Breaking News INDIA

Breaking News INDIA
Hindi Samachar

Gad

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन स्थापना के रूपरेखा समझौते में संशोधन https://ift.tt/33fseiG

नई दिल्ली (आईएसए) की स्थापना के रूपरेखा समझौते में संशोधन के इस माह के लागू होने के बाद संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों के समूह में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आईएसए की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने नवंबर 2015 में पेरिस में सीओपी-21 के दौरान संयुक्त रूप से की थी। दुनिया के 87 देश इस अलायंस से मेंबर इस अलायंस का मकसद सौर ऊर्जा के तीव्र प्रसार के जरिये पेरिस जलवायु समझौते को लागू करने में योगदान करना था। अभी तक 87 देशों ने आईएसए रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किया है और 67 देशों ने अनुमोदन पत्र सौंपा है। कटिबंधों के पार आईएसए की सदस्यता को सर्वभौम बनाने के लिये गठबंधन के महासभा की 3 अक्तूबर 2018 को हुई पहली बैठक में रूपरेखा समझौते में संशोधन को अंगीकार किया गया था ताकि सदस्यता के दायरे को बढ़ाया जाए और संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य इसमें शामिल हो सके। 15 जुलाई से प्रभाव में आया संशोधन विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि आईएसए के सदस्य देशों से जरूरी संख्या में अनुमोदन/ मंजूरी/ स्वीकार्यता हासिल करने के बाद संशोधन 15 जुलाई 2020 से प्रभाव में आ गया । इसमें कहा गया है कि आईएसए रूपरेखा समझौते में संशोधन लागू होने के बाद अब संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को कटिबंधों के पार गठबंधन में शामिल होने की अनुमति होगी। देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2PbTcj1
अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन स्थापना के रूपरेखा समझौते में संशोधन https://ift.tt/33fseiG अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन स्थापना के रूपरेखा समझौते में संशोधन
https://ift.tt/33fseiG Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 31, 2020 Rating: 5

टीवी ऐंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्‍महत्‍या https://ift.tt/33d26Vx

नई दिल्‍लीएक टीवी चैनल में काम करने वाली ऐंकर ने आत्‍महत्‍या कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी यह साफ नहीं है कि उन्‍होंने यह कदम क्‍यों उठाया। हाल में बदली थी नौकरी प्रिया ने हाल में अपनी नौकरी बदली थी। वह पहले एक नैशनल न्यूज चैनल में काम करती थीं लेकिन हाल में उन्होंने नौकरी बदली थी। वह अपने घर पर कहती थीं कि उसे यहां पर ठीक नहीं लग रहा है और वह किसी बड़े चैनल में काम करना चाहती है। 3 बहनों में सबसे बड़ी थी प्रिया दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट प्रिया की एक दोस्त ने बताया कि वह तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। उनके करीबियों के मुताबिक, वह ज्यादातर हंसते-मुस्कुराते हुए ही नजर आती थी। प्रिया ने हाल में सिंगर कैलाश खेर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान लॉकडाउन में परेशानियों के बारे में शेयर किया था। प्रिया को जानने वालों ने सोशल मीडिया अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। एक साथी ने लिखा है कि 'ऐसा कोई कदम उठाने से पहले आसपास के लोगों से बात करनी चाहिए थी।' उनके एक साथी ने उनकी खुशमिजाजी का जिक्र करते हुए इस तरह का कदम उठाए जाने पर अविश्वास जाहिर किया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3hT9DNd
टीवी ऐंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्‍महत्‍या https://ift.tt/33d26Vx टीवी ऐंकर प्रिया जुनेजा ने की आत्‍महत्‍या
https://ift.tt/33d26Vx Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 31, 2020 Rating: 5

3 महीने और बढ़ी महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी https://ift.tt/2XdsA5v

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और () की अध्यक्ष की नजरबंदी को (PSA) के तहत तीन महीने के लिए यानी 5 नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। जम्मू कश्मीर में अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही महबूबा मुफ्ती नजरबंदी में है। उधर, प्रशासन ने पीडीपी नेता सज्‍जाद लोन को शुक्रवार को हिरासत से रिहा कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म करने के दिन 5 अगस्त 2019 को सरकार ने तमाम राजनेताओं को हिरासत में लिया था। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारूख अब्दुल्ला और कई अन्य राजनेता भी हिरासत में लिए गए थे। बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं को हिरासत से रिहा किया गया था। इनमें से उमर अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला और कई अन्य राजनेताओं को श्रीनगर में रखा गया था, जहां से वे रिहा हुए। कोर्ट में अपील कर रिहाई की मांग जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती समेत कई अन्य लोग अब भी हिरासत में हैं और सभी ने कोर्ट में अपील कर रिहाई की मांग की है। ( देश-दुनिया और पंजाब की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3hUQpH7
3 महीने और बढ़ी महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी https://ift.tt/2XdsA5v 3 महीने और बढ़ी महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी
https://ift.tt/2XdsA5v Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 31, 2020 Rating: 5

पंजाब में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत https://ift.tt/3k0J8Hs

चंडीगढ़ नशे की समस्या से लंबे समय से जूझ रहे पंजाब में कच्ची शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के तीन जिलों अमतृसर, तरणतारण और बटाला में नकली शराब पीने से इन लोगों की मौत हुई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना के बारे में मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 'जालंधर के संभागीय आयुक्त संबंधित जिलों के संयुक्त आबकारी और कराधान आयुक्त और एसपी (जांच) के साथ मिलकर इस मामले की जांच करेंगे।' मुख्यमंत्री ने जांच आयोग को किसी भी सिविल, पुलिस अधिकारी और किसी विशेषज्ञ से मदद लेकर शीघ्र जांच करने की स्वतंत्रता दी है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अमृतसर से एक आरोपी हुआ गिरफ्तार अमरिंदर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, राज्य में सक्रिय शराब निर्माण इकाइयों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को तलाशी अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। पुलिस ने अमृतसर जिले के तरसिक्का गांव में बलविंदर कौर को हूच ट्रैजेडी मामले में गिरफ्तार किया है। चारों मृतक जसविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, कृपाल सिंह और जसवंत सिंह की पोस्टमार्टम की जा रही है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लग सके। मामले के विवरण साझा करते हुए पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि पहली पांच मौतें 29 जून की रात अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र के मुच्छल और तंगरा गांवों से हुई थीं। 30 जुलाई की शाम को मुच्छल में दो और व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में श्री गुरु रामदास अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। बाद में, मुच्छल से दो अन्य लोगों की मौत की सूचना मिली, जबकि बटाला शहर में कथित तौर पर शराब के सेवन के कारण दो अन्य लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को बटाला में पांच और लोगों के दम तोड़ने के साथ, शहर में पूरे मामलों की संख्या सात हो गई है, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में बटाला के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया है। देश-दुनिया और पंजाब की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2P8Olio
पंजाब में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत https://ift.tt/3k0J8Hs पंजाब में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत
https://ift.tt/3k0J8Hs Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 31, 2020 Rating: 5

UP में कोरोना की डरावनी रफ्तार, रोजाना रेकॉर्ड https://ift.tt/2XdD0lG

लखनऊ में कोरोना (Coronavirus in Uttar Pradesh Latest News) ने सरकार के होश फाख्ता कर दिए हैं। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 3705 मामले सामने आए थे और शुक्रवार को यह रेकॉर्ड भी टूट गया। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार 453 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के ऐक्टिव मामलों की संख्या 34 हजार 968 पहुंच गई है। वहीं, अबतक इलाज के बाद 48 हजार 663 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं। प्रदेश में अबतक इस महामारी से 1 हजार 630 लोगों की मौत हुई है। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी। पढ़ें: प्रदेश में सर्वाधिक टेस्ट अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि गुरुवार को प्रदेश में 1 लाख 15 हजार 618 सैंपल्स की जांच की गई थी। जो कि अबतक प्रदेश में एक दिन में की गई सर्वाधिक टेस्टिंग संख्या है। अब तक प्रदेश में कुल 23 लाख 25 हजार 428 टेस्ट किए गए हैं। (देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3jX7D8G
UP में कोरोना की डरावनी रफ्तार, रोजाना रेकॉर्ड https://ift.tt/2XdD0lG UP में कोरोना की डरावनी रफ्तार, रोजाना रेकॉर्ड
https://ift.tt/2XdD0lG Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 31, 2020 Rating: 5

अभी अस्पताल में ही सोनिया गांधी, हालत में सुधार https://ift.tt/3hTbj9v

नई दिल्लीकांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष की हालत में सुधार हो रहा है। यह जानकारी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नैशनल अडवाइजरी काउंसिल की चेयरपर्सन रहीं 73 साल की गांधी को गुरुवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सोनिया गांधी को गुरुवार शाम करीब 7 बजे नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा, 'सोनिया की हालत स्थिर है।' अस्पताल की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में अस्पताल बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर डीएस राना के हवाले से बताया गया था कि उनकी हालत स्थिर है। बता दें कि सोनिया ने सोमवार सुबह पार्टी के राज्यसभा सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के साथ बैठक भी की थी। (देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी, हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/30Yhz92
अभी अस्पताल में ही सोनिया गांधी, हालत में सुधार https://ift.tt/3hTbj9v अभी अस्पताल में ही सोनिया गांधी, हालत में सुधार
https://ift.tt/3hTbj9v Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 31, 2020 Rating: 5

फाइनल इयर एग्जाम पर रोक से SC का इनकार https://ift.tt/3hUsJm6

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 महामारी के बीच फाइनल इयर () के एग्जाम्स सितंबर में कराने सबंधी () के दिशानिर्देश रद्द करने के लिए दायर याचिका पर शुक्रवार को कोई भी अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने केन्द्र से कहा कि गृह मंत्रालय को इस विषय पर अपना रुख साफ करना चाहिए। यूजीसी ने शीर्ष अदालत से कहा कि किसी को भी इस गफलत में नहीं रहना चाहिए कि चूंकि उच्चतम न्यायालय इस मसले पर विचार कर रहा है तो अंतिम साल और सेमेस्टर की परीक्षा पर रोक लग जाएगी। जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी और जस्टिस एम. आर. शाह की बेंच ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के दौरान कहा कि वह इस विषय पर कोई अंतरिम आदेश पारित नहीं कर रही है। इसके साथ ही पीठ ने इस मामले को 10 अगस्त के लिए सूचीबद्ध कर दिया। केन्द्र और यूजीसी की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को सूचित किया कि गृह मंत्रालय के दृष्टिकोण से वह न्यायालय को अवगत कराएंगे। सॉलिसिटर जनरल मेहता ने कहा कि वे अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर चिंतित है क्योंकि देश में 800 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में से 209 ने परीक्षा प्रक्रिया पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि इस समय करीब 390 विश्वविद्यालय आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं। मेहता ने कहा, 'किसी को भी इस गफलत में नहीं रहना चाहिए कि चूंकि यह न्यायालय इस मामले पर विचार कर रहा है तो इसे पर रोक लगा दी जाएगी। छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहिए।' इस पर पीठ ने कहा, 'हम इस तरह का कोई आदेश पारित नहीं कर रहे हैं।' पीठ ने महाराष्ट्र सरकार के वकील से कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन समिति का इस बारे में 19 जून का आदेश पेश किया जाए। पीठ ने कहा, 'इस फैसले (महाराष्ट्र राज्य आपदा प्रबंधन समिति) को रिकॉर्ड पर लाया जाए।' पीठ ने कहा कि इस मामले में सारे हलफनामे 7 अगस्त तक दाखिल किए जायें। इस मामले की सुनवाई के अंतिम क्षणों में कुछ याचिकाकर्ताओं के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने असम और बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों के छात्रों की दयनीय स्थिति की ओर पीठ का ध्यान आकर्षित किया। पीठ ने कहा, 'आज यह अंतरिम आदेश का मामला नहीं है। हम 10 अगस्त को सुनेंगे।' विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने न्यायालय में दाखिल हलफनामे में अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षायें सितंबर के अंत में कराने के निर्णय को उचित ठहराते हुये कहा है कि देश भर में छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को बचाने के लिये ऐसा किया गया है। यूजीसी ने अंतिम वर्ष की परीक्षायें आयोजित करने संबंधी छह जुलाई की अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 50 पेज का हलफनामा न्यायालय में दाखिल किया है। इसमें कहा गया है कि इस साल जून में कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुये उसने विशेषज्ञ समिति से 29 अप्रैल के दिशा-निर्देशों पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया था। अप्रैल के दिशानिर्देशों में विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों से कहा गया था कि वे अंतिम वर्ष की परीक्षायें जुलाई, 2020 में आयोजित करें। यूजीसी के अनुसार विशेषज्ञ समिति ने ऐसा ही किया और अपनी रिपोर्ट में सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की परीक्षायें ऑफलाइन, ऑनलाइन या मिश्रित प्रक्रिया से सितंबर, 2020 के अंत में कराने की सिफारिश की थी। हलफनामे के अनुसार विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर यूजीसी ने छह जुलाई की बैठक में चर्चा की और इसे मंजूरी दी। इसके तुरंत बाद कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुये अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के बारे में परिवर्तित दिशानिर्देश जारी किये गये। कोविड-19 महामारी के दौरान सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षायें कराने के छह जुलाई के निर्देश को चुनौती देते हुये शिव सेना की युवा इकाई ‘युवा सेना’ और कई अन्य संस्थाओं तथा व्यक्तियों ने याचिकायें दायर कर रखी हैं। इन याचिकाओं में संबंधित प्राधिकारियों को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुये अंतिम वर्ष की परीक्षायें नहीं करायी जायें और छात्रों के पिछले प्रदर्शन या आंतरिक आकलन के आधार पर ही नतीजे घोषित किये जायें। इन याचिकाओं में बिहार और असम में बाढ़ की वजह से लाखों छात्रों की परेशानियों और कई राज्यों द्वारा कोविड-19 महामारी की वजह से राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षायें रद्द करने के निर्णय सहित अनेक मुद्दे उठाये गये हैं। न्यायालय ने इस मामले में 27 जुलाई को केन्द्र और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3fiP6QB
फाइनल इयर एग्जाम पर रोक से SC का इनकार https://ift.tt/3hUsJm6 फाइनल इयर एग्जाम पर रोक से SC का इनकार
https://ift.tt/3hUsJm6 Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 31, 2020 Rating: 5

