतभारत में बीते 24 घंटे में 56,211 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश में अब तक कोविड-19 की जद में आए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,95,855 हो गई है। इस अवधि में 271 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है जिससे देश में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,62,114 हो गई है। भारत में वैक्सीनेशनभारत में सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को फिर 60 साल के ऊपर वाले लोगों को उसके बाद 45 साल से ऊपर मगर कोई बीमारी से ग्रसित हो उन लोगों को ही वैक्सीनेशन किया गया। यहां अब तक 61.1 मिलियन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। जबकि 8.9 मिलियन लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है। यहां पर वैक्सीनेशन तो तेजी से किया जा रहा है लेकिन इसके साथ-साथ वैक्सीनेशन के नियमों में सुधार होने के बाद ही कोरोना को रोका जा सकता है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3rC7ZE4
लंदन में दूसरी बार कोरोना से एक भी मौत नहीं...भारत को बदलनी चाहिए वैक्सीनेशन को लेकर रणनीति ? https://ift.tt/3rEgfUa लंदन में दूसरी बार कोरोना से एक भी मौत नहीं...भारत को बदलनी चाहिए वैक्सीनेशन को लेकर रणनीति ?
https://ift.tt/3rEgfUa Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 30, 2021 Rating: 5

पूर्व न्यायाधीश काटजू के खिलाफ याचिका, अटार्नी जनरल बोले- मैं उनसे 16 सालों से संपर्क में हूं...ये कहते हुए सुनवाई से खुद को किया अलग https://ift.tt/3wfUrSC

नयी दिल्ली अटार्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट के () मामले से खुद को अलग कर लिया है। काटजू ने शीर्ष न्यायालय के खिलाफ टिप्पणियां की थीं। इसको लेकर उन पर आपराधिक मानहानि कार्यवाही शुरू करने के लिए दायर याचिका की सुनवाई से अटार्नी जनरल ने खुद को पीछे कर लिया। काटजू ने भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले में ब्रिटेन की एक अदालत में गवाही के दौरान यह टिप्पणी की थी। वेणुगोपाल ने खुद को किया अलग वेणुगोपाल ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव को अपने जवाब में कहा, ‘मुझे यह बताना होगा कि मैं न्यायमूर्ति काटजू को पिछले करीब 16 वर्षों से जानता हूं और हम तब से एक दूसरे से संपर्क में रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यह उपयुक्त नहीं होगा कि मैं इस विषय से निपटूं।’ उन्होंने कहा कि अदालत की मानहानि अधिनियम,1971 की धारा 15 (3) के मुताबिक अटार्नी जनरल या सॉलिसीटर जनरल आपराधिक मानहानि कार्यवाही के लिए स्वीकृति दे सकते हैं, बशर्ते कि इसके लिए उपयुक्त मामला बनता हो। याचिकाकर्ता को दिया जवाब वेणुगोपाल ने एक मार्च को लिखे अपने एक पन्ने के पत्र में श्रीवास्तव से कहा, ‘यदि ऐसी सलाह दी गई है, तो आप स्वीकृति के लिए अपनी अर्जी सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता को दे सकते हैं।’श्रीवास्तव ने कहा है कि ब्रिटेन की अदालत ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) काटजू की कथित मानहानिकारक टिप्पणी साक्ष्य के तौर पर नीरव के पक्ष में दर्ज की है। नीरव मोदी, करोड़ों रूपये के पीएनबी घोटाले को लेकर भारत में वांछित है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3sBOrkx
पूर्व न्यायाधीश काटजू के खिलाफ याचिका, अटार्नी जनरल बोले- मैं उनसे 16 सालों से संपर्क में हूं...ये कहते हुए सुनवाई से खुद को किया अलग https://ift.tt/3wfUrSC पूर्व न्यायाधीश काटजू के खिलाफ याचिका, अटार्नी जनरल बोले- मैं उनसे 16 सालों से संपर्क में हूं...ये कहते हुए सुनवाई से खुद को किया अलग
https://ift.tt/3wfUrSC Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 30, 2021 Rating: 5

गाजियाबाद के कौशांबी में ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमिटी https://ift.tt/3dfuOIK