जेल में खेती का गोशाला कनेक्शन, लाखों कमाई https://ift.tt/33bPVbv

अभिषेक सिंह,सीतापुर उत्तर प्रदेश के सीतापुर में प्रशासन ने इस बार खेती में लाखों का मुनाफा कमाया है। जिला कारागार सीतापुर में 14.56 एकड़ भूमि कृषि योग्य हैं जिस पर जेल में बंद बंदियों से खेती करवाकर उन्हें मजदूरी दी जाती है। के मुताबिक, इस बार सीतापुर जेल ने खेती करके लाखों का मुनाफा जमा किया है और जेल में बंद बंदियों को 25 रुपये दिहाड़ी की दर से मजदूरी भी दी गई है। जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में बंद बंदियों को यहां उन्नत खेती भी सीखने को मिलती है, जिससे वे जब यहां से बाहर निकलें तो उन्नत खेती करके अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकें। जेल अधीक्षक डी.सी.मिश्रा का कहना है कि जेल प्रशासन ने इस बार की थी। उन्होंने बताया कि इस जेल में बंदी उन्नत खेती करते हैं क्योंकि पिछले वर्ष कृषि वैज्ञानिकों ने 40 बंदियों को 45 दिन की उन्नत खेती की ट्रेनिंग दी थी। जिसके फलस्वरूप यहां होने वाली सब्जियों की सप्लाई सीतापुर कारागार के अलावा लखीमपुर,लखनऊ,कानपूर कारागार में भी की जाती है। जेल अधीक्षक का कहना है कि पिछले सीजन में सब्जियों की खेती में बंदियों को मजदूरी में 25 रुपये की दर से कुल 4.64 लाख रुपये भुगतान किए गए थे। अधीक्षक का कहना है कि सब्जियों की खेती से जिला कारागार को 45.73 लाख रुपये का लाभ हुआ है। जेल में स्थापित है गोशाला जेल अधीक्षक का कहना है कि कारागार की खेती में उत्पादन बढ़ाने के लिए गोमूत्र अधिक मात्रा में सक्षम है और गोबर की खाद भी काफी कारगर साबित होती है। इसी लिहाज से कारागार में गोशाला भी स्थापित की गई है। जिसमें 40 गायें हैं और 20 गायें दूध भी देती हैं। उनका कहना है कि इन गायों के दूध से जेल के पूरे स्टॉफ और बंदियों की चाय का इंतजाम किया जाता है और साथ ही साथ जेल में बंद 70 महिलाएं, जिनके साथ 7 बच्चे भी हैं, उनके लिए दूध का इंतजाम भी इन्हीं गायों से हो जाता है, जिससे बाहर का दूध नहीं खरीदना पड़ता है। अधीक्षक का कहना है कि इस वर्ष सब्जी की खेती में 10 लाख 63 हजार 098 रुपये की लागत लगी थी, जिसके उपरांत सब्जियां तैयार होने पर उनकी सप्लाई में 56 लाख 37 हजार 094 रुपये की आमदनी हुई है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3gf20jO
जेल में खेती का गोशाला कनेक्शन, लाखों कमाई https://ift.tt/33bPVbv जेल में खेती का गोशाला कनेक्शन, लाखों कमाई
https://ift.tt/33bPVbv Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 31, 2020 Rating: 5

गुजरात के बाहर नहीं जा सकते हार्दिक, अर्जी खारिज https://ift.tt/2DordcU

अहमदाबाद के कार्यकारी अध्यक्ष ( Working President ) ने कोर्ट में जमानत की शर्तों में कुछ बदलाव के लिए एक याचिका दायर की थी। इस याचिका को एक सत्र अदालत ने गुरुवार को खारिज कर दिया। दरअसल, कोर्ट ने हार्दिक पटेल को इस शर्त के साथ जमानत दी थी कि वह कोर्ट से अनुमति के बगैर राज्य के बाहर कहीं नहीं जा सकते हैं। गुजरात सरकार की ओर से दर्ज कराई गई आपत्ति का संज्ञान लेते हुए अडिशनल सेशन जज बीजे गनत्रा ने हार्दिक पटेल की याचिका को खारिज किया। पढ़ें: बीजेपी ने जताई आपत्ति हार्दिक पटेल को वर्ष 2015 के एक मामले में इस वर्ष जनवरी (2019) में जमानत मिली थी। उन्हें इसी आधार पर जमानत दी गई थी कि कांग्रेस नेता कोर्ट की इजाजत के बगैर राज्य से बाहर नहीं जा सके हैं। हाल ही में हार्दिक को गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। इसके बाद 26 वर्षीय हार्दिक ने कोर्ट में इस बात की याचिका दाखिल की थी कि उनकी जमानत से इस शर्त को हटाया जाए। यही नहीं, हार्दिक का कहना है कि उनको मिली नई जिम्मेदारी की वजह से उन्हें अकसर राज्य के बाहर जाना पड़ेगा। हालांकि, राज्य की ने इस बात का विरोध किया है। (देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3gdAP9h
गुजरात के बाहर नहीं जा सकते हार्दिक, अर्जी खारिज https://ift.tt/2DordcU गुजरात के बाहर नहीं जा सकते हार्दिक, अर्जी खारिज
https://ift.tt/2DordcU Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 30, 2020 Rating: 5

भूमि पूजन में बस योगी, दूसरे CM को न्योता नहीं https://ift.tt/3jU4bM1

अयोध्या अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते इस आयोजन में मात्र 200 लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। पहले देश के सभी राज्यों के सीएम को भूमि पूजन के कार्यक्रम में बुलाने की बात सामने आ रही थी लेकिन ऐसा नहीं है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही एकलौते सीएम होंगे जो इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। ट्रस्ट ने आमंत्रित किए जाने वाले 200 अतिथियों की सूची तैयार कर ली है। सभी को निमंत्रण भेजा जा रहा है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को आयोजन में बुलाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अभी तक उन्हें आमंत्रण नहीं भेजा गया। सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को छोड़कर किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को भूमि पूजन में नहीं बुलाया जाएगा। 10 कारसेवकों के परिवार होंगे शामिल भूमि पूजन में बुलाए जाने वाले अतिथियों में योग गुरु बाबा रामदेव का नाम भी शामिल है। उनके अलावा कारसेवकों के दस परिवारों को बुलाया जा रहा है। उनके नाम फाइनल हो गए हैं। 10 बड़े उद्योगपतियों को बुलाया ट्रस्ट की लिस्ट में 10 उद्योगपतियों के नाम हैं। बताया जा रहा है कि अतिथि की लिस्ट में रतन टाटा, मुकेश अम्बानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनन्द महिंद्रा, राहुल और राजीव बजाज का नाम शामिल किया गया है। इस तरह तैयार हुई गेस्ट लिस्ट सूत्रों की मानें तो कार्यक्रम में 200 मेहमानों की लिस्ट में 10 उद्योगपतियों के अलावा, 50 प्रमुख संतों के नाम हैं। 50 अधिकारियों के नाम और 50 नाम विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख लोगों समेत न्यास के लोगों के नाम शामिल हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/336IzGg
भूमि पूजन में बस योगी, दूसरे CM को न्योता नहीं https://ift.tt/3jU4bM1 भूमि पूजन में बस योगी, दूसरे CM को न्योता नहीं
https://ift.tt/3jU4bM1 Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 30, 2020 Rating: 5

पंजाब: कोरोना मरीजों को फ्री प्‍लाज्मा देगी सरकार https://ift.tt/33btnYq

चंडीगढ़ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राज्य में जरूरतमंदों को मुफ्त में प्लाज्मा दिया जाएगा। कोरोना से मौत और फैलते संक्रमण के बीच पंजाब सरकार ने लोगों को राहत देने का यह बड़ा कदम उठाया है। प्राइवेट और अन्य कोरोना ट्रीटमेंट फैसिलिटी को राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज से फ्री में प्लाज्मा दिया जाएगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पहले से ही फ्री है। अब कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों को भी सरकार मेडिकल कॉलेजों को फ्री में प्लाज्मा दिया जाएगा। मैंने स्वास्थ्य विभाग से कहा है कि राज्य के सभी जिला अस्पतालों में कोविड केयर फैसिलटी बनाई जाए।' कोरोना के हालात को देखते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी डेप्युटी कमिश्नर, कमिश्नर, एसएसपी और चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और राज्य के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए। देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3hPkgAH
पंजाब: कोरोना मरीजों को फ्री प्‍लाज्मा देगी सरकार https://ift.tt/33btnYq पंजाब: कोरोना मरीजों को फ्री प्‍लाज्मा देगी सरकार
https://ift.tt/33btnYq Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 30, 2020 Rating: 5

चीफ जस्टिस बोबडे को मिली Z प्लस सिक्यॉरिटी https://ift.tt/30e7KEM

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। अब उन्हें जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इससे पहले जस्टिस बोबडे की सुरक्षा जेड कैटेगरी की थी। बता दें कि जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर रही है। गृह मंत्रालय ने थ्रेट परसेप्शन के आधार पर और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट पर जस्टिस बोबडे की सुरक्षा जेड कैटेगरी से जेड प्लस कैटेगरी में बदला है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/315Lw7e
चीफ जस्टिस बोबडे को मिली Z प्लस सिक्यॉरिटी https://ift.tt/30e7KEM चीफ जस्टिस बोबडे को मिली Z प्लस सिक्यॉरिटी
https://ift.tt/30e7KEM Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 30, 2020 Rating: 5

सोनिया के सामने उठी मांग, फिर से अध्यक्ष बनें राहुल https://ift.tt/2DohLpW

नई दिल्लीकांग्रेस अध्यक्ष () ने बृहस्पतिवार को पार्टी के राज्यसभा सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की। इस बैठक में कई सदस्यों ने () को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में रिपुन बोरा, पीएल पूनिया, छाया वर्मा तथा कुछ अन्य सदस्यों ने राहुल को फिर से पार्टी की कमान सौंपने की पैरवी की। बैठक से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'बोरा, पूनिया, छाया वर्मा और कुछ अन्य सदस्यों ने कहा कि मौजूदा समय में पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना है कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस (Congress President) अध्यक्ष बनाया जाए। इन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ही विपक्ष में इकलौती आवाज हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे रहे हैं।' सूत्रों का कहना था कि पार्टी के कई राज्यसभा सदस्यों की इस मांग पर सोनिया गांधी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। गत 11 जुलाई को सोनिया ने कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों के साथ डिजिटल बैठक की थी और उसमें भी पार्टी के कई सांसदों ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने की मांग की थी। गौरतलब है कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था। सोनिया की अगुवाई में हुई पार्टी के राज्यसभा सदस्यों की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश और कई अन्य राज्यसभा सदस्य मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कोरोना महामारी (Coronavirus in India) से संबंधित हालात, मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति, लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था की स्थिति पर अपनी बात रखी। गौरतलब है कि राज्यसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 40 है, जबकि लोकसभा में पार्टी के सांसदों की संख्या 52 है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3feebw2
सोनिया के सामने उठी मांग, फिर से अध्यक्ष बनें राहुल https://ift.tt/2DohLpW सोनिया के सामने उठी मांग, फिर से अध्यक्ष बनें राहुल
https://ift.tt/2DohLpW Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 30, 2020 Rating: 5

दिल्ली में 3 महीने में स्मॉग टावर क्यों नहीं लगे: SC https://ift.tt/30bI9MK

नई दिल्ली () ने दिल्ली में स्मॉग टावर लगाने में हुई देरी पर कड़ी नाराजगी जताई है। अदालत ने केंद्र सरकार से पूछा है कि जब तीन महीने में स्मॉग टावर लगाने का आदेश था तो उसे पूरा क्यों नहीं किया गया। हम किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह हलफनामा दायर कर बताए कि समय पर स्मॉग टावर लगाने का काम पूरा क्यों नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने स्मॉग टावर लगाने में हुई देरी पर जताई नाराजगीअदालत ने केंद्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से सवाल किया कि जब हमने कहा था कि तीन महीने में स्मॉग टावर लगाया जाए तो अभी तक पूरा क्यों नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह डिटेल में हलफनामा दायर कर बताए कि पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए लगाए जाने वाले स्मॉग टावर दिल्ली में समय पर क्यों नहीं लगाए गए। इस स्मॉग टावर को लगाने का काम आईआईटी मुंबई को देखना था। इसे भी पढ़ें:- सॉलिसिटर जनरल ने कही ये बातसुप्रीम कोर्ट में जब मामले की सुनवाई हुई तो सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि इस मामले में एमओयू साइन किया जाना है जो डिजिटली होना है और सभी इसके लिए उत्तरदायी होंगे। इस मामले में संबंधित पक्ष आईआईटी मुंबई, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल ब्यूरो और अन्य टेक्निकल कंसल्टेंट होंगे। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मिश्रा ने कहा कि जब हमने कहा था कि स्मॉग टावर का काम तीन महीने में पूरा किया जाए तो वह तय समयसीमा में पूरा क्यों नहीं हुआ। कोर्ट ने सोमवार तक हलफनामा दायर करने के लिए कहासॉलिसिटर जनरल ने कहा कि हमें बताया गया कि ये तीन महीने में पूरा होना संभव नहीं था। टॉवर की ड्राइंग आईआईटी मुंबई दो महीने में उपलब्ध कराएगी। तकनीकी काम में तीन महीने लगेंगे और उसे बनाने में 10 महीने लगेंगे। जस्टिस मिश्रा ने कहा कि ये बातें हमें पहले बताया जाना था। मेहता ने कहा कि तकनीक यूएस से आया है। तब कोर्ट ने कहा कि आप तकनीक का सहारा क्यों ले रहे हैं। हमारे आदेश का उल्लंघन हुआ है और आदेश के अमल की मंशा नहीं थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस बात की इजाजत नहीं देंगे आप डिटेल में सोमवार को हलफनामा दायर करें। हम उसके बाद कोई तारीख नहीं लगाएंगे। आपको हमारे तमाम सवालों का जवाब देना होगा। हम किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी मुंबई को दी चेतावनी सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आईआईटी मुंबई को चेतावनी देते हए कहा कि हम कंटेप्ट कार्रवाई की शुरूआत कर सकते हैं। अदालत ने इस बात को लेकर खिंचाई की कि कोर्ट के आदेश के बावजूद आईआईटी मुंबई ने प्रोजेक्ट से अपने कदम पीछे करने के बारे में बात कर रहा है। अदालत ने संकेत दिया था कि इस तरह से कदम पीछे करने पर कंटेप्ट की कार्रवाई कर सकते हैं। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई आईआईटी की इस बात को लेकर कड़ी फटकार लगाई थी कि उसने दिल्ली के एयर पॉल्यूशन पर कंट्रोल के मद्देनजर लगाए जाने वाले स्मॉग टावर के काम से अपने हाथ पीछे खींचने का इरादा कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने मामले में फटकार लगाते हुए चेताया था कि ये कोर्ट का कंटेंप्ट है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार के प्रोजेक्ट से आईआईटी मुंबई के पीछे हटने का जो इरादा है वह बेहद गलत है। सुनवाई के दौरान मुख्य दलीलें सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता: सुप्रीम कोर्ट ने जैसा बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा था उसके मुताबिक हमने रात में आईआईटी मुंबई, सीपीसीबी और अन्य तकनीकी कंसल्टेंट से संपर्क किया। हमारे पास एमओयू है जिस पर डिजिटल दस्तखत होने हैं। सभी पक्षकार ने कहा कि एमओयू से वह बंधे हुए हैं। जस्टिस मिश्रा: हमारे तमाम सवाल हैं जिसका जवाब चाहिए अन्यथा कंटेप्ट को न्यौता होगा। जब आईआईटी की इसमें रजामंदी थी तो फिर वह पीछे कैसे हट सकता है। सॉलिसिटर जनरल: आईआईटी मुंबई को इसका जवाब देना होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन होगा। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मिश्रा: हमारे पास कई सवाल हैं। सभी का जवाब हलफनामे के तौर पर दिया जाए। अगर हमने तीन महीने में इसे पूरा करने के लिए कहा था तो उसे पूरा क्यों नहीं किया गया। हम इसकी इजाजत नहीं देंगे। आप सोमवार को हलफनामा दायर करें। हम तमाम सवालों का जवाब चाहते हैं कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/39DhmMH
दिल्ली में 3 महीने में स्मॉग टावर क्यों नहीं लगे: SC https://ift.tt/30bI9MK दिल्ली में 3 महीने में स्मॉग टावर क्यों नहीं लगे: SC
https://ift.tt/30bI9MK Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 30, 2020 Rating: 5

भ्रष्टाचार केस: जया जेटली समेत 3 को 4 साल की जेल https://ift.tt/39HDLYZ

नई दिल्ली नई दिल्ली की एक अदालत ने लगभग 20 साल पुराने रक्षा सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष को चार साल की कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा उनके पूर्व पार्टी सहयोगी गोपाल पचेरवाल, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एस. पी. मुरगई को भी चार साल कैद की सजा सुनाई गई है। इससे पहले सीबीआई ने दोषियों को अधिकतम सात साल जेल की सजा देने की बुधवार को मांग की थी जबकि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश वीरेन्द्र भट ने गुरुवार तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जेटली, पार्टी के उनके पूर्व साथी गोपाल पछेरवाल और मेजर जनरल (सेवानिवृत) एस पी मुरगई को थर्मल इमेजर खरीद में भ्रष्टाचार और आपराधिक षड्यंत्र का दोषी करार दिया गया था। यह मामला जनवरी 2001 में न्यूज पोर्टल तहलका पर प्रसारित 'ऑपरेशन वेस्टएंड' से सामने आया था। यह एक स्टिंग ऑपरेशन था। रिश्वत लेने का था आरोप तीनों पर आरोप था कि सेना को थर्मल इमेजर की आपूर्ति करने के लिए संदिग्ध कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में आए पत्रकार से अभियुक्तों ने रिश्वत स्वीकार की थी। अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि जेटली ने संदिग्ध कंपनी वेस्टेंड इंटरनेशनल के प्रतिनिधि मैथ्यू सैम्युअल से दो लाख रुपये गैर कानूनी तरीके से लिए थे जबकि मुरगई को 20 हजार रुपये मिले। तीनों आरोपियों के साथ सुरेंद्र कुमार सुरेखा आपराधिक साजिश के मामले में पक्षकार थे, लेकिन सुरेखा बाद में सरकारी गवाह बन गए। 'होटेल में हुई थी डील' अदालत ने तीनों आरोपियों- जेटली, पछेरवाल और मुरगई- को आपराधिक साजिश (भारतीय दंड संहिता की धारा-120 बी) और भ्रष्टाचार निरोधी कानून की धारा-9 (लोकसेवकों पर निजी प्रभाव का इस्तेमाल करने के लिए घूस लेना) के तहत दोषी करार दिया। अदालत ने कहा था कि अभियोग पक्ष द्वारा मुहैया कराए गए सबूत से यह साबित होता है कि 25 दिसंबर 2000 को होटल के कमरे में हुई बैठक में सुरेखा और मुरगई ने सैम्युअल को रक्षा मंत्रालय से उसकी कंपनी द्वारा निर्मित उत्पाद के मूल्यांकन के लिए पत्र जारी करवाने का भरोसा दिया था। 'जेटली को दो लाख रुपये का वादा' अदालत के अनुसार, इसके साथ ही जया जेटली के साथ सैम्युअल की बैठक की व्यवस्था की गई ताकि उन्हें राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त हो सके। अदालत ने कहा कि यह सहमति बनी कि सैम्युअल सुरेखा और मुरगई को एक-एक लाख रुपये देगा जबकि इसके लिए जेटली को दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी। अदालत ने कहा था, 'भ्रष्टाचार और व्यक्तिगत प्रभाव का इस्तेमाल संबंधित अधिकारियों पर करके, गैर कानूनी तरीके से संबंधित उत्पाद के लिए मूल्यांकन पत्र हासिल करने के वास्ते उनके बीच समझौता हुआ।' उम्र का हवाला देकर मांगी थी रियायत कैमरे की निगरानी में हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा था कि दोषियों के साथ सख्ती की जानी चाहिए क्योंकि अपराध की प्रकृति बेहद गंभीर है और उन्हें अधिकतम सात साल के कारावास की सजा सुनाई जानी चाहिए। अदालती सूत्रों ने बताया कि दोषियों की ओर से पेश वकील ने आयु का हवाला देकर दया की अपील की थी। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की करीबी सहयोगी रहीं जेटली ने भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद समता पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इस मामले में वर्ष 2006 में आरोप पत्र दाखिल किया गया और वर्ष 2012 में आरोप तय किए गए।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2EBXa2p
भ्रष्टाचार केस: जया जेटली समेत 3 को 4 साल की जेल https://ift.tt/39HDLYZ भ्रष्टाचार केस: जया जेटली समेत 3 को 4 साल की जेल
https://ift.tt/39HDLYZ Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 30, 2020 Rating: 5

पुलवामा: सेना के वाहन पर आतंकियों की फायरिंग https://ift.tt/337IBxv

श्रीनगर आतंकियों ने वीरवार को पुलवामा में सेना के एक वाहन पर फायरिंग की। पुलवामा जिले के द्रबशाम इलाके में हुए हमले में सेना के किसी भी जवान को नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि इस हमले के बाद आतंकी मौके से भागने में कामयाब हुए हैं। फरार आतंकियों की तलाश में इलाके को सील कर अतिरिक्त जवानों को यहां भेजा गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सेना का एक वाहन इलाके में गश्त कर रहा था। जब वाहन द्रबशाम इलाके में पहुंचाया तो घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के कैप्सर वाहन पर हमला कर दिया। आतंकियों की गोलीबारी के बाद सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। गोलीबारी के बाद काफी देर तक इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा। उसके बाद आतंकी मौके से भाग गए। इस वारदात के बाद मौके पर सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को भेजा गया है। इस हमले के बाद से ही सेना यहां बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XazlVy
पुलवामा: सेना के वाहन पर आतंकियों की फायरिंग https://ift.tt/337IBxv पुलवामा: सेना के वाहन पर आतंकियों की फायरिंग
https://ift.tt/337IBxv Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 30, 2020 Rating: 5

फ्रेंच राष्ट्रपति के पैरडी अकाउंट से ट्वीट वायरल https://ift.tt/eA8V8J

राफेल जेट को लेकर फ्रेंच प्रेजिडेंट इमैनुअल मैक्रों के नाम पर बने एक टि्वटर अकाउंट से ट्वीट भारत में काफी वायरल हो रहे हैं। हालांकि यह अकाउंट वैरिफाइड नहीं है। लेकिन इस पर किए गए ट्वीट को 50 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/333FI0O
फ्रेंच राष्ट्रपति के पैरडी अकाउंट से ट्वीट वायरल https://ift.tt/eA8V8J फ्रेंच राष्ट्रपति के पैरडी अकाउंट से ट्वीट वायरल
https://ift.tt/eA8V8J Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 30, 2020 Rating: 5

देखें भारत के आसमां में राफेल की उड़ान https://ift.tt/2X1neu3

 
भारत
और चीन (India and China Standoff) के बीच तनातनी के दौर में राफेल लड़ाकू विमान का मिलना काफी मायने रखता है। राफेल चार खतरनाक हथियारों से लैस होकर आ रहा है। हैमर मिसाइल से लेकर स्कल्प मिसाइल इसमें लगाया गया है। विशेषज्ञ इसे भारतीय वायुसेना (IAF) के लिए काफी अहम माना जा रहा है। अभी तक भारत के पास सुखोई और मिराज-2000 जैसे लड़ाकू विमान तो थे लेकिन उनके पास राफेल जितना महारत नहीं है।

जैसे ही राफेल ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया, INS कोलकाता ने उनका स्वागत किया। INS कोलकाता ने कहा, 'आप गर्व के साथ आसमान की ऊंचाइयों को छुएं। हैपी लैंडिंग। राफेल को उड़ा रहे ग्रुप कैप्टन गुरकीरत सिंह ने कहा, 'हवाएं आपके माकूल रहें और हैप्पी हंटिंग...

77238535

77196723

भारतीय सीमा में घुसते ही सुखोई 30 MKI ने राफेल को एस्कॉर्ट किया। 5 राफेल लड़ाकू विमान किसी भी क्षण अंबाला में उतरने वाले हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि राफेल के भारतीय सीमा में घुसते ही दो सुखोई विमानों ने उनकी अगवानी की। ये विमान राफेल को अंबाला तक लेकर आएंगे।

अभी तक भारत के पास सुखोई के रूप में चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान ही था लेकिन अब राफेल के रूप में 4.5 पीढ़ी का विमान आ चुका है। राफेल की ताकत बेमिसाल है और इसकी क्षमता बेहद मारक है।

अरब सागर के ऊपर राफले जैसे ही भारतीय सीमा में घुसा वैसे ही उसका स्वागत किया गया। इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे राफेल का ग्रैंड वेलकम होता है।

हर ताजा खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।



from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2DkrkWX
देखें भारत के आसमां में राफेल की उड़ान https://ift.tt/2X1neu3 देखें भारत के आसमां में राफेल की उड़ान
https://ift.tt/2X1neu3 Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

अयोध्या: भूमि भूजन के लिए 32 सेकंड का मुहूर्त https://ift.tt/308pvpl


अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां जोरों पर है। भूमि पूजन होने के बाद राम मंदिर का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। मंदिर का निर्माण पूरा होने में तीन से चार साल का वक्त लगेगा। मंदिर निर्माण के शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन एकजुट होकर मुस्तैद है। डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। आइए जानते हैं मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए अयोध्या में क्या-क्या तैयारी और योजना है-

कोरोना संकट के कारण भूमि पूजन में शामिल न हो पाने वाले लाखों राम भक्तों को मंदिर निर्माण से जोड़ने के लिए मंदिर निर्माण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने कहा कि ट्रस्ट की भावना थी राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में वे सारे लोग शामिल हों जिन्होंने राम मंदिर निर्माण आंदोलन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में सहयोग किया था। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन का प्रसारण दूरदर्शन पर लाइव होगा। उन्होंने रामभक्तों से आग्रह किया कि शाम को अपने घर पर दीपक जलाकर दिव्य भव्य अवसर का स्वागत करें। ट्रस्ट की भी भावना सबको यहां के कार्यक्रम में शामिल करने की थी लेकिन वर्तमान कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति में ऐसा करना असंभव है।

77237660

पीएम नरेंद्र मोदी के 5 अगस्त के अयोध्या दौरे पर सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है। खास तौर पर उन रास्तों पर जहां से पीएम मोदी राम जन्मभूमि परिसर में जाकर राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ करेंगे। सुरक्षा का दायरा बढ़ा कर 7 जोन में कर दिया गया है। डीएम एके झा के मुताबिक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी।

अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के शिलान्यास में गाजियाबाद में तैयार चांदी की ईंट भी लगेगी। जिले से चार सराफा व्यापारियों का दल मंगलवार को इसे लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुआ। बुधवार को वहां के ट्रस्ट को समर्पित करके वापस लौटेंगे। गाजियाबाद सराफा असोसिएशन के संरक्षक राज किशोर गुप्ता ने बताया कि इसमें कुल 122 व्यापारियों ने सहयोग किया है। इसमें तीन मुस्लिम भाई भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 22 किलो 600 ग्राम की इस ईंट की कीमत 14 लाख 60 हजार के करीब है।

77217763

भगवान राम, उनके भाई-लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न 5 अगस्त को राम मंदिर के ‘भूमिपूजन’ के अवसर पर रत्नजड़ित पोशाक पहनेंगे। रामदल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्की राम ने भगवान की मूर्तियों पर ये पोशाक पहनाएंगे। इन पोशाकों पर नौ तरह के रत्न लगाए गए हैं। भगवान के लिए वस्त्र सिलने का काम करने वाले भगवत प्रसाद ने कहा कि भगवान राम हरे रंग की पोशाक पहनेंगे। भूमि पूजन बुधवार को होना है और इस दिन का रंग हरा होता है।

पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या में तैयारी जोरों पर हैं। 5 अगस्त को साढ़े 11 बजे पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर का भूमि करेंगे। पीएम को 32 सेकंड के मुहूर्त में भूमि पूजन करना है।

मंदिर निर्माण उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राम नगरी को सजाया और संवारा जाने के साथ अयोध्या के प्रमुख मार्ग पर एक कलर से भवनों को रंगा जाने लगा है ,तो दूसरी तरफ साउंड सिस्टम के माध्यम से भक्ति संगीत और रामधुन गुंजायमान होने लगे हैं। शासन प्रशासन की तैयारियां इस तरह की है कि पीएम नरेंद्र मोदी नगर में प्रवेश करें तो उन्हें पीले कलर में सभी भवन नजर आए। टेढ़ी बाजार से लेकर नया घाट तक सभी भवनों को एक कलर में रंगा जाने लगा है।

77215872

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बुधवार को लखनऊ के बुद्धेश्वर महादेव मंदिर से रज यात्रा निकाली जाएगी। अनूप शुक्ला और डॉ. कुलभूषण शुक्ला ने बताया कि सीताकुंड से मिट्टी और गोमती नदी से जल लेकर अयोध्या के लिए सुबह रज यात्रा निकाली जाएगी।

मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या की आबोहवा में भविष्य के विकास की नई- नई तस्वीरें यहां के लोगों के जेहन में तैरने लगी है। पूर्व राष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी भरत लाल गुप्ता मंदिर निर्माण से उत्साहित हैं। प्रसिद्ध कथा वाचक प्रभंजनानंद शरण कहते हैं कि मंदिर निर्माण के लिए मेरे राम आ गए हैं। अब त्रेता युग की अयोध्या पूरे विश्व को फिर दिखेगी।

प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर अयोध्या के प्रमुख मार्ग पर एक रंग से भवनों को रंगा जाने लगा है। रास्ते में पड़ने वाले सभी भवन पीले दिखाई देने लगे हैं। टेढ़ी बाजार से लेकर नया घाट तक सभी भवनों रंगा जाएगा। साथ ही प्रयागराज की एक प्राइवेट कंपनी के माध्यम से 3000 साउंड बॉक्स लगाकर पूरे अयोध्या में राम धुन और भक्ति संगीत बजाए जा रहे हैं।

अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर बनने की तारीख तय होने के साथ ही रेलवे ने भी अपने स्टेशन को भव्य स्वरूप देने का काम तेज कर दिया है। स्टेशन पर शिखर बनाने का काम चल रहा है। पूरा स्टेशन रंगरोगन करने के साथ ही टाइल्स और ग्रेनाइट लगाने में कारीगर दिन रात जुटे हैं। अफसरों का दावा है कि अगले साल तक अयोध्या स्टेशन राम जन्मभूमि की मंदिर की डिजाइन में दिखाई देगा।

उत्तर प्रदेश और अयोध्या की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।



from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3f8Lwsf
अयोध्या: भूमि भूजन के लिए 32 सेकंड का मुहूर्त https://ift.tt/308pvpl अयोध्या: भूमि भूजन के लिए 32 सेकंड का मुहूर्त
https://ift.tt/308pvpl Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