नई दिल्ली ने के कौशांबी इलाके के ट्रैफिक समस्या पर संज्ञान में लेते हुए एक कमिटी का गठन किया है, जिसमें यूपी और दिल्ली के प्रतिनिधि होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ये कमिटी ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए कोऑर्डिनेट करते हुए कदम उठाएगी। सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर खराब ट्रैफिक मैनेजमेंट से लेकर प्रदूषण और अवैध पार्किंग आदि का मुद्दा उठाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पहले वह ट्रैफिक मैनजमेंट के मामले को देखेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उनके सामने समग्र ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान पेश किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रैफिक समस्या का निदान तब तक संभव नहीं है जब तक कि संबंधित अथॉरिटी मिलकर उसके लिए ठोस प्रयास नहीं करते। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने कमिटी का गठन का निर्देश दिया है। कमिटी में मेरठ के डिविजनल कमिश्नर, गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी के चैयरपर्सन, गाजियाबाद के डीएम, दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट सेक्रटरी, ईस्ट दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और संबंधित अथॉरिटी के अधिकारी भी इसमें होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गाजियाबाद के डीएम इस कमिटी के नोडल ऑफिसर होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि तीन हफ्ते में कमिटी उनके सामने समग्र ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान पेश करे। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कई मुद्दे उठाए गए थे। इसमें ट्रैफिक मैनेजमेंट से लेकर पर्यावरण समस्या, प्रदूषण और म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट की डंपिंग का मामला उठाया गया था और कहा गया है कि इस इलाके के लोग जो यहां रहते हैं वह इन कारणों से बुरी तरह से सफर कर रहे हैं। याचिका में कहा गया है कि प्लानिंग के अभाव के कारण ये सब हो रहा है और लोग सफर कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में कई मुद्दे उठाए गए हैं, लेकिन पहले हम ट्रैफिक मैनेजमेंट को देखेंगे। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि इलाके में रहने वाले लोग बुरी तरह से सफर कर रहे हैं। अवैध तरीके से तीन पहिये की पार्किंग हो रही है और अन्य व्हीकल रोड पर पार्क किया जा रहा है। साथ ही वाहनों में प्रेसर हॉर्न का प्रयोग किया जा रहा है। पहले ये मामला एनजीटी के पास था। जिसमें अवैध पार्किंग, प्रदूषण, सड़क पर अतिक्रमण आदि का मसला था। ट्राइब्यूनल ने कमिटी का गठन भी किया था। बेंच ने कहा कि एनजीटी ने जो भी प्रयास किया है ‌उस पर आगे काम होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट से सामने लाया गया है और कहा गया है कि स्थिति में सुधार नहीं हुआ है, इसी कारण हमने ये आदेश पारित किया है और सुनवाई 14 अप्रैल के लिए टाल दी है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3wd7Meb
गाजियाबाद के कौशांबी में ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमिटी https://ift.tt/3dfuOIK गाजियाबाद के कौशांबी में ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमिटी
https://ift.tt/3dfuOIK Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 30, 2021 Rating: 5

भारतीय सेना में बढ़ सकते हैं कर्नल के पद, ऑफिसर्स कैडर रिव्यू में हो रहा है विचार https://ift.tt/3cAfW8H

नई दिल्ली भारतीय रैंक पर ज्यादा लोगों को प्रमोशन मिल सकती है। सेना में ऑफिसर्स कैडर रिव्यू चल रहा है। इस रिव्यू में इस पर भी विचार हो रहा है कि क्या कर्नल के पद बढ़ाए जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो नॉन इंपेनल्ड ऑफिसर्स की संख्या कम होगी और ज्यादा ऑफिसर्स को लेफ्टिनेंट कर्नल से कर्नल बनने का मौका मिलेगा। सेना के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि सेना में पिरामिड स्ट्रक्चर (नीचे ज्यादा ऊपर कम) की वजह से लेफ्टिनंट कर्नल के बाद प्रमोशन के मौके बहुत कम हो जाते हैं। वे ऑफिसर्स जो लेफ्टिनेंट कर्नल से कर्नल के सिलेक्ट रैंक में प्रमोट नहीं हो पाते उन्हें नॉन इंपेनल्ड ऑफिसर्स कहते हैं। नॉन इंपेनल्ड ऑफिसर्स की संख्या काफी ज्यादा है क्योंकि ऊपर के रैंक में वेकेंसी काफी कम होती हैं। नॉन इंपेनल्ड ऑफिसर्स का मोटिवेशन लेवल बढ़ाने के लिए सेना में कई कदम उठाए जाते रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अब इस पर विचार किया जा रहा है कि क्या कर्नल रैंक में पद बढ़ाए जा सकते हैं। इससे ज्यादा ऑफिसर्स को कर्नल रैंक में प्रमोशन का मौका मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक सेना में ऑफिसर्स कैडर रिव्यू में इस पर भी चर्चा चल रही है कि कर्नल के कितने पद बढ़ाए जा सकते हैं। आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भी इसे लेकर चर्चा हो चुकी है। कैडर रिव्यू काफी वक्त से चल रहा है और अभी अलग अलग बिंदुओं पर अलग अलग स्तर पर प्रजेंटेशन का दौर चल रहा है। एक अधिकारी के मुताबिक नॉन इंपेनल्ड ऑफिसर्स को सेना के मिलिट्री ऑपरेशंस (एमओ), मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई), मिलिट्री सेक्रेटरी (एमएस) ब्रांच में भी अब ज्यादा पोस्टिंग दी जा रही है। पहले इन ब्रांच में टॉप के ऑफिसर्स की ही नियुक्ति होती थी लेकिन इस ढर्रे को तोड़ा गया है। सीनियर अधिकारी के मुताबिक नॉन इंपेनल्ड ऑफिसर्स को कई फॉरेन असाइनमेंट में भी भेजा जा रहा है। सेना में करीब 48 हजार ऑफिसर्स हैं जिनमें नॉन इंपेनल्ड ऑफिसर्स की संख्या करीब 6-7 हजार है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3u0UZJU
भारतीय सेना में बढ़ सकते हैं कर्नल के पद, ऑफिसर्स कैडर रिव्यू में हो रहा है विचार https://ift.tt/3cAfW8H भारतीय सेना में बढ़ सकते हैं कर्नल के पद, ऑफिसर्स कैडर रिव्यू में हो रहा है विचार
https://ift.tt/3cAfW8H Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 30, 2021 Rating: 5

आर्मी चीफ का बयान, चीन के साथ बातचीत के बाद सेनाएं पीछे हट रही हैं, भारत की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं https://ift.tt/3sBmqdd