बिहार में 16 अगस्त तक लॉकडाउन https://ift.tt/308Ayid

पटना: बिहार में लॉकडाउन बढ़ाए जाने की खबर गलत निकली है। बिहार सरकार लॉकडाउन बढ़ाए जाने या न बढ़ाए जाने पर शाम में फैसला लेगी। न्यूज एजेंसी ANI ने इस खबर के लिए खेद भी जताया है। देखिए ANI का ये ट्वीट... कोरोना से कराह रहा बिहार बिहार में बुधवार को कोविड-19 के2,328 नए मरीज मिले, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,919 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 संक्रमितों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 269 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मंगलवार को 2,480 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43,591 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,376 संक्रमित स्वस्थ हुएहैं। राज्य में अब तक 29,220 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67. 03 प्रतिशत है। बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 16,275 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्टस्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 269 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम लगाई गई है, जिससे लोगों को कठिनाई न हो। उन्होंने बताया, ‘‘प्राइवेट अस्पतालों में बेड मैनेजमेंट के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अस्पतालों में एडमिट की प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए ‘मे आई हेल्प यू’ बूथ या रिसेप्शन की सुविधा प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है।’’ बिहार में मंगलवार को आए नए मामलों में सबसे अधिक 411 मामले पटना जिले से सामने आए हैं। बिहार में कहां कितने मामलेबिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक सामने आए 43,591 मामलों में सबसे अधिक पटना जिले में 7,481, भागलपुर के 2,335, मुजफ्फरपुर के 1,943, नालंदा के 1,745, सीवान के 1,341, बेगूसराय के 1,497, गया के 1,819, रोहतास के 1,695, सारण के 1,326, नवादा के 1,213, भोजपुर के 1,252, समस्तीपुर के 1,091, वैशाली के 1,053, पूर्णिया के 1,026 तथा पश्चिमी चंपारण में 1,150 मामले हैं


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/39CdeMH
बिहार में 16 अगस्त तक लॉकडाउन https://ift.tt/308Ayid बिहार में 16 अगस्त तक लॉकडाउन
https://ift.tt/308Ayid Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

2 सिक्कों की चोरी, अब 7 साल की होगी जेल! https://ift.tt/3facn79

मुंबई भारत सरकार के टकसाल में तैनात एक कर्मचारी को सात साल तक की जेल काटनी पड़ सकती है। इस कर्मचारी ने टकसाल के 40 रुपये चुराए। यह रुपये 20-20 रुपये के दो सिक्के थे जो अभी रिलीज नहीं किए गए थे। चोरी गए दो सिक्कों का केस एमआरए मार्ग पुलिस में दर्ज हुआ। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि चाबुकसर ने टकसाल से यह चोरी पहली बार की है या इससे पहले भी वह चोरी कर चुका है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्केस (CISF) इंस्पेक्टर समशेर सज्जुराम टकसाल में तैनात हैं। शिकायत के बाद उन्होंने सोमवार को चाबुकसर का लॉकर खोला तो उसके अंदर चोरी किए गए सिक्के मिले। पुलिस ने बताया कि चाबुकसर के ऊपर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उसे अब सात साल तक की सजा हो सकती है। लॉकर में छिपाए सिक्के पुलिस ने बताया कि चाबुकसर ने टकसाल से दो सिक्के चुराए। यहां सीआईएसएफ के गार्डों और कर्मचारियों की आते और जाते समय सख्त चेकिंग होती है। उसे लगा कि वह इन सिक्कों को बाहर नहीं ले जा सकता तो उसने लॉकर में ही उन्हें छिपा दिया। अप्रैल में रिलीज होने थे सिक्के 20 रुपये के सिक्कों को इसी साल अप्रैल में रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते अभी यह रिलीज नहीं किए गए हैं। यह दस के रुपये के सिक्के की तरह ही दो तरह का है। सिक्के का आउटर 65 फीसदी कॉपर का, 15 फीसदी जिंक, 20 फीसदी निकल का बना होगा। देश के चार टकसालों में एक है मुंबई की टकसाल मुंबई टकसाल की स्थापना 1829 में की गई थी। यह देश के चार टकसालों में से एक है। बाकी की तीन टकसाल हैदराबाद, कोलकाता और नोएडा में हैं। सिक्कों के अलावा इस टकसाल में रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय के लिए मेडल बनाए जाते हैं। यहां पर शैक्षिक संस्थानों और समाजिक कार्य करने वाली संस्थानों के लिए भी मेडल बनाए जाते हैं। राज्य सरकारों, लैबों और इंडियन स्टैंडर्ड्स ब्यूरो के लिए भार और मापन उत्पाद भी बनते हैं। आरोपी ने दी सफाई पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते चाबुकसर को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसे नोटिस भेजकर जांच में सहयोग करने को कहा गया है। ने कहा कि उसने यह चोरी जिज्ञासावश की थी न कि धन कमाने के लिए। Mumbai और Maharashtra की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2CXnpzF
2 सिक्कों की चोरी, अब 7 साल की होगी जेल! https://ift.tt/3facn79 2 सिक्कों की चोरी, अब 7 साल की होगी जेल!
https://ift.tt/3facn79 Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

ओवैसी से सूर्या- तब कहां थी धर्म निरपेक्षता https://ift.tt/306GTL2

बेंगलुरु राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने को लेकर छिड़ी बहस के बीच बीजेपी सांसद ने पर पलटवार किया।तेजस्वी ने पूर्व में राष्ट्रपति भवन में आयोजित इफ्तार पार्टी पर सवाल किए। ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने ओवैसी से पूछा कि उनकी धर्मनिरपेक्षता तब कहां थी जब देश के राष्ट्रपति और राज्यों के मुख्यमंत्री अपने आवास पर इफ्तार पार्टी रखते थे। ने ओवैसी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब देश के राष्ट्रपति और राज्यों के सीएम अपने आधिकारिक आवास पर इफ्तार पार्टी आयोजित कराते थे तब आपकी धर्मनिरपेक्षता कहां थी?' उन्होंने आगे आरोप लगाया, मंदिर को गिराकर मस्जिद बनाई गई थी। उस गलती को अब सुधार दिया गया है। उन्होंने आगे कहा, हमें रजाकारों से संविधानवाद का पाठ सीखने की जरूरत नहीं।' भूमि पूजन में पीएम मोदी के शामिल होने पर सवाल बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन समारोह में शामिल होने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भूमि पूजन का हिस्सा बनना प्रधानमंत्री पद की संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा। उन्होंने ट्वीट किया था, 'आधिकारिक तौर पर भूमि पूजन में शामिल होना प्रधानमंत्री के संवैधानिक शपथ का उल्लंघन है। धर्मनिरपेक्षता संविधान के मूल ढांचे का हिस्सा है।' 'भूल नहीं सकते 400 साल तक वहां मस्जिद थी' ओवैसी ने आगे लिखा था, 'हम नहीं भूल सकते कि 400 से ज्यादा वर्षों से अयोध्या में थी और 1992 में अपराधियों के भीड़ ने इसे ध्वस्त किया था।' उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टीवी न्यूज चैनल की डिबेट में उन्हें 'दाढ़ी वाले जिन्नाह' तक बता दिया था। राजनीति की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3391MqL
ओवैसी से सूर्या- तब कहां थी धर्म निरपेक्षता https://ift.tt/306GTL2 ओवैसी से सूर्या- तब कहां थी धर्म निरपेक्षता
https://ift.tt/306GTL2 Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

राफेल के आसपास भी नहीं चीनी J-20: धनोआ https://ift.tt/2X6j0Bm

नई दिल्ली आज पहली खेप में फ्रांस से पांच राफेल विमान भारत पहुंच रहे हैं। दोपहर करीब दो बजे भारतीय वायुसेना के अंबाला एयरबेस पर पांच राफेल विमान लैंड करने वाले हैं। चीन के साथ जारी तनाव के बीच राफेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होने को गेमचेंजर बताया जा रहा है। हालांकि, चीन की वायुशक्ति को कम करके नहीं आंका जा सकता, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर क्या राफेल के सामने उसके J- 20 फाइटर जेट्स टिक पाएंगे? राफेल की खूबियों के आगे बौना है जे- 20 भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ (रिटायर्ड) के मुताबिक, राफेल से चाइनीज जे- 20 का मुकाबला तो दूर, वह राफेल की खूबियों के सामने इतना बौना है कि दोनों की तुलना करना ही बेमानी है। पूर्व एयर चीफ ने अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बेहिचक कहा कि राफेल फाइटर जेट्स, चीन के जे- 20 विमानों से बहुत ज्यादा आला दर्जे के हैं। उन्होंने राफेल की खूबियां गिनाते हुए कहा कि यह इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर टेक्नॉलजी के लिहाज से दुनिया में सर्वोत्तम है, इसमें Meteor मिसाइल लगे हैं जो रेडार से गाइड होते हैं और जे बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर टु एयर मिसाइल (BVRAAM) हैं। भारत के राफेल में हवा से जमीन पर मार करने वाले बेहद घातक हथियार SCALP हैं जो पहाड़ी और ऊंचाई वाले इलाकों में चीन के पास उपलब्ध हर किसी हथियार पर भारी पड़ने वाले हैं। युद्ध में गेमचेंजर होगा राफेल उन्होंने कहा कि अगर चीन के साथ युद्ध की नौबत आती है तो राफेल बिना संदेह पूरा खेल बदल देगा। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, अगर भारतीय वायुसेना दुश्मन के हवाई सुरक्षा को भेदने में कामयाब हुई तो होटन और गोंगर एयर बेस पर चीनी युद्ध विमानों का नेस्तनाबूद होना तय है। उन्होंने कहा कि होटन में चीन के 70 विमान और ल्हासा में एक चीनी सैनिकों द्वारा निर्मित एक सुरंग स्थित गोंगर एयरबेस पर करीब 26 विमान हैं। धनोआ ने कहा कि होटन एयरबेस पर तो चीन के सभी 70 विमान यूं ही खुले में पड़े हैं और उनकी कोई सुरक्षा नहीं है। जे- 10 भी ताकतवर, लेकिन राफेल के सामने नहीं पूर्व एयर चीफ धनोआ ने कहा कि पांचवीं पीढ़ी के चीनी जे- 20 विमान भी ताकतवर है, लेकिन राफेल और एसयू- 30एमकेआई के सामने उसकी एक नहीं चलने वाली। उन्होंने कहा कि चीन से मुख्य खतरा उनका जमीन से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है। उन्होंने कहा कि चीनी विमान कितने भरोसेमंद हैं, इसका अंदाजा 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तानी कार्रवाइयों से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसकर अटैक करने के लिए सिर्फ एफ- 16 विमान का इस्तेमाल किया था जो अमेरिकी विमान है। उसने चीन के AWACS को दक्षिण में लागाया था जबकि उत्तर में उसने स्वीडिश सिस्टम को तैनात कर रखा था। पाकिस्तान को भी नहीं चीनी डिफेंस सिस्टम पर भरोसा इसी तरह, उसने चीन के दिए जेफ- 17 फाइटर जेट पर यूरोपियन रेडार सेलेक्स गैलिलियो ((Selex Gallelio) और तुर्की का टार्गेटिंग पॉड लगा रहा है। इसका मतलब है कि पाकिस्तान को भी अपने सदाबहार मित्र चीनी के अटैक सिस्टम पर भरोसा नहीं है। ध्यान रहे कि 26 फरवरी, 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी जिससे बौखलाकर पाकिस्तान ने अपना विमान भारतीय सीमा में भेज दिया था लेकिन भारत की ललकार पर उसका जेफ- 16 तुरंत वापस भाग खड़ा हुआ। बालाकोट एयर स्ट्राइक के वक्त एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ ही भारतीय वायुसेना के प्रमुख थे। 30 सितंबर, 2019 को रिटायर होने से पहले उन्होंने फ्रांस में राफेल फाइटल जेट को उड़ाया भी था। देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें (https://ift.tt/2CNXY3F) और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3093HcV
राफेल के आसपास भी नहीं चीनी J-20: धनोआ https://ift.tt/2X6j0Bm राफेल के आसपास भी नहीं चीनी J-20: धनोआ
https://ift.tt/2X6j0Bm Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

गहलोत और गवर्नर में आर-पार, सत्र 31 से https://ift.tt/3jLNrXc

जयपुरराजस्थान की () सरकार सियासी संग्राम में अब निर्णायक जंग चाहती है, इसके लिए 31 जुलाई को विधानसभा सत्र बुला रही है। विधानसभा सत्र आहूत करने का संशोधित प्रस्ताव फिर से राज्यपाल कलराज मिश्र के पास भेजा जा चुका है। सरकार का कहना है कि ये उनका कानूनी अधिकार है। राज्यपाल ने जो सवाल उठाये थे उनका उचित जवाब दिया जा चुका है अब उनकी सलाह सरकार के लिए अनिवार्य नहीं है। गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि 'हम 31 जुलाई से सत्र चाहते हैं। जो पहले प्रस्ताव था, वह हमारा अधिकार है, कानूनी अधिकार है। उसी को हम वापस भेज रहे हैं।’उन्होंने कहा, ‘अब अगर आप यदि तानाशही पर आ जाएं, आप अगर तय कर लें कि हम जो संविधान में तय है, उसे मानेंगे ही नहीं तो देश ऐसे चलेगा क्या?’ संशोधित प्रस्ताव मंगलवार को राजभवन भेजा गया राजस्थान सरकार ने विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से आहूत करने के लिए संशोधित प्रस्ताव मंगलवार को राज्यपाल कलराज मिश्र को भेजा मंत्रिमंडल की बैठक में संशोधित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के बाद इसे राजभवन भेजा गया है। राजभवन के सूत्रों के अनुसार फाइल राजभवन पहुंच गयी है। इससे पहले आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल से मंजूरी के बाद संशोधित पत्रावली मंगलवार को राजभवन भेजी गयी। नये प्रस्ताव में भी फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं मंगलवार को राज्यपाल को भेज गए नए संशोधित प्रस्ताव में भी सरकार ने फ्लोर टेस्ट की बात का खुलासा नहीं कयिा है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने अपने संशोधित प्रस्ताव में भी यह उल्लेख नहीं किया है कि वह विधानसभा सत्र में विश्वासमत हासिल करना चाहती है या नहीं। हालांकि, इसमें 31 जुलाई से सत्र आहूत करने का प्रस्ताव है। राज्य सरकार ने तीसरी बार यह प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा है। राज्यपाल दो बार वापस लौटा चुके हैं प्रस्तावमंगलवार को भेजे गए संशोधित प्रस्ताव से पहले राज्यपाल दो बार कुछ बिंदुओं के साथ प्रस्ताव सरकार को लौटा चुका है। हालांकि नए संशोधित प्रस्ताव से पहले राजस्थान मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने के संशोधित प्रस्ताव पर राज्यपाल द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर चर्चा की गई और उचित जबाव तैयार किया गया। पूरी उम्मीद प्रस्ताव को मंजूर करेंगे राज्यपालपरिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि ‘हमें पूरी उम्मीद है कि राज्यपाल महोदय देश के संविधान का सम्मान करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल के इस प्रस्ताव को मंजूर करेंगे।’ उन्होंने कहा,‘हालांकि कानूनन राज्यपाल को सवाल करने का अधिकार नहीं, फिर भी उनका सम्मान रखते हुए उनके बिंदुओं का बहुत अच्छा जवाब दिया गया है। अब राज्यपाल को तय करना है कि वह राजस्थान, हर राजस्थानी की भावना को समझें।’ सरकार राज्यपाल से नहीं चाहती टकराव मंत्री ने कहा, ‘हम राज्यपाल से टकराव नहीं चाहते। हमारी राज्यपाल से कोई नाराजगी नहीं है। न ही हम दोनों में कोई प्रतिस्पर्धा है। राज्यपाल हमारे परिवार के मुखिया हैं।’ उन्होंने कहा, ‘राज्यपाल महोदय संविधान के अनुसार विधानसभा सत्र आहूत करने की अनुमति दें। यह हमारा अधिकार है। हम कोई टकराव नहीं चाहते। हम चाहते हैं कि राजस्थान की सरकार सुनिश्चित रहे, आगे बढ़े और जनता का काम करे।’


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2X60HfC
गहलोत और गवर्नर में आर-पार, सत्र 31 से https://ift.tt/3jLNrXc गहलोत और गवर्नर में आर-पार, सत्र 31 से
https://ift.tt/3jLNrXc Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

बाबरी ढहाने में RSS के साथ कांग्रेस: ओवैसी https://ift.tt/2X3Poo0

नई दिल्ली ऑल इंडिया इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (AIMIM) चीफ अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही देश की धर्मनिरपेक्ष छवि और संवैधानिक मूल्यों पर खतरे की बात कर रहे हैं। अब जब वहां राम मंदिर के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन होने जा रहा है तो वो इस मामले को और जोर-शोर से उठाने लगे हैं। ओवैसी ने अपने ताजा हमले में कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि आंदोलन में कांग्रेस पार्टी गुपचुप तरीके से राष्ट्रीय स्वंय संघ (RSS) के साथ रही। उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस में कांग्रेस के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों, राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव की भूमिका होने का आरोप लगाया। राजीव और नरसिम्हा राव पर निशाना ओवैसी ने एक खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'हमें उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए जो इसके असली हकदार हैं। आखिरकार राजीव गांधी ने ही तो बाबरी मस्जिद के ताले फिर से खुलवाए थे और बतौर प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने अपनी देखरेख में इसे गिरवाया था। मस्जिद ध्वस्त करने के आंदोलन में कांग्रेस भीतर-भीतर संघ परिवार से मिली हुई थी।' दरअसल, एक वेबसाइट ने कांग्रेस के कुछ नेताओं के हवाले से कहा है कि समारोह बीजेपी-आरएसएस का कार्यक्रम है जिसमें शामिल होने का न्योता कांग्रेस के किसी नेता को नहीं दिया गया है। मोदी का बतौर पीएम जाना गलत: ओवैसी लोकसभा सांसद ने इससे पहले कहा था कि नरेंद्र मोदी का बतौर प्रधानमंत्री राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होना संविधान के धर्मनिरपेक्ष ढांचे के खिलाफ है। उनके इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जबर्दस्त पलटवार करते हुए कई सवाल पूछ डाले और उन्हें दाढ़ी वाले जिन्ना तक कह डाला। पात्रा के इस बयान पर ट्विटर पर #दाढ़ी_वाले_जिन्नाह सोमवार शाम ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया। देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें (https://ift.tt/2CNXY3F) और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3hLXda6
बाबरी ढहाने में RSS के साथ कांग्रेस: ओवैसी https://ift.tt/2X3Poo0 बाबरी ढहाने में RSS के साथ कांग्रेस: ओवैसी
https://ift.tt/2X3Poo0 Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

दिल्ली के बाद हर्ड इम्युनिटी की राह पर मुंबई? https://ift.tt/3068CLU

मुंबईदिल्ली के बाद अब मुंबई में भी कोरोना कम घातक होता नजर आ रहा है। सीरो सर्वे के अनुसार, मुंबई के स्लम एरिया में रहने वाले 57 फीसदी लोगों के शरीर में ऐंटीबॉडी विकसित हो गए हैं। यानी इन्हें कोरोना हुआ था और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। कोरोना से जूझते मुंबई के लिए यह एक राहत वाली खबर है। इससे पहले दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी देख हर्ड इम्युनिटी विकसित होने की बात कही गई। हालांकि इसकी जांच के लिए वहां फिर से सीरो सर्वे होगा। मुंबई में हुए सीरो सर्वे में कहा गया कि यहां तीन निकाय वार्डों के स्लम एरिया में रहनेवाली 57 फीसदी आबादी और झुग्गी इलाकों से इतर रहनेवाले 16 फीसदी लोगों के शरीर में ऐंटीबॉडी बन गई हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि कोरोना वायरस के आधिकारिक आंकड़ों से कहीं अधिक लोग पहले ही इससे संक्रमित हो चुके हैं। पढ़ें: तीन वार्ड में लिए गए सैंपल मुंबई में जुलाई महीने के पहले 15 दिन में तीन वार्ड आर नॉर्थ, एम-वेस्ट, एफ-नॉर्थ के झुग्गी बस्ती में रहने वालों और झुग्गी से इतर इलाकों में रहने वालों के 6,936 नमूने लिए गए। इसमें पता चला कि शहर में बिना लक्षण वाले संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। बीएमसी ने बताया कि स्टडी में खुलासा हुआ है कि स्लम में रहनेवाली 57 फीसदी आबादी और गैर झुग्गी क्षेत्रों की 16 फीसदी आबादी के शरीर में ऐंटीबॉडी बन गए हैं। हर्ड इम्युनिटी विकसित हुई या नहीं, दोबारा जांच होगी बीएमसी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया, ‘यह परिणाम हर्ड इम्युनिटी के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने में महत्वपूर्ण है।’ बीएमसी ने कहा कि इस संबंध में दूसरा सर्वे होगा जो कि वायरस के प्रसार और हर्ड इम्युनिटी विकसित हुई या नहीं इस पर जांच करेगा। यह सीरो सर्वे नीति आयोग, बीएमसी और टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च ने संयुक्त रूप से किया है। बिना लक्षण वाला कोरोना मुंबई में ज्यादा निकाय अधिकारियों का दावा है कि सीरो सर्वे का यह परिणाम इस ओर इशारा करता है कि बिना लक्षण वाले संक्रमण की दर अन्य सभी प्रकार के संक्रमण से अनुपात में ज्यादा है। बीएमसी ने कहा, ‘हालांकि जनसंख्या में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में संक्रमण दर आंशिक रूप से ज्यादा है।’ बीएमसी ने दावा किया कि झुग्गी क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमण के पीछे यहां जनसंख्या घनत्व अधिक होना एक वजह हो सकती है क्योंकि लोगों को टॉइलट शेयर करने पड़ते हैं। नगर निकाय ने कहा कि सीरो सर्वे में पता चलता है कि संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर काफी कम है और 0.5-0.10 फीसदी की रेंज में है। क्या है हर्ड इम्युनिटी? हर्ड इम्युनिटी एक प्रक्रिया है। इसमें लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है। वह चाहे वायरस के संपर्क में आने से हो या फिर वैक्सीन से। अगर कुल जनसंख्या के 75 प्रतिशत लोगों में यह प्रतिरक्षक क्षमता विकसित हो जाती है तो हर्ड इम्युनिटी माना जाता है। फिर चार में से तीन लोग को संक्रमित शख्स से मिलेंगे उन्हें न ये बीमारी लगेगी और न वे इसे फैलाएंगे। एक्सपर्ट मानते हैं कोविड-19 के केस में हर्ड इम्युनिटी विकसित होने के लिए 60 प्रतिशत में रोग प्रतिरोधक क्षमता होनी चाहिए। देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें ( ) और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3hKP59B
दिल्ली के बाद हर्ड इम्युनिटी की राह पर मुंबई? https://ift.tt/3068CLU दिल्ली के बाद हर्ड इम्युनिटी की राह पर मुंबई?
https://ift.tt/3068CLU Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

कांग्रेस पर गरम, BJP पर 'नरम' क्यों हैं माया? https://ift.tt/30VJruG

नेहा लालचंदानी, लखनऊ राजस्थान में सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत औ सचिन पायलट खेमे में शह और मात का खेल चल रहा है। उधर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने छह बागी विधायकों को गहलोत सरकार के खिलाफ वोट करने के निर्देश दिए हैं। फ्लोर टेस्ट की नौबत आने पर मायावती ने उन विधायकों को ये निर्देश दिया है जो पाला बदलकर कांग्रेस में चले गए थे। दो साल पहले जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो मायावती ने बाहर से समर्थन दिया था। आखिर मायावती के बदलते तेवरों का राज क्या है? मध्य प्रदेश और राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनावों से ही कांग्रेस और बीएसपी के रिश्ते बिगड़ गए थे। कांग्रेस ने बीएसपी के साथ गठबंधन का मामला आखिरी तक लटकाए रखा और आखिर में अकेले ही चुनाव लड़ा। उधर हाल के दिनों में मायावती ने कई अहम मुद्दों पर विपक्ष से दूरी बनाकर रखी और केंद्र की मोदी सरकार को समर्थन दिया। चीन के साथ गलवान घाटी में खूनी संघर्ष के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमलावर तेवर दिखाए। मायावती इस दौरान लगातार कांग्रेस के खिलाफ मुखर रहीं। खास तौर से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर अपने विधायकों की चोरी का आरोप लगाया। यही नहीं माया ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग भी की। पढ़ें: सितंबर 2019 में बीएसपी के छह विधायकों ने पाला बदल दिया था। राजस्थान में बीएसपी ने अपने विधायकों को विप जारी किया है। हालांकि इस बात के आसार कम ही हैं कि बागी विधायक विप का पालन करेंगे। इस सिलसिले में पार्टी के फैसले का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा, 'चोरी का सामान चोरी होने पर शोर मचा रहे हैं। राजस्थान में बीएसपी के खिलाफ साजिश रची गई, जिसमें गहलोत शामिल थे। अगर विधायकों ने हमारे निर्देशों का पालन नहीं किया तो हम उनको अयोग्य घोषित करने के लिए मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे।' पढ़ें: सचिन पायलट की बगावत का जिक्र करते हुए मायावती ने कांग्रेस को असली चोर कहा और पूछा कि पार्टी हाईकमान इस बारे में चुप्पी क्यों साधे है। मायावती ने कहा, 'कांग्रेस की बार-बार धोखेबाजी के बाद बीएसपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ जाने का फैसला लिया है। उनकी सरकार बनी रहती है या जाती है यह सीधे तौर पर कांग्रेस की गलती होगी।' मायावती ने इस दौरान अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की मदद करने को लेकर हो रही आलोचना का भी जवाब दिया। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ जाती है, भले ही वह बीजेपी हो तो यह पार्टी और दलित आंदोलन के हित के लिए किया गया है। उत्तर प्रदेश और लखनऊ की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/39DxzBC
कांग्रेस पर गरम, BJP पर 'नरम' क्यों हैं माया? https://ift.tt/30VJruG कांग्रेस पर गरम, BJP पर 'नरम' क्यों हैं माया?
https://ift.tt/30VJruG Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

बिहार के 5 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी! https://ift.tt/3fdsWPv

पटना राजधानी पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन 31 जुलाई से चालू हो जाएगा। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर 31 जुलाई को दोपहर बाद से वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। बताया जाता है कि इस पुल से करीब बिहार की कुल साढ़े नौ में से करीब 5 करोड़ की आबादी सीधे-सीधे जुड़ी हुई है। इसलिए इसे उत्तर और दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन कहा जाता है। केंद्रीय रोड एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नई दिल्ली से और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे। नंदकिशोर यादव ने बताया कि उत्तर और दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन माने जाने वाले गांधी सेतु के पुरुद्धार का कार्य अब से तीन साल पहले जुलाई 2017 में शुरू हुआ था। पश्चिमी दो लेन का जीर्णोद्धार का काम पूरा हो चुका है और बरसात के बाद पूर्वी दो लेन के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। चारो लेन के पुररुद्धार में 1742.01 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। पश्चिमी दो लेन पर आवागमन खोले जाने के मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी उपस्थित रहेंगे। गांधी सेतु की नई सिरे से मरम्मत करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच साल 2014 में सहमति बनी। पश्चिमी लेन पहले तोड़ा गया और फिर सेतु के कंक्रीट का सुपरस्ट्रक्चर हटाकर स्टील का लगाया गया। कुल 45 स्पैन बनाए गए हैं। एक स्पैन में 33 हजार मीट्रिक टन स्टील लगा है। पुल तोड़ने की शुरुआत हाजीपुर छोर से हुई थी। इसलिए इसकी मरम्मत भी इसी दिशा से हुई। उम्मीद जताई जा रही है कि पश्चिमी लेन की तुलना में पूर्वी लेन आसानी से तोड़कर बना लिया जाएगा। संभावना है कि साल 2022 में पूर्वी लेन भी चालू हो जाए। मालूम हो कि 1969 में महात्मा गांधी सेतु की नींव रखी गई। 1972 से सेतु बनाने का काम शुरू हुआ। 1982 में इंदिरा गांधी ने एक लेन का उद्घाटन किया। 1987 में गांधी सेतु का दूसरा लेन शुरू हुआ था। 1991 से ही मरम्मत की आवश्यकता महसूस हुई। 1998 में सेतु पर पहली बार दरार दिखी थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2CYAWqz
बिहार के 5 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी! https://ift.tt/3fdsWPv बिहार के 5 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी!
https://ift.tt/3fdsWPv Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

LoC पर घुसपैठ की कोशिश, 2 आतंकी ढेर https://ift.tt/3f2NwlO

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के जांबाजों ने आतंकवादी घुसपैठ को नाकाम करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जानकारी के मुताबिक, नौशेरा सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया। वहीं एनकाउंटर में एक आतंकवादी घायल हो गया। भारतीय सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सेना के साथ एनकाउंटर में दो दहशतगर्द मारे गए। वहीं जवानों की गोली लगने के बाद एक आतंकवादी घायल हो गया। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन भी किया जा रहा है। माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के एक साल पूरे होने के मौके पर पाकिस्तान की ओर आतंकवादी गतिविधि को अंजाम दिया जा सकता है। हालांकि, भारतीय सेना भी इस मद्देनजर काफी सतर्क है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3jPaxfD
LoC पर घुसपैठ की कोशिश, 2 आतंकी ढेर https://ift.tt/3f2NwlO LoC पर घुसपैठ की कोशिश, 2 आतंकी ढेर
https://ift.tt/3f2NwlO Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