नई दिल्ली भारतीय सेना प्रमुख एम एम नरवणे (Manoj Mukund Naravane) ने भारत-पाक स्थिति,आतंकवाद, एलएसी और एलओसी समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की है। आर्मी चीफ ने चीन के साथ विवाद पर कहा है कि कोर कमांडर लेवल की वार्ता के नौवें दौर के बाद हम फ्रिक्‍शन क्षेत्रों से चरणबद्ध तरीके से सेना को हटाने के लिए सहमत हुए हैं। साथ ही उन्होंने पेपर लीक मामले में भी अपना बयान दिया है। कश्मीर में हाल ही में कुछ आतंकी घटनाएं हुई है। अभी भी घाटी में युवा आतंकी संगठनों में शामिल हो रहे हैं। हालांकि आतंकी घटनाओं में काफी सुधार हुआ है। कश्मीर युवा आंतकी संगठनों में हो रहे शामिलसेना प्रमुख ने कहा कि ऐसे कुछ उदाहरण हैं, दोनों में सैनिकों की भर्ती में जहां प्रश्नपत्र लीक हो गए थे और अधिकारी कैडेट के लिए चयन प्रक्रिया में जहां सेवा चयन बोर्ड में कर्मचारियों के बीच सहमति थी। हमारी अपनी आंतरिक जांच के कारण दोनों मामले सामने आए। सेना प्रमुख जनरल एमएस नरवणे ने कहा कि कश्मीर में हाल ही में कुछ आतंकी घटनाएं हुई है। अभी भी घाटी में युवा आतंकी संगठनों में शामिल हो रहे हैं। हमारी एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं- आर्मी चीफपिछले तकरीबन एक साल से भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति है। चीन को लेकर आर्मी चीफ ने कहा है कि 9वें दौर की बातचीत के बाद दोनों सेनाएं अपनी-अपनी जगह पर लौट गई हैं। मैं साफ करना चाहता हूं कि हमने अपनी कोई जमीन नहीं खोई नहीं। हम बातचीत के जरिए आगे बढ़ रहे हैं। गोगरा और हॉट स्प्रिंग जैसे इलाकों को लेकर भी बात चल रही है। उन्होंने कहा कि हमारे सामने हमेशा दो सरहद (चीन और पाकिस्तान) पर चुनौती रहती है। हम दोनों ही सरहद पर हमेशा तैयार हैं। पेपर लीक मामले में नरवणे का बयानपिछले महीने पुणे की स्थानीय पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस के ज्वाइंट ऑपरेशन में आर्मी रिक्रूटमेंट में पेपर लीक मामला सुर्खियों में आया जिसके बाद परीक्षाएं रद्द कर दी गईं। इस मामले में नरवणे ने कहा है कि जब ये मामले सामने आए तो हमने महसूस किया कि इसमें बैंक को किए गए लेन-देन, कॉल रिकॉर्ड्स, अन्य दल, नागरिक शामिल हैं। इस प्रकार की जांच करने का अधिकार हमारे पास नहीं है, इसलिए हमने इसे सीबीआई को देने का फैसला किया। जम्मू कश्मीर में सुधार हुआइससे पहले थलसेना अध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में कट्टरपंथ दूर करने जैसा किसी तरह का कोई शिविर नहीं है और सरकार का उद्देश्य केंद्रशासित प्रदेश के युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने का है। ‘इंडिया इकोनॉमिक कान्क्लेव’ में नरवणे ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति में महत्वपूर्ण रूप से सुधार हुआ है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2O7vnvN
आर्मी चीफ का बयान, चीन के साथ बातचीत के बाद सेनाएं पीछे हट रही हैं, भारत की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं https://ift.tt/3sBmqdd आर्मी चीफ का बयान, चीन के साथ बातचीत के बाद सेनाएं पीछे हट रही हैं, भारत की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं
https://ift.tt/3sBmqdd Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 30, 2021 Rating: 5

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी सफल, शाह-राजनाथ ने की जल्द ठीक होने की कामना https://ift.tt/3diMKCm

नई दिल्ली राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की दिल्ली एम्स में बाईपास सर्जरी हुई है। मंगलवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से इस संबंध में एक बयान जारी कर ये जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि राष्ट्रपति की बाईपास सर्जरी सफल रही और उनकी हालत स्थिर है। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति के सफल बाईपास पर खुशी जताई है। साथ ही उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। दिल्ली एम्स में हुई राष्ट्रपति की बाईपास सर्जरीप्रेसीडेंट ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की 30 मार्च सुबह नई दिल्ली स्थित एम्स में हृदय संबंधी बाईपास सर्जरी हुई। सर्जरी सफल रही। उनकी हालत स्थिर है और वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर करीबी नजर रख रही है।' राष्ट्रपति को शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था। इससे पहले सीने में परेशानी के बाद उन्हें शुक्रवार की सुबह को स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए सेना के अस्पताल (आर एंड आर) लाया गया था। ओम बिरला ने की राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ होने की कामनालोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट किया, 'भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी की सर्जरी के बाद उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और प्रसन्नचित्त रखें।' अमित शाह ने राष्ट्रपति के बाईपास सर्जरी पर किया ये ट्वीटगृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति की सफल सर्जरी पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया, 'नई दिल्ली स्थित एम्स में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी की सफल बाईपास सर्जरी के बारे में जानकर प्रसन्न हूं।' उन्होंने कहा, 'ईश्वर आपको हर दिन नई ऊर्जा प्रदान करे। अपके जल्द स्वस्थ होने के लिए मेरी शुभकामनाएं।' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर राष्ट्रपति के सफल बाईपास सर्जरी के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3cxLwUG
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी सफल, शाह-राजनाथ ने की जल्द ठीक होने की कामना https://ift.tt/3diMKCm राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी सफल, शाह-राजनाथ ने की जल्द ठीक होने की कामना
https://ift.tt/3diMKCm Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 30, 2021 Rating: 5

दर्दनाक: उल्टी आई तो चलती बस की खिड़की से बच्ची ने बाहर किया सिर, ट्रक से टकराकर... https://ift.tt/3u64nvN

खंडवा अकसर कहा जाता है कि चलती गाड़ी से हाथ-पैर बाहर नहीं निकालना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। बावजूद इसके कई बार लोग लापरवाही कर जाते हैं। ऐसा ही दर्दनाक वाक्या मध्य प्रदेश के खंडवा में देखने को मिला है, जहां जरा लापरवाही में एक बच्ची की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, बस में यात्रा के दौरान बच्ची को अचानक उल्टी आने लगी तो उसने खिड़की से गर्दन बाहर निकाला। तभी सामने से आ रहे ट्रक से 13 वर्षीय बालिका का सिर टकरा गया। जरा सी लापरवाही में चली गई बच्ची की जानहादसा इतना भयानक था कि बच्ची के सिर का ऊपरी हिस्सा कट कर अलग हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह 9.30 बजे के आसपास इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर रोशिया फाटे पर हुई। उन्होंने कहा कि मृत बच्ची की पहचान तमन्ना (13) के रूप में हुई है। वह खंडवा की रहने वाली थी। बस से सिर बाहर निकाला, ट्रक की चपेट में आई बच्चीसीमा अलावा ने बताया कि हादसे के वक्त तमन्ना के साथ उसकी मां रूखसाना और बड़ी बहन हीना भी उसी बस में सवार थीं। तीनों खंडवा से बडवाह अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बस में यात्रा के दौरान उल्टी करने के लिए तमन्ना ने जैसे ही खिड़की के बाहर सिर निकाला, सामने से आ रहे ट्रक से उसका सिर टकरा गया। जिससे उसके सिर का ऊपरी हिस्सा कट कर अलग हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को पकड़ा, ड्राइवर फरार पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि ट्रक चालक फरार है। हादसे के वक्त यह बस खंडवा से इंदौर जा रही थी, जबकि ट्रक इंदौर से आ रहा था। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। सबक है ये घटना, यात्रा के दौरान नहीं करें लापरवाहीवहीं, ये दर्दनाक घटना एक सबक भी है। खास तौर से यात्रा के समय ऐसी लापरवाही से बचने चाहिए। अगर साथ में बच्चे हैं तो बड़ों को उन पर खास ध्यान देने की जरूरत है। उन्हें चलती गाड़ी से कभी भी हाथ-पैर, सिर बाहर नहीं निकालना चाहिए। ऐसा करना खुद के लिए खतरनाक हो सकता है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3m2a8rN
दर्दनाक: उल्टी आई तो चलती बस की खिड़की से बच्ची ने बाहर किया सिर, ट्रक से टकराकर... https://ift.tt/3u64nvN दर्दनाक: उल्टी आई तो चलती बस की खिड़की से बच्ची ने बाहर किया सिर, ट्रक से टकराकर...
https://ift.tt/3u64nvN Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 30, 2021 Rating: 5

ममता बनर्जी का गंभीर आरोप, 'यूपी-बिहार के गुंडों से अपनी महिला कार्यकर्ता की हत्या कर बंगाल पर दोष लगाना चाहती है बीजेपी' https://ift.tt/3szTv9a

कोलकाता पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election) को लेकर मुख्यमंत्री () ने मंगलवार को बीजेपी () पर जोरदार हमला बोला है। ममता ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह यूपी-बिहार से लाए गुंडों से अपनी ही पार्टी की एक महिला की हत्या कराना चाहती है ताकि इसका दोष बंगाल पर मढ़ा जा सके। ममता ने बीजेपी पर यह गंभीर साजिश रचने का आरोप लगाया है। इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता () ने उन्हें 'झूठा' करार दिया है। मंगलवार को नंदीग्राम से टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी का अपनी ही पार्टी की एक महिला की हत्या यूपी-बिहार के गुंडों से कराने की है। वह फिर बंगाल पर दोष लगाएंगे। यह उनकी साजिश है।' वहीं, उनके इस आरोप को बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने खारिज कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि उन्हें (ममता बनर्जी को) झूठ बोलने की आदता है। अधिकारी ने नसीहत दी है कि ममता बनर्जी को रोजगार, निवेश जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए। टीएमसी ने पहले भी लगाए आरोप बता दें कि इससे पहले भी टीएमसी ने सुवेंदु अधिकारी पर आरोप लगाया था कि वह अपराधियों को नंदीग्राम में जगह-जगह पर संरक्षण दे रहे हैं। इनके जरिए वह दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान हिंसा फैलाना चाहते हैं। टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल इन आरोपों के साथ चुनाव आयोग से भी मिल चुका है। टीएमसी ने आयोग से यह मांग भी की है कि बंगाल में वोटिंग के दौरान बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों की पुलिस को न तैनात किया जाए।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3svWn73
ममता बनर्जी का गंभीर आरोप, 'यूपी-बिहार के गुंडों से अपनी महिला कार्यकर्ता की हत्या कर बंगाल पर दोष लगाना चाहती है बीजेपी' https://ift.tt/3szTv9a ममता बनर्जी का गंभीर आरोप, 'यूपी-बिहार के गुंडों से अपनी महिला कार्यकर्ता की हत्या कर बंगाल पर दोष लगाना चाहती है बीजेपी'
https://ift.tt/3szTv9a Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 30, 2021 Rating: 5

पुआल घर में खेल-खेल में भुट्टा भुनने लगे बच्चे, आग लगने से 6 मासूमों की झुलसकर मौत https://ift.tt/3rJqVBf