मणिमंजरी खुदकुशी: किसके दावे में कितना दम? https://ift.tt/3f9GnjE

बलिया उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के मनियर नगर पंचायत ईओ मणिमंजरी राय सुसाइड केस में पुलिस को अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है। ईओ सुसाइड केस में नामजद आरोपियों में से पुलिस ने अभी तक महज एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया है। इसी बीच ईओ मंजरी राय सुसाइड केस में आरोपी मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता की पत्नी अनीता गुप्ता अपने पति के बचाव में उतर आई हैं। उन्होंने अपने पति पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। अनीता ने कहा कि ईओ मणिमंजरी राय और नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता के सम्बंध बिल्कुल सहज और सामान्य थे। भीम गुप्ता की पत्नी ने दावा किया है कि उनके पति को राजनैतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आग्रह किया है। अब तक सिर्फ एक गिरफ्तारी पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय के आत्महत्या के मामले में परिजनों की तहरीर पर मनियर नगरपालिका चेयरमैन ,कंप्यूटर ऑपरेटर के अलावा अन्य लोगों को भी नामजद किया गया था। पुलिस अभी तक इस मामले में मणिमंजरी राय के ड्राइवर को छोड़कर किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। खंगाले जा रहे मोबाइल फोन आरोपियों के फोन से विवरण निकालने के लिए पुलिस ने कई लोगों के मोबाइल फोन को गाजियाबाद स्थित जांच लैब भेजा है। इससे पहले लखनऊ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को इस मामले से जुड़ी कई मिलने का दावा किया जा रहा है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2P6W54m
मणिमंजरी खुदकुशी: किसके दावे में कितना दम? https://ift.tt/3f9GnjE मणिमंजरी खुदकुशी: किसके दावे में कितना दम?
https://ift.tt/3f9GnjE Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

'विकास दुबे से भी खतरनाक है सुनील राठी' https://ift.tt/3hEe922

एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ यूपी के बीजेपी विधायक योगेश धामा ने सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर दावा किया है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी से उनकी जान को खतरा है। राठी एक अन्य गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में जेल में है। धामा ने कहा है कि गैंगस्टर राठी ने बागपत की अदालत में मुन्ना बजरंगी मामले की सुनवाई के लिए आने पर उन्हें खुलेआम धमकी दी। उन्होंने कहा, ‘इस इलाके में अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिए वह मुझे जिम्मेदार मानता है। मेरे दो परिचितों को उसके आदमियों ने पिछले महीने मार डाला, जो साबित करता है कि मेरी जिंदगी को सच में खतरा है।’ विधायक ने दावा किया कि राठी एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे से भी ज्यादा खतरनाक है। एसएसपी बोले, दे रहे सुरक्षाइस मामले में बागपत के एएसपी अनित कुमार ने कहा कि एमएलए धामा ने हमसे संपर्क नहीं किया है और हम उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं। एएसपी ने कहा कि झगड़ा तब शुरू हुआ, जब स्थानीय विधायक ने राठी के अवैध खनन कारोबार के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने कहा, ‘वह अपने आदमी मनीष चौहान के जरिए ऐसा कर रहा था, जिसके पास रेत खनन का लाइसेंस था, लेकिन वह अनुमति सीमा से अधिक निकाल रहा था। जब विधायक ने मुद्दा उठाया, तो जिला प्रशासन ने उसका लाइसेंस रद्द कर दिया और उस पर 4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।’ 7 जुलाई को राठी के गुर्गों ने RLD नेता की कर दी थी हत्‍यागौरतलब है कि राठी के गुर्गों ने 7 जुलाई को राष्ट्रीय लोकदल के नेता देशपाल खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपने गांव से बालू ले जा रहे ट्रकों के गुजरने पर आपत्ति जताई थी। एएसपी ने कहा, ‘हमने संडे को मुठभेड़ के बाद राठी के दो शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है।’ राठी के गुर्गों ने कथित रूप से हिस्ट्रीशीटर परमवीर तुगाना को भी मार डाला, जो योगेश धामा का करीबी बताया जाता है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/31afbMT
'विकास दुबे से भी खतरनाक है सुनील राठी' https://ift.tt/3hEe922 'विकास दुबे से भी खतरनाक है सुनील राठी'
https://ift.tt/3hEe922 Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

राफेल उड़ाकर भारत ला रहे हैं ये जांबाज https://ift.tt/331Spcs

चीन और पाकिस्तान से तनातनी के बीच आखिरकार 5 राफेल विमान भारत (rafale jets india) के लिए निकल चुके हैं। फ्रांस से इन फाइटर जेट्स के भारत आने की कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए हैं। उन जाबांज पायलट्स की तस्वीरें भी आई हैं जो इन्हें उड़ाकर, इतना लंबा सफर तय करके भारत लानेवाले हैं।

77195019

भारतीय वायुसेना के सबसे घातक फाइटर जेट राफेल भारत के लिए निकल चुके हैं। ये अत्‍याधुनिक मिसाइलों और घातक बमों से लैस हैं। राफेल विमानों के रवाना होने से पहले फ्रांस में भारतीय दूतावास ने इन राफेल विमानों और इंडियन एयरफोर्स के जाबांज पायलटों की तस्‍वीर भी जारी की है।

पाचों राफेल विमान भारत आकर अंबाला एयरबेस जाएंगे। वहां ही इन्हें एयरफोर्स में शामिल किया जाएगा।

चीनी बॉर्डर पर जिस तरह की स्थिति बनी हुई है उसे देखते हुए राफेल को आते ही काम पर लगाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर ही इन विमानों को किसी भी मिशन के लिए तैयार कर लिया जाएगा।

राफेल विमान दुनिया की सबसे घातक मिसाइलों और सेमी स्‍टील्‍थ तकनीक से लैस हैं। इन विमानों के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से देश की सामरिक शक्ति में जबरदस्त इजाफा होगा।

राफेल फाइटर जेट को उड़ाने के लिए कुल 12 पायलटों को ट्रेनिंग दी गई है। इनमें से ही कुछ राफेल उड़ाकर भारत ला रहे। पायलट्स हवा में ही राफेल में ईंधन भी भरेंगे।



from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2COSLs4
राफेल उड़ाकर भारत ला रहे हैं ये जांबाज https://ift.tt/331Spcs राफेल उड़ाकर भारत ला रहे हैं ये जांबाज
https://ift.tt/331Spcs Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

केरल सोना तस्‍करी केस में बड़े-बड़े नाम: NIA https://ift.tt/2DeOEp8

एर्नाकुलमकेरल सोना तस्‍करी मामले में विशेष अदालत के सामने एनआईए ने बड़े पैमाने पर जांच की जरूरत बताई है। आरोपी पीएस सरित की रिमांड के लिए अर्जी में एनआईए ने कहा कि इस मामले में देश-विदेश में बड़े पदों पर बैठे कई लोग शामिल हैं। एनआईए ने कहा कि यह रैकेट पहले ही भारी मात्रा में मिडल ईस्‍ट से सोने की तस्‍करी कर चुका है और कई लोगों को बेचा है। जांच एजेंसी ने कहा कि आरोपी (सरित) ने इस अवैध कारोबार से बहुत मुनाफा कमाया और तस्‍करी के पैसे को टेरर फंडिंग में भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है। एनआईए के मुताबिक, सरगना कोई औरएनआईए ने स्‍पेशल कोर्ट में कहा कि इस मामले की जांच विदेश में भी होनी चाहिए। एजेंसी के मुताबिक, असली सरगना और उसके साथियों का पता लगाने के लिए कई हाई प्रोफाइल अधिकारियों और कांसुलेट ऑफिशियल्‍स से पूछताछ करनी होगी। एनआईए की विशेष अदालत ने मामले में मुख्य कर्ताधर्ता में से एक के टी रमीश को सात दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है। रमीश को सीमा शुल्क (निरोधक) कमिश्‍नरेट द्वारा 11 जुलाई को पकड़ा गया था। हालांकि एनआईए ने औपचारिक रूप से उसे सोमवार को गिरफ्तार किया। एनआईए ने उसकी 10 दिन की हिरासत मांगी थी। सीमा शुल्क विभाग को सपना, संदीप की हिरासत मिलीमामले में दो प्रमुख आरोपियों सपना सुरेश और संदीप नायर को एक अदालत ने पांच दिन की सीमा शुल्क विभाग की हिरासत में भेज दिया। अदालत ने सीमा शुल्क विभाग को निर्देश दिया कि सपना सुरेश को हिरासत के दौरान कम से कम अधीक्षक स्तर की महिला अधिकारी की निगरानी में रखा जाए। एनआईए ने सुरेश और नायर को 11 जुलाई को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। हिरासत के लिये दायर याचिका में सीमा शुल्क विभाग ने कहा था कि जांच अभी बेहद शुरुआती दौर में है। शिवशंकर से 10 घंटे से ज्यादा पूछताछएनआईए ने निलंबित आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर से मंगलवार को 10 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की। इसके बाद, जांच एजेंसी ने देर शाम उन्हें जाने की इजाजत दे दी। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव सुबह करीब 10 बजे जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंचे और लगातार दूसरे दिन चली लंबी पूछताछ के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे वहां से निकले। सोमवार को पूछताछ के बाद शिवशंकर को कोच्चि में ही रुकने को कहा गया था, हालांकि आज उन्हें वापस अपने गृहनगर तिरुवनंतपुरम जाने की इजाजत दे दी गई। शिवशंकर के वकील ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि आज की पूछताछ के बाद वह तिरुवनंतपुरम के लिये रवाना हो गए हैं। पिछले एक हफ्ते में यह तीसरा मौका है, जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस अधिकारी से पूछताछ की है। घटना में नाम आने के बाद अधिकारी को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के प्रधान सचिव तथा प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी सचिव के पद से हटा दिया गया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3g9apFy
केरल सोना तस्‍करी केस में बड़े-बड़े नाम: NIA https://ift.tt/2DeOEp8 केरल सोना तस्‍करी केस में बड़े-बड़े नाम: NIA
https://ift.tt/2DeOEp8 Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

गोरखपुर: एनकाउंटर के खौफ से दो का सरेंडर https://ift.tt/3geYeao

एनबीटी, गोरखपुर पांचवी के छात्र बलराम गुप्ता के अपहरण व हत्या में शामिल रहे दो बदमाशों ने पुलिस एनकाउंटर के खौफ से पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इस कांड में कुल 10 बदमाश शामिल रहे हैं, जिसमें 3 अभी भी फरार हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिलाधिकारी ने मंगलवार को पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी। वहीं इस कांड में लापरवाही बरतने के आरोप में एक दरोगा व दो सिपाहियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी टोला मिश्रौलिया निवासी महाजन गुप्ता के 14 वर्षीय पुत्र बलराम का अपहरण कर रविवार को हत्या कर दी गई थी। दावत के बहाने ले गए थे बलराम कोअजय चौहान व नितिन चौहान की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी। वे दोनों अपने रिश्तेदार के यहां छिपे थे। परिवार को लगा कि दोनों पुलिस एनकाउंटर में मारे जा सकते हैं, इसलिए उन्होंने पुलिस को खुद बुलाया और ग्रामीणों के सामने उन्हें सौंप दिया। पुलिस के अनुसार आरोपितों में ज्यादातर 20 साल की उम्र से कम हैं। दो ही शादीशुदा हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे बलराम को दावत के बहाने लेकर गए थे। इधर-उधर घुमाने के बाद एक दुकान में ले गए और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। मारे गए छात्र बलराम का हुआ अंतिम संस्कारमंगलवार को बलराम गुप्ता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसके बाबा मिठाई गुप्ता ने मुखाग्नि दी। वहीं सीएम के निर्देश पर जिलाधिकारी व एसएसपी पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा। पुलिस चौकी पर पथराव, 50 पर केस, 10 अरेस्टबेलघाट थाना की कूरी बाजार में डीजे बजाने से मना करने पर बदमाशों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया और तोड़फोड़ की। चौकी प्रभारी केके सिंह ने इस मामले में 21 लोगों को नामजद करते हुए 50 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पुलिस चौकी के बगल में सोमवार की रात डीजे बज रहा था। पुलिस ने मना किया और डीजे बंद करा दिया। पुलिस कार्रवाई से खफा दबंगों ने मंगलवार की दोपहर पुलिस चौकी पर पहुंचकर जमकर पथराव किया और तोड़फोड़ की। कुर्सियां वगैरह तोड़ डालीं। इनामी गिरफ्तार, थानेदार समेत 5 जख्मीजिले के बांसगांव थाने के हिस्ट्रीशीटर व टॉप 10 बदमाश 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश राधेश्याम उर्फ राधे यादव सोमवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर पकड़ा। मुठभेड़ के दौरान थानेदार समेत पांच पुलिस वाले भी घायल हुए हैं। राधे पर हत्या, लूट, डकैती के करीब 37 मुकदमे दर्ज हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3336dU3
गोरखपुर: एनकाउंटर के खौफ से दो का सरेंडर https://ift.tt/3geYeao गोरखपुर: एनकाउंटर के खौफ से दो का सरेंडर
https://ift.tt/3geYeao Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

सुशांत केस: स्वामी बोले-CBI जांच लास्ट ऑप्शन https://ift.tt/30agVX8

की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। अभी इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है और लंबे समय से इसकी सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर बिहार पुलिस सच में सुशांत सिंह राजपूत की अप्राकृतिक मृत्यु की जांच करने के लिए गंभीर है तो इसके लिए सीबीआई जांच के सिवाय कोई और ऑप्शन नहीं है क्योंकि दो राज्य की पुलिस एक ही जुर्म की जांच नहीं कर सकती हैं।' यहां पढ़ें: बता दें कि इससे पहले सुब्रमण्यन स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर सुशांत की मौत के मामले की सीबीआई जांच किए जाने की मांग की थी। उन्होंने सुशांत के फैन्स से भी अनुरोध किया था कि जिन्हें भी सुशांत के निधन पर शक है अपने इलाके के सांसदों को लिखें और पीएम से सीबीआई जांच की मांग करें। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए करें और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2BIRQJq
सुशांत केस: स्वामी बोले-CBI जांच लास्ट ऑप्शन https://ift.tt/30agVX8 सुशांत केस: स्वामी बोले-CBI जांच लास्ट ऑप्शन
https://ift.tt/30agVX8 Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