राहुल कुमार ठाकुर, अररिया बिहार के अररिया में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जब एक घर में आग लगने से 6 बच्चों की मौत हो गई। घटना पलासी प्रखंड के चहटपुर पंचायत स्थित कवैय्या गांव का है। जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पुआल के घर में ही सभी बच्चे खेलने के साथ ही मक्के का भुट्टा पका रहे थे। इसी दौरान चिंगारी से पुआल के घर में आग लग गई। खेल के दौरान अचानक भुट्टा भुनने लगे बच्चे, चिंगार से घर में लगी आगअचानक आग लगते ही चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत इस पर काबू पाने की कवायद शुरू की। हालांकि, तब तक काफी देर हो गई। आग इतनी तेजी से फैली की सभी बच्चे उसमें झुलस गए और उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद पलासी थाना पुलिस के साथ एसपी, एसडीपीओ और सदर एसडीओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया। बच्चों की उम्र 5 से 6 साल के बीचमृतकों में दो बच्चियां हैं। सभी मृत बच्चे पांच से छह साल के हैं। मृतकों में मोहम्मद यूनिक का पांच साल का पुत्र अशरफ, मिन्हाज की छह साल की बच्ची मुन्नी, मोहम्मद फारूक का पांच साल का बेटा बरकश अली, मोहम्मद मतीन के पांच साल का पुत्र अली हासन, मोहम्मद तनवीर की पांच साल की बेटी खुशनियार, मोहम्मद मंजूर के छह साल का बेटा दिलवर है। गांव में मातम का माहौल, पुलिस मामले की जांच में जुटीसूचना के बाद मौके पर एसपी हृदयकान्त, एसडीपीओ पुष्कर कुमार समेत एसडीओ और पलासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। चारों ओर कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3dhJMhx
पुआल घर में खेल-खेल में भुट्टा भुनने लगे बच्चे, आग लगने से 6 मासूमों की झुलसकर मौत https://ift.tt/3rJqVBf पुआल घर में खेल-खेल में भुट्टा भुनने लगे बच्चे, आग लगने से 6 मासूमों की झुलसकर मौत
https://ift.tt/3rJqVBf Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 30, 2021 Rating: 5

तनाव में घुट रही जिंदगी, नोएडा में होली के दिन इंजीनियर समेत 7 लोगों ने की खुदकुशी https://ift.tt/3fsu31Q

नोएडा दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिले में 24 घंटे के अंदर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत सात लोगों ने सूइसाइड कर लिया है। जिले में खुदकुशी करने के इतने मामले सामने आने के बाद पुलिस सकते है। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने के ज्यादातर मामलों में कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में स्थित अजनारा हैरीटेज सोसाइटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियन तबरेज खान (45) ने मंगलवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि खान गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में काम करते थे और उन्होंने अपनी कंपनी के लिए कोई प्रोजेक्ट तैयार किया था, जो रिजेक्ट हो गया था। इस वजह से वह मानसिक तनाव में थे। एल्डिको आमंत्रण सोसायटी में युवती ने दी जान अधिकारी ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-119 स्थित एल्डिको आमंत्रण सोसायटी में रहने वाली 20 वर्षीय युवती कुमारी पार्थवी चंद्रा ने सोमवार रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि उसके घर वालों ने गंभीर हालत में उसको एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस खुदकुशी के कारण का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है। वाजिदपुर में महिला ने लगाया फंदा पुलिस ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के ही वाजिदपुर गांव में रहने वाले वाली गीता देवी (40) ने सोमवार रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दादरी क्षेत्र के लोहारली में युवक ने की खुदकुशी वहीं एक अन्य घटना में थाना दादरी क्षेत्र के लोहारली गांव में रहने वाले भीम (28) ने भी खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले धर्मेंद्र मिश्रा (40) ने कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर की। सेक्टर-49 में युवक ने डिप्रेशन के चलते की आत्महत्या पुलिस के मुताबिक थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में रहने वाले प्रकाश हलदर (30) के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में रहने वाले सतपाल पुत्र महिपाल के कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या करने का एक मामला भी सामने आया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2QIltl2
तनाव में घुट रही जिंदगी, नोएडा में होली के दिन इंजीनियर समेत 7 लोगों ने की खुदकुशी https://ift.tt/3fsu31Q तनाव में घुट रही जिंदगी, नोएडा में होली के दिन इंजीनियर समेत 7 लोगों ने की खुदकुशी
https://ift.tt/3fsu31Q Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 30, 2021 Rating: 5

गुड न्यूज: देश के सबसे बड़े रेलवे टिकट रैकेट को ध्वस्त करने वाले आरपीएफ अधिकारी को मिला डीजी से सम्मान https://ift.tt/3czLWJY

पुणे मुंबई समेत देशभर में रेलवे में टिकट के दलालों के खिलाफ कुछ साल पहले ने एक बड़ा अभियान चलाया था। जिसके तहत तकरीबन 78 करोड़ रुपये के ई टिकट जब्त किए गए थे। यह कार्रवाई आरपीएफ की तरफ से अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जाती है। लगातार लोगों की शिकायत आ रही थी कि उन्हें ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। जिसके बाद आरपीएफ में विशेष टीम बनाकर तकनीकी रूप से दक्ष अधिकारियों को यह काम सौंपा गया था। इस टीम में आरपीएफ के उप निरीक्षक पांडुरंग धनराज पाटिल भी शामिल थे। जिन्हें उनके विभाग में टेक कॉप के रूप में भी जाना जाता है। पुणे की आरपीएफ साइबर क्राइम डिवीजन में रहते हुए पाटिल ने ना सिर्फ टिकट दलालों को अपने तकनीकी ज्ञान से पकड़ा बल्कि उनके रैकेट को भी ध्वस्त करने का काम किया था। इसके अलावा भी उन्होंने कल्याण आरपीएफ में भी रहते हुए कई महत्वपूर्ण मामलों को सुलझाया था। जिसमें से ट्रेनों के जरिये होने वाली शराब की तस्करी के मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। एंटीलिया विस्फोट मामले और मनसुख हत्या मामले एपीआई सचिन वझे की गिरफ्तारी और उसके बाद मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के लेटर बम की वजह से मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस की छवि दागदार हुई है। हालांकि इसके उलट महाराष्ट्र में रेलवे विभाग के अंदर बढ़ रहे साइबर क्राइम को रोकने में आरपीएफ के जवानों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। ताकि जनता का भरोसा पुलिस महकमे से डिगने ना पाए। बेहतरीन काम के लिए सम्मान आरपीएफ के उपनिरीक्षक पांडुरंग धनराज पाटिल को उनके बेहतरीन काम के लिए आरपीएफ डीजी की तरफ से महानिदेशक पद चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें 26 मार्च 2021 को दिया गया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/39riDax
गुड न्यूज: देश के सबसे बड़े रेलवे टिकट रैकेट को ध्वस्त करने वाले आरपीएफ अधिकारी को मिला डीजी से सम्मान https://ift.tt/3czLWJY गुड न्यूज: देश के सबसे बड़े रेलवे टिकट रैकेट को ध्वस्त करने वाले आरपीएफ अधिकारी को मिला डीजी से सम्मान
https://ift.tt/3czLWJY Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 30, 2021 Rating: 5

मुंबई में BMC की खास तैयारी, कोरोना मरीजों के लिए 1 हफ्ते में उपलब्ध होंगे 7 हजार एक्स्ट्रा बेड https://ift.tt/3rBhd3u

मुंबई मुंबई () में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी (BMC) ने अब अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। बीएमसी निजी अस्पतालों में 2269 कोविड बेड बढ़ाएगी जिनमें से 360 आईसीयू बेड होंगे। मुंबई में मौजूदा हालात में 3000 अतिरिक्त बेड हैं। जिनमें से 450 बेड निजी अस्पतालों में खाली हैं। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया है कि देश के 10 जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले हैं। इन जिलों में पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु शहरी, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर शामिल हैं। इसके अलावा जंबो कोविड अस्पतालों में भी 1500 अतिरिक्त बेड उपलब्ध करवाए जाएंगे। मुंबई शहर में इस सप्ताह के आखिर तक सरकारी अस्पताल निजी, अस्पताल और कोविड सेंटर में तकरीबन 7000 एक्स्ट्रा बेड उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह कदम कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उठाया गया है। बीएमसी की तैयारी शुरू कोरोना मरीजों (Corona Patients in Mumbai) की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीएमसी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है ताकि अस्पतालों में बेड्स की कमी न पड़े। इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों के 80 प्रतिशत बेड और सभी आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिया गया है। बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने सोमवार को नई गाइडलाइंस जारी करते हुए सरकार व बीएमसी के अस्पतालों के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है। चहल ने सभी अस्पतालों उनके उनकी ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर चेक करने को कहा है। साथ ही, पीपीई किट्स, मास्क और वीटीएम किट्स भरपूर संख्या में जमा कर लें, ताकि जरूरत पड़ने पर इनकी कमी न रहे। चहल ने निर्देश दिया कि प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों को वॉर्ड वॉर रूम की अनुमति के बाद ही भर्ती करें। कोरोना मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने और उनके लिए बेड की उपलब्धता तय करने की जिम्मेदारी वॉर्ड ऑफिसर्स को सौंपी गई है। विशेष परिस्थितियों में डिजास्टर मैनेजमेंट डायरेक्टर और चीफ कोआर्डिनेटर प्राइवेट हॉस्पिटल के निर्देश पर मरीजों को भर्ती किया जाएगा। सभी अस्पतालों से समन्यवय के लिए बीएमसी नोडल ऑफिसर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। असिस्टेंट कमिश्नर रखें नजर कमिश्नर ने सभी वॉर्डों के असिस्टेंट कमिश्रर को निर्देश दिया है कि वह उनके वॉर्ड के अधीन आने वाले निजी अस्पतालों पर नजर रखें और सुनिश्चित करें कि अस्पताल के प्रबंधक वॉर्ड वॉर रूम के जरिए ही मरीजों को भर्ती कर रहे हैं कि नहीं। इतना ही नहीं इस निगरानी के लिए शिक्षक या अन्य कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए। नोडल अधिकारी करें नियुक्तसभी निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को 24 घंटे के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया है। इस नोडल अधिकारी का नंबर स्थानीय वॉर्ड वॉर रूम को देने के लिए कहा है, ताकि समय समय पर लगने वाली आवश्यक जानकारी बीएमसी को मिल सके। 'फायर ऑडिट करें' भांडुप में कोविड अस्पताल सनराइज के 9 मरीजों की मौत बीते दिनों मॉल में लगी आग से हुई थी। इस आग में अस्पताल में लगे अग्निरोधक यंत्र काम न करने की बात सामने आई है। इसे गंभीरता से लेते हुए सभी निजी कोविड अस्पतालों को स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी जांचने और फायर ऑडिट करने का निर्देश कमिश्नर ने दिया है। बिना लक्षण वालों को तुरंत करें डिस्चार्ज बीएमसी कमिश्नर ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिया है कि अगर उन्होंने बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को भर्ती किया है, तो तुरंत डिस्चार्ज करें, ताकि कोविड के गंभीर मरीजों को फौरन बेड मिल सकें।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/39nBvHy
मुंबई में BMC की खास तैयारी, कोरोना मरीजों के लिए 1 हफ्ते में उपलब्ध होंगे 7 हजार एक्स्ट्रा बेड https://ift.tt/3rBhd3u मुंबई में BMC की खास तैयारी, कोरोना मरीजों के लिए 1 हफ्ते में उपलब्ध होंगे 7 हजार एक्स्ट्रा बेड
https://ift.tt/3rBhd3u Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 30, 2021 Rating: 5