गहलोत के भाई को ईडी का समन, आज पेशी https://ift.tt/2Db01yq

जयपुर/नई दिल्‍ली राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की मुसीबतें कम होती नहीं दिखर रहीं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके भाई को पूछताछ के लिए समन भेजा है। मामला फर्टिलाइजर एक्‍सपोर्ट में कथित वित्‍तीय अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग का है। मंगलवार को ईडी अधिकारियों ने कहा कि अग्रसेन गहलोत को बुधवार को दिल्ली में जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा। ईडी यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्‍ट (पीएमएलए) के तहत कर रहा है। 22 जुलाई को, ईडी ने गहलोत के जोधपुर व अन्‍य ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान कुछ दस्‍तावेज एजेंसी के हाथ लगे थे, बुधवार को गहलोत से इस बारे में पूछताछ की जा सकती है। सीएम के भाई से जुड़े हैं फर्टिलाइजर स्कैम के तारईडी की अग्रसेन गहलोत के घर और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कई राज्यों में फर्टिलाइजर स्कैम मामले में हो रही छापेमारी का हिस्सा है। अग्रसेन गहलोत का फर्टिलाइजर का कारोबार है और जोधपुर में इससे जुड़ी दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान हैं। बताया जा रहा है कि साल 1980 से पहले की उनकी दुकान है। 'अनुपम कृषि' नाम से इसी प्रतिष्ठान से वो फर्टिलाइजर से जुड़ा काम करते हैं। भाई की दुकान रही है गहलोत का चुनावी ऑफिसमुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चुनावी कार्यालय शुरू से यह दुकान ही रहा है। इस दो मंजिला दुकान के ऊपर एक ऑफिस बनाया हुआ है। यहीं से चुनाव के कार्य संपन्न होते रहे हैं। इसी दुकान के बाहर टेंट लगाया जाता है और चुनावी कार्यालय बनाया जाता है। इसके अलावा अशोक गहलोत जब नामांकन पत्र भरने जाते तो इसी दुकान के आगे एक जनसभा को संबोधित करते आए हैं। अग्रसेन गहलोत पर 7 करोड़ रुपए का जुर्मानाअग्रसेन गहलोत कथित उर्वरक मामले में सात करोड़ रुपए के सीमा शुल्क जुर्माने का सामना कर रहे हैं। ईडी ने सीमा शुल्क विभाग की शिकायत के आधार पर धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए)के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है और कथित उर्वरक घोटाला मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में छह, गुजरात में चार, पश्चिम बंगाल में दो और दिल्ली में एक स्थान पर एजेंसी ने छापों की कार्रवाई की है। क्‍या लगे है आरोप?अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि उनकी अनुपम कृषि नामक कंपनी ने 2007 से 2009 में क्लोराइड पोटाश को बिना सरकार की मंजूरी के विदेशों में भेज दिया था। अनुपम कृषि को क्लोराइड पोटाश को बेचने का लाइसेंस मिला हुआ था और वह किसानों को अच्छी फसल के लिए बेचने के लिए अधिकृत थे। यह भी आरोप है कि अग्रसेन गहलोत ने पोटाश को दूसरे लोगों को बेचा जिन्होनें इसे मलेशिया और सिंगापुर में अवैध तरीके से औद्योगिक नमक (Industrial Salt) के नाम पर एक्सपोर्ट कर दिया जबकि भारतीय पोटाश के भारत से बाहर भेजे जाने पर पांबदी थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/334N842
गहलोत के भाई को ईडी का समन, आज पेशी https://ift.tt/2Db01yq गहलोत के भाई को ईडी का समन, आज पेशी
https://ift.tt/2Db01yq Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

यूपी में कांग्रेस का 'हाथ' चाहे दलितों का साथ https://ift.tt/39yvtTs

शादाब रिज़वी, मेरठ यूपी में तीन दशक से सत्ता से दूर कांग्रेस राज्य में वापसी के लिए बीजेपी की सरकार को हटाने की कोशिश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। जनहित से जुड़े हर मुद्दे को लेकर वह लगातार सड़क पर है। पार्टी अब दलितों का दिल जीतने की रणनीति पर काम कर रही है। वह बीजेपी से माया की नजदीकी बताकर इसको सियासी हथियार के तौर पर इस्तेमाल करेगी। बीजेपी के आगे झुक रहीं माया, ऐसा बताएगी कांग्रेसदलितों को अभी तक बीएसपी का वोट बैंक समझा जाता है, लेकिन की पार्टी को दलित विरोधी और बीजेपी के साथ खड़ी होने वाली पार्टी के रूप में दलितों के सामने पेश करने की कोशिश में है। दरअसल, कांग्रेस का मानना है कि मायावती के हालिया बयानों से संदेश जा रहा है कि वह बीजेपी का पक्ष ले रही हैं। चाहे कोरोनाकाल में श्रमिकों की घर वापसी का मुद्दा हो, उनको लाने के लिए के बस देने का मुद्दा, कानपुर कांड या फिर मध्य प्रदेश में छह विधायकों को कांग्रेस के खिलाफ वोट देने के लिए विप जारी करने का मामला हो। माया के ऐसे रुख के जरिए कांग्रेस दलितों को समझाने की कोशिश करेगी कि वह बीजेपी की तरफ झुक रही हैं। इसी के साथ के प्रमुख को लेकर नरम रुख दिखा रही हैं। कांग्रेस का मानना है कि दलित युवा फिलहाल चंद्रशेखर से प्रभावित दिख रहे हैं, इसलिए उनको साथ लेकर चलने से पार्टी को सियासी फायदा हो सकता हैं। वेस्ट यूपी में कहां कितने दलित2011 की जनगणना के मुताबिक वेस्ट यूपी के सहारनपुर में 21.73%, मुजफ्फरनगर में 13.50% मेरठ में 18.44%, बागपत में 10.98%, गाजियाबाद में 18.4%, गौतुमबुद्धनगर में 16.31%, बिजनौर में 20.94%, बुलंदशहर में 20.21%, अलीगढ़ में 21.20%, आगरा में 21.78% मुरादाबाद में 15.86%, बरेली में 12.65% और रामपुर में 13.38% फीसदी दलित आबादी है। 85 रिजर्व सीटों पर फोकसकांग्रेस की 2022 में यूपी फतह की रणनीति के तहत विधानसभा की 85 रिजर्व सीटों पर नजरें हैं। प्रदेशाध्यक्ष के मुताबिक, कांग्रेस के एससी/एसटी विभाग को लगाया गया है। दलित बहुल इलाकों के साथ हर बूथ पर दलितों की असल स्थिति की जानकारी कर उनसे संपर्क किया जाएगा। उनको कांग्रेस की दलितों के बारे में आगे की सोच, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों में दलित समुदाय के हित में किए गए काम, आरक्षण पर कांग्रेस की रणनीति के बारे में बताया जाएगा। साथ ही, बीजेपी की मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकारों में दलित उपीड़न के बढ़ते मुद्दों, दलितों से जुड़ी योजनाओं के बजट में कटौती, छात्रवृत्ति की बंदी आदि की जानकारी दी जाएगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2BBuGEy
यूपी में कांग्रेस का 'हाथ' चाहे दलितों का साथ https://ift.tt/39yvtTs यूपी में कांग्रेस का 'हाथ' चाहे दलितों का साथ
https://ift.tt/39yvtTs Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

पालघर: आधी रात को भूकंप के झटके, दहशत https://ift.tt/3f83ECG

पालघर महाराष्‍ट्र के पालघर जिले में आधी रात को भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई। हालांकि रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी मगर रात के वक्‍त झटके लगने से लोग ज्‍यादा घबरा गए। नैशनल सेंटर ऑफ सीस्‍मोलॉजी (NCS) ने बताया कि पालघर में रात 1.19 बजे भूकंप आया। रिक्‍टर स्‍केल पर यह भूकंप 2.8 तीव्रता का दर्ज किया गया। 24 जुलाई को देश के पांच अलग-अलग राज्‍यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, वह भी सिर्फ 12 घंटे के अंदर। उस दिन भी पालघर में आधी रात के बाद रात को झटके लगे थे। रिक्टर पैमाने पर उन झटकों की तीव्रता 3.1 मापी गई थी और भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था। गनीमत रही कि हर बार भूकंप की तीव्रता कम रही। 12 घंटे में पांच राज्‍य कांप गए थे24 जुलाई को दूसरा भूकंप जम्मू-कश्मीर में आया था। सुबह 5 बजकर 11 मिनट पर जम्मू-कश्मीर में कटरा से 89 किलोमीटर पूर्व की तरफ झटके आए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3 रही। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी सुबह 6 बजकर 2 मिनट बजे झटके आए। बागपत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 रही। रिक्‍टर स्‍केल पर 4 से कम रहे झटकेपूर्वोत्तर के राज्य असम में तेजपुर के पास भूकंप के झटके दिन में 11 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तेजपुर से 58 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में जमीन से 25 किलोमीटर की गहराई में रहा। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.5 रही। 24 जुलाई को भूकंप का पांचवां झटका पूर्वोत्तर के छोर मिजोरम के चम्फाई से 29 किलोमीटर दूर जमीन से 10 Km की गहराई में रहा। 11 बजकर 16 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई। लगातार लग रहे भूकंप के झटकेपिछले कुछ समय से देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके रह-रहकर महसूस किए जा रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में रह-रहकर लगातार झटके आते रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमालय के आसपास धरती के नीचे काफी उथल-पुथल हो रही है, इस कारण भूकंप आ रहे हैं। वैज्ञानिकों ने बड़े भूकंप की चेतावनी भी जारी की है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2CVOIuc
पालघर: आधी रात को भूकंप के झटके, दहशत https://ift.tt/3f83ECG पालघर: आधी रात को भूकंप के झटके, दहशत
https://ift.tt/3f83ECG Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

दुनिया में कोरोना की सबसे तेज स्‍पीड भारत में https://ift.tt/2P6moHS

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली भारत में अब कोरोना महामारी का संक्रमण दुनिया में सबसे तेजी के साथ बढ़ रहा है। ब्लूमबर्ग कोरोना वायरस ट्रैकर के मुताबिक पिछले सप्ताह के मुकाबले इसमें 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। कोरोना के कुल केसों के मामले में भारत दुनिया भर में अमेरिका और ब्राजील से ही पीछे है। भारत और ब्राजील में सबसे कम टेस्ट किए गए हैं। भारत में प्रति हजार लोगों पर 11.8 और ब्राजील में 11.93 टेस्ट किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ अमेरिका में प्रति हजार लोगों पर 152.98 और रूस में 184.34 टेस्ट हो रहे हैं। रिकवरी रेट 64.23%, डेथ रेट 2.25 प्रतिशतदेश में मंगलवार को लगातार छठे दिन कोरोना के 45 हजार से ज्यादा नए केस आए। 24 घंटों के दौरान आए मामलों की संख्या 47,704 थी। इस दौरान 654 की जान पर कोरोना भारी पड़ा तो 35,176 लोगों ने इसे मात देने में कामयाबी हासिल की। पिछले पांच दिनों से कोरोना को मात देने वालों की संख्या 30 हजार से ज्यादा रही है और रिकवरी रेट 64.23 फीसदी पर पहुंच गया है। सरकार का कहना है कि डेथ रेट भी अब 2.25 प्रतिशत हो गया है। देश के जिन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं। सरकार ने माना, 10 करोड़ नौकरियों पर खतराएक सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड संकट में देश के अंदर 10 करोड़ नौकरियों पर खतरा पैदा हो गया है। रिपोर्ट में कोविड महामारी के बाद उपजे आर्थिक संकट से निबटने के लिए कृषि से ज्यादा उद्योग पर फोकस करने की बात भी कही गई है। यह रिपोर्ट राज्यसभा की स्टैडिंग कमिटी के सामने रखी गई। सरकार की ओर से नौकरियों पर ऐतिहासिक संकट की बात पहली बार किसी सरकारी रिपोर्ट में सामने आई है। कोरोना के नाम पर प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियों पर होगा एक्शनफूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उन कंपनियों को आगाह किया है जो उनके फूड आइटम्स के सेवन से कोरोना संक्रमण के ठीक होने या उससे बचाने का दावा करती हैं। सूत्रों के मुताबिक, अथॉरिटी ने इस बाबत राज्यों को लिखे एक पत्र में कहा है कि इस तरह के दावों पर कड़ी नजर रखी जाए और भ्रामक दावे करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का प्रसार होने के बाद से ऐसे खाद्य उत्पादों और पेयों की बाढ़ सी आ गई है जो कोरोना से बचाने का दावा करते हैं। हाल में ही एक पापड़ के सेवन से कोरोना को रोकने का दावा सामने आने पर काफी विवाद हुआ था। इस पापड़ का प्रचार एक केंद्रीय मंत्री करते पाए गए थे। LNJP में सोमवार को एक भी मौत नहीं : केजरीवालदिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल एलएनजेपी में सोमवार को एक भी मौत नहीं हुई। खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि सोमवार को एलएनजेपी में कोई मौत नहीं। दिल्ली में जिस अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज एडमिट हैं, अगर वहां किसी एक दिन एक भी मौत नहीं होती तो कहीं न कहीं इससे एक पॉजिटिव संदेश जाता है। न केवल अस्पताल में काम करने वाले कोविड वॉरियर बल्कि यहां इलाज के लिए आगे मरीजों व तीमारदारों के लिए भी राहत की बात है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3f3MtBX
दुनिया में कोरोना की सबसे तेज स्‍पीड भारत में https://ift.tt/2P6moHS दुनिया में कोरोना की सबसे तेज स्‍पीड भारत में
https://ift.tt/2P6moHS Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

आ रहा है राफेल, यहां जानिए हर अपडेट https://ift.tt/3hO7DpM

नई दिल्ली भारतीय वायुसेना के लिए आज का दिन काफी अहम होने वाला है। चीन के साथ लद्दाख सीमा पर तनातनी के बीच वायुसेना को आज 5 मल्‍टी-रोल फाइटर जेट राफेल मिलने वाला है। दोपहर में राफेल विमान अंबाला कैंट में भारतीय जमीन पर उतरेंगे। IAF के पायलट इन विमानों को फ्रांस से लेकर आ रहे हैं। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, इन विमानों के मिलने के बाद भारत की चीन और पाकिस्तान बड़ी बढ़त हासिल हो गई है। एकसाथ कई तरह के अचूक काम को अंजाम देने वाले राफेल लेह में तैनात किया जाएगा। राफेल से जुड़े हर लाइव अपडेट यहां..-राफेल को चीन और पाकिस्तान दोनों पर बड़ी बढ़त बताया जा रहा है। भारतीय वायुसेना के पास फिलहाल इस टक्कर का कोई विमान नहीं है। मल्टी रोल फाइटर जेट राफेल एकसाथ कई लक्ष्यों पर निशाना लागने में माहिर है। -विशेषज्ञों के अनुसार, राफेल पाकिस्तान के F-16 और चीन के J-20 के मुकाबले काफी क्षमतावान है। भारतीय वायुसेना को इस विमान के कारण बड़ी ताकत मिलेगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33aks9P
आ रहा है राफेल, यहां जानिए हर अपडेट https://ift.tt/3hO7DpM आ रहा है राफेल, यहां जानिए हर अपडेट
https://ift.tt/3hO7DpM Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

न चांदी की ईंट, न टाइम कैप्सूल तो सच क्या है? https://ift.tt/2EvnMSF

अयोध्याअयोध्या में भगवान निर्माण (Ram Mandir Ayodhya) के लिए 5 अगस्त को आयोजित किया जाना है। दावा किया गया कि श्री राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के वक्त प्रधानमंत्री ( in Ayodhya) 22.6 किलो का चांदी का ईंट रखेंगे। हालांकि, अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा (DM Anuj Kumar Jha) ने इस बात को पूरी तरह से खारिज किया है। उन्होंने रखने की बात से भी इनकार किया। इस पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भी सफाई दी गई। राम मंदिर के निर्माण से पहले मंदिर के आधार से 2000 फीट नीचे टाइम कैप्सूल डालने की योजना पर ट्रस्ट के सदस्य चंपत राय ने सफाई दी है। राय ने कहा है कि यह समाचार गलत है और ऐसी खबरों पर अभी ट्रस्ट के आधिकारिक बयान का इंतजार किया जाना चाहिए। चंपत राय ने यह सफाई राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल के उस बयान पर दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मंदिर के 2000 फीट नीचे एक टाइम कैप्सूल रखा जाएगा। बढ़ाया गया दर्शन का समयइतना ही नहीं, अयोध्या में भगवान रामलला की दर्शन अवधि में बदलाव किया गया है। यहां पर दर्शन का समय एक घंटा के लिए बढ़ाया गया है। अयोध्या में प्रथम पाली में दर्शन का समय एक घंटा बढ़ाया गया। अब प्रथम पाली में रामलला के दर्शन सुबह 7 बजे से 12 बजे तक हो सकेंगे। यहां पर विश्राम के बाद दूसरी पाली में 2 बजे से 6 बजे तक दर्शन होते हैं। पहले प्रथम पाली में 7 बजे से 11 बजे तक दर्शन होते थे। राम मंदिर निर्माण की हलचलों की बीच यहां श्रद्धालुओं की आमद भी बढ़ गई है, जिसके कारण अयोध्या में भक्तों भीड़ देखी जा रही है। पढ़ें:


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2X1c0G0
न चांदी की ईंट, न टाइम कैप्सूल तो सच क्या है? https://ift.tt/2EvnMSF न चांदी की ईंट, न टाइम कैप्सूल तो सच क्या है?
https://ift.tt/2EvnMSF Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

2 दिन में 1 लाख कोरोना मरीज, देश में 15 लाख https://ift.tt/2Dh8Gzb

नई दिल्ली देश में कोविड-19 महामारी के शिकार हुए लोगों की संख्या 15 लाख के पार हो गई है। इस तरह दो दिन बाद ही देश में एक लाख नए कोरोना के सामने आ गए।दुनियाभर में इस महामारी पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, भारत में मंगलवार को 34,235 नए कोरोना केस आए जिसके साथ ही देश में कुल मामले बढ़कर 15 लाख, 16 हजार, 738 हो गए। वेबसाइट के मुताबिक, देश में मंगलवार को 418 कोविड- 19 मरीजों की मौत हुई और महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 33,866 हो गई है। मरीजों से ज्यादा ठीक हुए लोगों की तादाद वर्ल्डोमीटर की मानें तो भारत में अब तक 9 लाख, 71 हजार, 330 कोविड मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 5 लाख, 11 हजार, 542 मरीजों की इलाज चल रहा है। इनमें 8,944 की हालत गंभीर है। वेबसाइट के मुताबिक, अभी भारत में प्रति लाख की आबादी पर कुल 1,098 कोरोना केस हैं जबकि प्रति 10 लाख की आबादी के हिसाब से 25 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। वेबसाइट बताती है कि भारत में अब तक कुल 1 करोड़, 73 लाख, 34 हजार, 885 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। अगर प्रति 10 लाख आबादी के लिहाज से देखें तो यह आंकड़ा 12,553 है। वर्ल्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत ध्यान रहे कि भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की वर्ल्ड लिस्ट में अब भी तीसरे नंबर पर कायम है। अमेरिका 44 लाख, 48 हजार, 504 कोरोना केस के साथ पहले जबकि 24 लाख 46 हजार, 397 केस के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1 लाख 51 हजार, 450 जबकि ब्राजील में 87,737 कोविड- 19 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। हालांकि, मंगलवार को अमेरिका और ब्राजील, दोनों देशों में भारत के मुकाबले कम केस आए हैं। अमेरिका में 15,094 नए केस आए जबकि ब्राजील में सिर्फ 2,917 नए कोविड मरीज ही सामने आए हैं। इसी तरह, दोनों देशों में भारत के मुकाबले मौतों की संख्या भी काफी कम है। अमेरिका में मंगलवार को 375 तो ब्राजील में सिर्फ 58 मरीजों की मौत हुई है। भारत में हर दिन 5 लाख से ज्यादा जांच देश में लगातार दो दिनों से 5 लाख से ज्यादा कोविड-19 सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। देश में अभी 1,310 टेस्टिंग लैब काम कर रहे हैं जिनमें 905 सरकारी जबकि 405 निजी लैब हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर बताया कि देश में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 64.24% पर पहुंच गया है। वहीं, चौबीस घंटे में 35,176 कोविड- 19 मरीज ठीक हुए हैं। जानें राज्यों का हाल आंध्रप्रदेश में संक्रमण के 7,948 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख, 10 हजार, 297 हो गई। अब तक 52,622 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं 56,527 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 58 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,148 हो गई। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,056 नए मामले सामने आए और यहां कुल मामलों की संख्या 1 लाख, 32 हजार, 275 हो गई। देश की राजधानी में महामारी से मरने वाले मरीजों की संख्या 3,881 पर पहुंच गई है। वहीं, केरल में मंगलवार को सबसे ज्यादा 1,167 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल प्रभावितों की संख्या 20,894 हो गई है। मंगलवार को चार और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। संक्रमित मरीजों में 33 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 14 और लोग की मौत होने के साथ ही इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 269 हो गई। वहीं राज्य में अभी तक कुल 43,591 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 6,972 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2.27 लाख से अधिक हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के संक्रमण के कारण 88 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 3,659 हो गई है। मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 29,217 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 10 और लोगों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 830 लोग की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को सेना के तीन जवानों समेत 18 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,289 हो गई है। अधिकारियों ने यहां बताया कि राज्य में अब भी 1,033 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। (भाषा से इनपुट के साथ)


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3hMImwa
2 दिन में 1 लाख कोरोना मरीज, देश में 15 लाख https://ift.tt/2Dh8Gzb 2 दिन में 1 लाख कोरोना मरीज, देश में 15 लाख
https://ift.tt/2Dh8Gzb Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

महाराष्ट्र में फिर BJP-शिवसेना बनाएगी सरकार? https://ift.tt/30U7ytI

मुंबई महाराष्‍ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष के एक बयान से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। मंगलवार को पाटिल गठबंधन से दूर हुए सहयोगी दल शिवसेना की ओर हाथ बढ़ाते दिखे। हालांकि मुख्यमंत्री पद पर उन्होंने पूर्व के रुख को दोहराया और कहा कि बीजेपी यह पद किसी क्षेत्रीय पार्टी के साथ साझा नहीं करेगी। वहीं, राज्‍य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि उनके पास न तो ऐसा कोई प्रस्ताव आया है और न उन्‍होंने शिवसेना को दिया है। गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को ही पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे महाराष्ट्र में अपने बूते पर सरकार बनाने की कोशिश में जुट जाएं। इसके बाद मंगलवार को चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते बीजेपी मुख्यमंत्री का पद किसी क्षेत्रीय पार्टी के साथ साझा नहीं करेगी क्योंकि अगर वह ऐसा करती है तो उसे बिहार और हरियाणा जैसे राज्यों में भी यही फॉर्मूला अपनाना होगा। पाटिल ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा, ‘अगर बीजेपी का केन्द्रीय नेतृत्व प्रदेश के हित में महाराष्‍ट्र ईकाई को शिवसेना के साथ गठबंधन करने को कहता है... मैं एक बात स्पष्ट कर दूं कि यदि दोनों पार्टियां (बीजेपी और शिवसेना) साथ आ भी जाती हैं, तो भी हम भविष्य में साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगे।’ '5 साल तक शिवसेना के साथ उदार रहे' मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी का रुख स्पष्ट करते हुए पाटिल ने कहा, ‘हम पिछले पांच साल शिवसेना के साथ काफी उदार रहे। यहां तक कि 2019 विधानसभा चुनाव के बाद हम पार्टी के साथ और मंत्री पद साझा करने को तैयार थे, लेकिन राष्ट्रीय दल होने के नाते बीजेपी किसी क्षेत्रीय पार्टी के साथ मुख्यमंत्री पद नहीं बांट सकती।’ एक तरह से पार्टी की मजबूरी समझाते हुए पाटिल ने कहा, अगर हम ऐसा करते हैं तो बिहार, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी हमें ऐसा ही करना होगा। गौरतलब है कि इन राज्यों में बीजेपी क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर सत्ता में है। सीएम पद को लेकर टूटा था बीजेपी-शिवसेना का साथ गौरतलब है कि बीजेपी और उसके पुराने सहयोगी शिवसेना ने 2019 का विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों के बीच मतभेद हुआ और शिवसेना ने गठबंधन का साथ छोड़ दिया। उसके बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महा विकास आघाड़ी (एमवीए) का गठन किया और इस सरकार के मुख्यमंत्री शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बने।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/30PGICW
महाराष्ट्र में फिर BJP-शिवसेना बनाएगी सरकार? https://ift.tt/30U7ytI महाराष्ट्र में फिर BJP-शिवसेना बनाएगी सरकार?
https://ift.tt/30U7ytI Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

राफेल की ये तस्वीरें देख कश्मीरी हुए गदगद https://ift.tt/2XliOyr

नई दिल्ली राफेल के पहले बैच ने रविवार को फ्रांस से भारत के लिए उड़ान भरी तो उस समय पैरिस में एयर कोमोडोर हिलाल अहमद राठेर (Air Commodore Hilal Ahmad Rather) भी मौजूद थे। वह फ्रांस में भारत के एयर अताशे हैं। हिलाल के साथ फ्रांस में भारत के राजदूत () और राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ एविएशन के चेयरमैन एरिक ट्रैपियर (Eric Trappier) भी समारोह का हिस्सा थे। एयर कोमोडोर हिलाल अहमद जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के हैं, जिन्होंने जिले के बख्शियाबाद स्थित सैनिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। तस्वीर देख कश्मीरियों का जोश हाई इस बात को लेकर कश्मीरियों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है। ट्विटर पर Anantnag टॉप ट्रेंड में है। कश्मीर के लोग इस बात पर फक्र कर रहे हैं कि राफेल में बैठने वाला पहला व्यक्ति उनके अनंतनाग का निवासी है। कुछ लोग तो हिलाल के जरिए पाकिस्तान को भी चिढ़ा रहे हैं। @Beingsajiddarr के ट्विटर हैंडल ने अक्टूबर 2019 का एक वीडियो शेयर किया जिसमें एयर कोमोडोर हिलाल अहमद राठेर राफेल की शस्त्र पूजा की तैयारियों में जुटे दिख रहे हैं। ट्वीट में कहा गया है, 'प्रिय पाकिस्तान, कृपया इस वीडियो को देखो! एक कश्मीरी एयर कोमोडोर हिलाल अहमद राठेर राजनाथ सिंह की मौजूदगी में आयोजित समारोह में एक सिख ग्रुप कैप्टन आनंद के साथ शस्त्र-पूजा की तैयारी कर रहा है। अब खालिस्तान और कश्मीर पर रोते रहो।' ट्विटर हैंडल @ShowkatQureshi_ ने भी हिलाल को अपना गौरव बताया और कहा कि यह कश्मीर के लिए गौरव का क्षण है। इन्होंने ट्वीट किया, 'राफेल का पहला पायलट विंग कमांडर हिलाल अहमद राठेर कश्मीर के अनंतनाग से हैं। उन्होंने एनडीए (नैशनल डिफेंस अकैडमी) में ऑनर ऑफ सॉर्ड जीता था और अभी वो भारत के सबसे कुशल पायलट में एक हैं।' इसी तरह @Shah1d_hassan ने लिखा, 'यूनिफॉर्म में दिख रहा व्यक्ति भारतीय वायुसेना के एयर कोमोडोर हिलाल अहमद हैं। वो दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं। वास्तव में यह गर्व का क्षण है।' @AsimKhanTweets ने भी एयर कोमोडोर हिलाल अहमद का हवाला देकर पाकिस्तान को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा, 'आपके साथ एक बहुत अच्छी खबर साझा कर रहा हूं जो पाकिस्तान को दहला देने वाला है। राफेल का पहला पायलट दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से हैं। वो अभी फ्रांस में भारत के एयर अताशे हैं और भारत के सबसे कुशल युद्धक विमान के पायलटों में शुमार हैं।' @SabahKashmiri ने भी ट्विटर पर अपनी भावना साझा की है। उन्होंने लिखा, 'फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ और फ्रांस में भारत के एयर अताशे एयर कोमोडोर हिलाल अहमद राठेर राफेल के भारत के लिए उड़ान भरने से पहले कॉकपिट में दिख रहे हैं। हिलाल अनंतनाग जिले के बख्शियाबाद के रहने वाले हैं।' वो लिखती है, 'यह हमारे लिए वाकई गर्व का क्षण है। जय हिंद।' इस तरह #Anantnag पर ट्वीट्स की अंबार लगी है जिनके जरिए कश्मीरी दिल खोलकर खुशी का इजहार कर रहे हैं। हो भी क्यों नहीं, आखिर उनके बीच का एक व्यक्ति भारतीय वायुसेना में इतने बड़े पद पर जो पहुंचा है। वायु सेना मेडल और विशिष्ट सेना मेडल से सम्मानित हैं हिलाल बहरहाल, बता दें कि एयर कोमोडोर हिलाल अहमद राठारे भारतीय वायुसेना में 1988 में बतौर फ्लाइट लेफ्टिनेंट शामिल हुए और अब वो एयर कमोडोर के पद पर पहुंच चुके हैं। उनके पास 3000 घंटे तक मिग-21, मिराज- 2000 और किरन एयरक्राफ्ट उड़ाने का अनुभव है। एयर कोमोडोर हिलाल अहमद राठेर को 2010 में वायु सेना मेडल से नवाजा गया था जब वो विंग कमांडर हुआ करते थे। 2016 में उन्हें विशिष्ट सेना मेडल से भी सम्मानित किया गया है। उस वक्त वो ग्रुप कैप्टन थे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2CLeXDJ
राफेल की ये तस्वीरें देख कश्मीरी हुए गदगद https://ift.tt/2XliOyr राफेल की ये तस्वीरें देख कश्मीरी हुए गदगद
https://ift.tt/2XliOyr Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

J&K: नौशेरा में घुसपैठ नाकाम, एक आतंकी ढेर https://ift.tt/339Qrqi

गोविंद चौहान, जम्मूराजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों ने एक घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। एक आतंकी को मारा गया। बाकी आतंकी वापस भाग गए है। जाते समय मारे गए आतंकी के शव को भी साथ ले गए। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन को जारी रखा गया है। ताकि अगर फिर से आतंकियों की तरफ से प्रयास किया जाए तो उन्हें भी कड़ा जवाब दिया जा सके। जानकारी के अनुसार, नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में सेना के जवानों ने हलचल देखी। जवानों ने देखा कि सीमा पार के समहानी बसगर इलाके से आतंकियों का एक दल इस तरफ आ रहा था। इस दल में पांच आतंकी थे। आतंकियों को देखकर सेना के जवाना अलर्ट हो गए। पूरे इलाके को घेर लिया गया। जब आतंकी इस तरफ आए तो सेना के जवानों ने फायर शुरू कर दिया। जिसके बाद आतंकियों की तरफ से भी फायरिंग की गई। काफी देर तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी रही। इस दौरान एलओसी पर एक धमाका हुआ। एक आतंकी मारा गया। बाकी के आतंकी वापस भाग गए। वह जाते हुए मारे गए आतंकी के शव को भी उठाकर ले गए। बताया गया कि कुल पांच आतंकी थे। जोकि कोई बडा हमला करने के इरादे से इस तरफ आ रहे थे। लेकिन सेना के जवानों ने आतंकियों के प्रयास को नाकाम कर दिया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/304RRAB
J&K: नौशेरा में घुसपैठ नाकाम, एक आतंकी ढेर https://ift.tt/339Qrqi J&K: नौशेरा में घुसपैठ नाकाम, एक आतंकी ढेर
https://ift.tt/339Qrqi Reviewed by Inquisitive & Gallivanter on July 29, 2020 Rating: 5

Gad

Powered by Blogger.