महाराष्ट्र में काबू से बाहर कोरोना, आपके यहां क्‍या हाल? देखिए हर राज्य की लिस्‍ट https://ift.tt/3czItLJ

नई दिल्‍ली कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ऐक्टिव केसेज बढ़ते ही चले जा रहे हैं। होली के दिन देशभर से 56,211 नए मामलों का पता चला है। इसके बाद, कुल ऐक्टिव केसेज की संख्‍या 5,40,720 पहुंच गई है। कल के मुकाबले, ऐक्टिव केसेज में 35,498 का इजाफा हुआ है। कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्‍या अब 1,20,95,855 हो चुकी है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह जो आंकड़े जारी किए, उनके मुताबिक पिछले 24 घंटों में 271 मरीजों की मौत हुई है। अबतक कोविड-19 से देशभर में 1,62,114 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना वैक्‍सीन की 6.11 करोड़ डोज लगींस्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,028 मरीज डिस्‍चार्ज किए गए हैं। अबतक देश में कुल 1,13,93,021 मरीज कोविड-19 से रिकवर हो चुके हैं। कोविड टीकाकरण के आंकड़े देखें तो देशभर में अबतक वैक्‍सीन की 6,11,13,354 डोज लगाई जा चुकी हैं। पिछले एक हफ्ते में कैसे बढ़ा कोरोना
तारीख नए मामले नई मौतें
30 मार्च 56,211 271
29 मार्च 68,020 291
28 मार्च 62,714 312
27 मार्च 62,258 291
26 मार्च 59,118 257
25 मार्च 53,476 251
24 मार्च 47,262 275
देखें, कोरोना वायरस मामलों की राज्‍यवार सूची तीन दिन बाद 62 हजार से कम नए केस27 मार्च से 29 मार्च के बीच हर दिन 62 हजार से ज्‍यादा नए मामलों का पता चला। 28 मार्च को तो मृतकों की संख्‍या इस साल पहली बार 300 का आंकड़ा पार कर गई। सबसे ज्‍यादा केस 29 मार्च को सामने आए जब 68 हजार से ज्‍यादा नए लोग कोरोना पॉजिटिव टेस्‍ट हुए। मंगलवार के आंकड़ों में नए केस कम होने के पीछे सोमवार को होली के त्‍योहार को एक वजह माना जा सकता है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3m0kwQM
महाराष्ट्र में काबू से बाहर कोरोना, आपके यहां क्‍या हाल? देखिए हर राज्य की लिस्‍ट https://ift.tt/3czItLJ महाराष्ट्र में काबू से बाहर कोरोना, आपके यहां क्‍या हाल? देखिए हर राज्य की लिस्‍ट
https://ift.tt/3czItLJ Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 30, 2021 Rating: 5

कुंआरे राहुल गांधी से लड़कियां रहें सावधान! केरल में पूर्व एमपी के बेतुके बोल https://ift.tt/3dliiHx

त‍िरुवनंतपुरम केरल के इदुक्‍की से पूर्व एमपी जॉइस जॉर्ज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। जॉर्ज ने लड़कियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्‍हें राहुल गांधी से बातचीत करते समय 'सावधान रहने की जरूरत है क्‍योंकि राहुल अभी अविवाहित हैं।' जॉर्ज केरल के इदुक्‍की जिले में उम्‍मीदवार के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। चुनाव प्रचार के दौरान जॉइस जॉर्ज ने कहा, 'राहुल गांधी के कार्यक्रम केवल महिला कॉलेज में होते हैं। वह वहां जाते हैं और लड़कियों को झुकना सिखाते हैं। मेरे प्‍यारे बच्‍चों, प्‍लीज उनके सामने न झुकें, न उनके सामने खड़े हों, राहुल विवाहित नहीं हैं। उनका यही प्रोग्राम होता है।' राहुल मार्शल आर्ट सिखा रहे थे जॉर्ज केरल के इदुक्‍की जिले में एलडीएफ समर्थित उम्‍मीदवार एमएम मणि के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। पिछले सोमवार को राहुल गांधी ने कोच्चि के सेंट टेरेसा कॉलेज में एक छात्रा के अनुरोध पर उसे जापानी मार्शल आर्ट आइकिडो की जानकारी दी थी। जॉर्ज का इशारा इसी घटना की तरफ था। राहुल ने आईकिडो की ट्रेनिंग ली है। राहुल ने महिला सशक्तिकरण पर यह कहा था इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा था कि महिलाएं खुद को कमजोर समझती हैं, जबकि ऐसा है नहीं। समाज चाहता है कि महिलाओं को भरोसा दिला दिया जाए कि वे कमजोर हैं। किसी भी महिला को यह गल‍तफहमी नहीं होनी चाहिए कि वह कमजोर है। महिला सशक्तिकरण का यही आधार है।' जॉर्ज के बयान की हुई निंदा जॉइस जॉर्ज के इस बयान की केरल के नेता विपक्ष रमेश चेन्‍न‍िथला ने निंदा की है। उन्‍होंने इसे राहुल गांधी के साथ-साथ महिलाओं का भी अपमान बताया है। रमेश ने कहा इस बयान के लिए जॉइस जॉर्ज के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए। इदुक्‍की से कांग्रेस के सांसद डीज कुरियाकोसे ने भी जॉर्ज के इस बयान की निंदा की है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3fpWsFN
कुंआरे राहुल गांधी से लड़कियां रहें सावधान! केरल में पूर्व एमपी के बेतुके बोल https://ift.tt/3dliiHx कुंआरे राहुल गांधी से लड़कियां रहें सावधान! केरल में पूर्व एमपी के बेतुके बोल
https://ift.tt/3dliiHx Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 30, 2021 Rating: 5

केरल के वोटरों को मोदी ने क्यों याद दिलाया यीशु मसीह से जूडस का वह धोखा? https://ift.tt/39tboit

पलक्‍कड़ यीशु मसीह के 12 शिष्‍यों में से एक, जूडस और केरल के लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) में क्‍या समानता है? आपको लगेगा क्‍या बेतुका सवाल है। भला दो हजार साल से ज्‍यादा पुराने किसी शख्‍स का वर्तमान की किसी सरकार से क्‍या संबंध हो सकता है। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार केा एक चुनावी रैली में इन दोनों का कनेक्‍शन सामने रख दिया। मोदी के अनुसार, जिस तरह जूडस ने चांदी के कुछ टुकड़ों के लिए यीशु मसीह को धोखा दिया था, उसी तरह सत्‍तारूढ़ LDF ने सोने के टुकड़ों के लिए केरल को धोखा दिया। मोदी ने यह समानता पलक्‍कड़ में एक चुनावी रैली के दौरान बताई। पीएम मोदी ने क्‍या कहा? क्‍या है जूडस की कहानी?जूडस इस्कैरियट यीशु मसीह के उन 12 शिष्‍यों में से एक था जो उनके सबसे करीब थे। अधिकारियों ने जूडस के सामने प्रस्‍ताव रखा कि वह उन्‍हें यीशु मसीह तक पहुंचाए, बदले में उसे चांदी के 30 टुकड़े दिए जाएंगे। यीशु मसीह यह जानते थे कि जूडस ऐसा करने वाला है मगर उन्होंने उसे रोका नहीं। जूडस सैनिकों को लेकर गेथसीमेन के बगीचे में गया जहां यीशु प्रार्थना कर रहे थे। जूडस ने यीशु मसीह को चूमकर उनकी पहचान की। मैथ्यू 27:3-10 के अनुसार, यीशु के निधन के बाद जूडस को अपने किए पर पछतावा हुआ। उसने चांदी के टुकड़े लौटा दिए और फांसी लगाकर जान दे दी। कुछ अन्‍य संस्‍करणों में कहा गया कि उसने टुकड़े नहीं लौटाए और उसकी मौत एक दुर्घटना थी। जूडस का पीएम मोदी ने क्‍यों किया जिक्र?केरल में 6 अप्रैल को मतदान होना है। CPI के नेतृत्‍व वाले LDF के सामने कांग्रेस के नेतृत्‍व वाला UDF है। बीजेपी इनके बीच केरल में अपनी पैठ जमाने की कोशिश कर रही है। 2011 की जनगणना के अनुसार, केरल में 55% हिंदू, 27% मुसलमान और 18% ईसाई हैं। मुस्लिम समुदाय से बीजेपी को वोट मिलने की उम्‍मीद उसे कम है। कांग्रेस की यहां के ईसाई समुदाय में पकड़ जो अब ढीली पड़ रही है। बीजेपी की नजर उसी खाली जगह को भरने पर है। पार्टी के नेता लगातार कई ईसाई धर्मगुरुओं से मिले हैं। अब मोदी ने रैली के दौरान जूडस का जिक्र यूं ही नहीं किया, उनकी नजर क्रिश्‍चन वोट्स पर है। क्‍या है केरल का सोना तस्‍करी मामलापिछले साल जुलाई में एक यूएई के कांसुलेट-ऑफिस के पते वाले एक डिप्‍लोमेटिक कार्गो से 30 किलो सेाना बरामद किया गया। डिप्‍लोमेटिक कार्गो के जरिए सोने की तस्‍करी होने से पूरे राज्‍य में हड़कंप मंच गया। ऐसे कार्गो की रूटीन कस्‍टम चेकिंग नहीं होती। मामले की जांच नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) कर रही है। उसने स्‍वप्‍ना सुरेश नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया। कस्‍टम्‍स कमिश्‍नर सुमित कुमार ने हाई कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि स्‍वप्‍ना के सीएम पिनराई विजयन, उनके प्रमुख सचिव (एम शिवशंकर) और पर्सनल स्‍टाफ के सदस्‍य से नजदीकी संबंध हैं। विजयन ने इन सभी आरोपों और सोने की तस्‍करी से अपनी सरकार के किसी भी तरह के कनेक्‍शन को खारिज किया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/31z7fVX
केरल के वोटरों को मोदी ने क्यों याद दिलाया यीशु मसीह से जूडस का वह धोखा? https://ift.tt/39tboit केरल के वोटरों को मोदी ने क्यों याद दिलाया यीशु मसीह से जूडस का वह धोखा?
https://ift.tt/39tboit Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on March 30, 2021 Rating: 5

Gad

Powered by Blogger.